मेरे प्यारे बच्चों, मैं अपनी भावनाओ के द्वारा आप लोगों की प्रतिभा के लिए कुछ शब्द लिख रहीं हूँ । मेरे चार बेटे हैंचारों बेटे प्रखर बुद्धि के धनी हैं । मैं कौशल्या तो नहीं हूँ पर अपने बेटों में राम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघन जैसा रूप और गुण देखती हूँ ।
मेरे बड़े बेटे पवन कुमार हैं , जिनमे श्री राम जैसी मर्यादा है तो कृष्ण जैसी कर्म करने कि क्षमता है और विवेकानंद जैसे विवेकशील पुरुष हैं । पवन ने मुझे बहुत ही सुख दिए हैं । उनके बारे में जितना लिखा जाए उतना कम है । लिखते - लिखते कलम छोटी पड़ जाएगी पर उनकी प्रतिभाओं का मैं उल्लेख नहीं कर पाऊँगी । उन्होंने अपनी छोटी सी उम्र में कई नौकरियों से RESIGN दिया । यथा मिलिटरी CDS , कानपूर खाद फेक्ट्री में मेनेजर पद , आगरा LIC से मेनेजर पद , वकालत , लेखाधिकारी PCS , डिप्टी SP और SDM । वर्तमान में वे IAS हैं ।
लेखाधिकारी के पद को ज्वाइन करने के बाद, जब वे पहली बार छुट्टी पर आये थे, तो मैं सोचती थी कि मेरा बेटा मेरी आँखों के सामने से न हटे। लेकिन इनको कई मित्रों से मिलना था । ये बोले कि माँ मै अभी अपने मित्र से मिलकर आता हूँ । इनको काफी समय लग गया , मेरे अन्दर घबराहट होने लगी । मै सोचने लगी कि इनको इतनी देर कैसे लगी । इतने में ही पवन वापस आ गए और बोले माँ मै आ गया । मै गुस्से में बोली कि मै तुमसे नहीं बोलती । पवन ने मुझे पकड़कर अपने पास बिठा लिया और बोले ये बताओ आज कौन सा दिन है , मैंने कहा इतवार । पवन बोले नो माँ ! आज सनडे है । मै बोली इसमें क्या अंतर है ? माँ सन माने क्या होता है ? मै बोली पुत्र होता है । फिर क्या था पवन हंस पड़े और बोले आज तुम्हारे बेटे का ही तो दिन है । आज भी जब इस बात को याद करती हूँ तो लगता है कि मुझे किसी ने गुदगुदा दिया हो ।
एक बार मैं उनके पास गयी थी , अचानक मेरे दांत में दर्द होने लगा । चार बजे जब पवन ऑफिस से आये तो बहू बोलीं कि माँ को जल्दी डॉक्टर के पास ले जाइये और ये मुझे लेकर डॉक्टर के पास पहुंचे । इतने में इनके पास फ़ोनआया कि - "सर मीटिंग शुरू हो चुकी है, आप कितनी देर में पहुँच रहे हैं ?" मैं बोली बेटा तुम मीटिंग छोडके मुझे क्यों दिखाने आये ? ये तपाक से बोले माँ, ये मीटिंगे तो जब तक मैं नौकरी करूँगा चलती रहेंगी पर तुम्हारे दर्द से बड़ी कोई मीटिंग न होगी । वो शब्द मेरी आत्मा को छू गए । और मेरी आँखों से खुशी के मोती टपक गए । मेरी आत्मा से ये ही आवाज निकली कि बेटे तेरी ऊचाईयों के लिए आसमां भी छोटा पड़ जायेगा ।
अभी चार साल पहले मैं जीने से गिर गयी, मेरे पैर में फ्रेक्चर हो गया । मेरे बचने के चांस कम थे । जैसे ही इन्हें खबर मिली ये मेरे पास आ गए । डॉक्टर ने ओपरेशन बता दिया । मुझे तो होश ही नहीं था, और किसी का भी खून मैच नहीं कर रहा था । पवन ने तीन बोतल खून दिया । जब मुझे होश आया तो मैंने कहा कि मुझे मर जाने देते, तुमने इतना खून क्यों निकलवाया । मेरे पवन मुस्कुरा कर बोले माँ इस शरीर में सारा खून तो तुम्हारा ही है, मैंने थोडा सा दे दिया तो क्या हुआ ? उनके इन शब्दों के लिए मेरे सारे आशीर्वाद मुझे छोटे लग रहे थे । मै रुंधे हुए गले से इतना ही कह पाई कि बेटा तुमने मेरे दूध का क़र्ज़ अदा कर दिया ।
पिछली साल मंसूरी अकेडमी में सभी चयनित IAS के आखरी प्रोग्राम्स हुए तो, पवन मुझे मंसूरी ले गए । सभी के अभिभावक आये हुए थे । जब हमारे पवन को गोल्ड मेडल और प्रमाण पत्र मिला तो उन्होंने वो गोल्ड मेडल मेरे गले में डाल दिया और वहीँ मेरे पैर छुए और कहा कि माँ ये सब तुम्हारे ही आशीर्वाद का फल है । मुझे उस वक़्त जो सुख हुआ । उसे मैं शब्दों में बयान नहीं कर सकती केवल दुआएं दे सकती हूँ कि मेरे बच्चे तुम सदैव अच्छे काम करते रहो , उंचाइयां तुम्हारे कदम चूमें ।
मेरा आशीर्वाद सदैव तुम्हारे साथ है
यशस्वी भवः .................
तुम्हारी माँ शीला देवी
-
Tuesday, June 22, 2010
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
7 comments:
आंटी को प्रणाम ! पावन भाई को बहुत बहुत शुभकामनाएं !
अंततः माता श्री की भी लेखनी चल ही गयी ... सुन्दर एवं सटीक वर्णन ! आपकी संतानों पर यह दायित्व है कि वे आपके कष्टों ,त्याग और बलिदान का मोल चुकाएं ... यद्यपि माँ के एहसानों और दूध का क़र्ज़ कोई नहीं चुका सकता ... पर उन्हें हमसे दुःख और निराशा न हो ..इतना धर्म तो निभाना ही होगा .. अन्यथा हम मनुष्यता के लिए भारी शर्मिंदगी का कारण बन जायेंगे ... और इतिहास .. आने वाली नस्लें हम पर हसेंगी
ekdam stik likha.
कितना सुन्दर लिखा है ................
यथा बड़े भाई की कोई भी बराबरी नहीं कर सकता है ........
वो महान हैं .......जोरदार हैं............गजब हैं ...........अतुलनीय हैं.............
वो हमारे बड़े भाई हैं ये हमारे लिए किसी हीरे .....मोती....... प्लेटीनम.........
कांसा........जस्ता.......से कम नहीं ............
माँ तुमने भी क्या खूब लिखा .................
जिजी
वहुत ही सुन्दर लिखा आपने सरे पॉइंट इतने सटीक है की सभी पर
आंसू निकल पड़े दिल भर आया |
मन और आत्मा दोनों ही तृप्त हो गए बड़े भैया के बारे में क्या कहूँ
वे तो मेरे आराध्य है में उनमे कृष्ण को देखता हूँ |
वे अवतारी पुरुष है.............. और धन्य है आप ये सौभग्य आपको प्राप्त हुआ है
भैया और आप को सत सत नमन .................
आंटी जी मै तो आपके पास कितने समय से हूँ ........
मै जानती हूँ की आप बहुत अच्छा लिखती हो ;;;;;;;
बड़े भाई के लिए ये पोस्ट शानदार है /////////////
आप दोनों ही मेरे लिए आदर्श हैं..............
"माँ की इनायतें रहीं ता उम्र इस कदर,
मैं तीरगी से जब भी डरा नूर हो गया.....!!"
और
" कभी दर्जी कभी आया कभी हाकिम बनी है माँ,
नहीं है उज्र उसको कोई भी किरदार जीने में !!"
ये दोनों शेर मेरी ग़ज़ल के कत'ए हैं....बस एक बहाव आया और एक झटके में ये शेर लिख गए....अब लगता है कि यह शेर ऐसे ही नहीं लिख गए......!
मम्मी का साया बचपन से महसूस किया है मैंने...आज भी उतनी ही शिद्दत से महसूस करता हूँ....! मेरे लिए आदर्श हैं वे....न्योछावर यह जान है उनके लिए.....!
बहुत रिश्ते ऐसे भी होते जो अलफ़ाज़ पीछे छोड़ देते हैं.....मेरा और मम्मी का रिश्ता भी कमोबेश वैसा ही है.....!
जावेद साहब का शेर बरबस ही ध्यान आ गया....
"मुझको यकीं है जो कहती थीं सच ही अम्मी कहती थीं
वो मेरे बचपन के दिन थे चाँद में परियां रहती थीं "
*****पकु
Post a Comment