Total Pageviews

Tuesday, March 22, 2011

PAY BACK TO SOCIETY


A LETTER TO LOVING ..SHAMMI
प्रिय शम्मी ...

....आशा है कि तुम स्वस्थ और प्रसन्न होगे ... इस होली पर तुम्हारे और हमारी नई डार्लिंग डॉल "लकी" के साथ समय गुजारना बेहद अच्छा लगा .. मुझे सबसे ज्यादा ख़ुशी इस बात से हुई कि अब तुम काफी समय बाद मौलिक शम्मी के रूप में वापस दिखे ..तुम से हमारी काफी खुशियाँ और आशाएं जुडी हैं ... इसलिए भी क्योंकि तुम सबसे छोटे और हम सभी के अति प्रिय हो ... और शायद इसलिए भी ...क्योंकि तुम संभवतः हमारी मौजूदा पीढी के आखिरी सबसे बड़े होनहार हो !

.. बीते दिनों ... दिन शायद उतने अच्छे न थे ...कई मोड़ों पर तुम्हारा कड़ा इम्तिहान नियति ने लिया .. पर जीत अंततः सदैव निर्दोष और निर्विकार लोगों के हाथ लगी है !

.. भौतिक सफलताएं इस संसार और कर्मक्षेत्र के लिए अपरिहार्य हैं ... पर तुम मुझे इस पृथ्वी पर सबसे अधिक प्रिय हो ... तो मात्र इसलिए क्योंकि मैंने इस पृथ्वी पर तुमसे अधिक प्रिय .. साफ़ ..और नेक -दिल ...परोपकारी ...सच्चाई पसंद.... निर्दोष और पापरहित बच्चा कभी कोई नहीं देखा .. तुम प्राय: सहज मानवीय गलतियां करते हो और समय आने पर उन गलतियों को स्वीकारने में हिचकते नहीं .. यह इतना ताकतवर गुण है जो एक इंसान को जीते जी असाधारण बना देता है !

....हारना कोई बड़ी बात नहीं होती .. बुरा वक्त ही भविष्य में हमारा सबसे अच्छा गुरु और मित्र सिद्ध होता है ..ईश्वर करे तुम और सफलताएं प्राप्त करो और समाज के लिए एक मिसाल बन जाओ ... पर मुझे इस सबसे भी ज्यादा ख़ुशी तभी होगी ....जब मैं यह यकीन कर पाऊंगा कि तुमने एक प्रसन्न ,आत्म पुरुषार्थ संपन्न ,गौरव शाली ,परोपकारी, त्यागपरक जीवन चुन लिया है !

...मैं तुम्हे उन साधारण... तुच्छ ...अधिसंख्य अधिकारीयों की फ़ौज का हिस्सा बनते कदापि नहीं देखना चाहता जिनके लिए जीवन का अर्थ मात्र कमाना ,तफरीह करना, औरतों की नाजायज़ ख्वाहिशें पूरी करना है.... यह वो लोग हैं जिन्होंने अपनी जड़ों को भुला दिया... और समाज को कुछ भी वापस नहीं किया ! ऐसे ही लोगों को बाबा साहेब आंबेडकर ने कलंक और मान्यवर कांशीराम ने ढोंगी करार दिया था ! ऐसे ही ढोंगी अफसर केवल अपने ही घर ,समाज और परिवार को लूटते हैं.... और अपने ही कमजोर भाइयों का शोषण करते हैं ! ''सिंह सदन'' ऐसी घटिया सोच का बहिष्कार करता है !

.... सिंह सदन ऊँचे आदर्शों वाली विरासत की थाती को आगे ले जाने के लिए संकल्पबद्ध है ... भैया के नेतृत्व में मैं, जोनी और तुम्हे इस संकल्प को आगे बढ़ाना है ...आमीन ... !

*****PANKAJ K. SINGH

Thursday, March 10, 2011

WORLD CUP 2K11 CONTEST


Dear members of SINGH SADAN ,

.......I hope all of you will be enjoying a brand new success script written by dear SHAMMI. Apart from this glory ... let me permit to take you in a new field ... ICC CRICKET WORLD CUP 2011.

...World knows better that SINGH SADAN is a CRICKET CRAZY FAMILY. SINGH SADAN has a lot of great cricketers itself. Now it's Time for your predictions for ICC CRICKET WORLD CUP 2011's quarter finals , semi finals & Grand finale... just pick your choices ... and if your choices come true you will get great prizes ... so rush your entries within next 24 hours... good luck & love.

TAKE A LOOK AT MY CHOICES HERE...

QUARTER FINALS...

1. AUSTRALIA vs WEST INDIES
2. SRI LANKA vs ENGLAND
3. NEW ZEALAND vs INDIA
4. PAKISTAN vs SOUTH AFRICA

SEMI FINALS ...

1. AUSTRALIA vs SRI LANKA
2. INDIA vs SOUTH AFRICA

FINAL...

SRI LANKA vs SOUTH AFRICA

WINNER... SRI LANKA

***** PANKAJ K. SINGH

Tuesday, March 1, 2011

we are proud of you ...BHAIYA


MEMORABLE MOMENTS FOR SINGH SADAN

''सिंह सदन'' के लिए कई बेहतरीन ख़बरें एक के बाद एक आ रही हैं ...यह परमेश्वर की असीम कृपा ही है कि स्वयं माननीया मुख्यमंत्री जी ने ''बदायूं निरीक्षण'' के दौरान भैया के कार्यों की सराहना की ! बदायूं में अपने मात्र चार माह के कार्यकाल में उन्होंने दिन - रात मेहनत कर अपने दायित्वों को भरपूर ढंग से अंजाम दिया है! निश्चय ही वे बधाई के पात्र हैं !!

***** PANKAJ K. SINGH

SINGH SADAN ...ROCKS AGAIN



WELL DONE ...SHAMMI

''सिंह सदन'' के खाते में एक और बड़ी उपलब्धि जुड़ गयी है... हमारे प्यारे शम्मी ने पी. सी. एस. 2009 परीक्षाओं में टॉप करते हुए का DEPUTY S.P. पद हासिल किया है ! उनकी सफलता पर ''सिंह सदन'' के सभी सम्बंधित केन्द्रों पर जश्न का माहौल है ! आज इस अवसर पर मैनपुरी.. मेदेपुर.. नॉएडा.. बदायूं ..आगरा से बड़े पैमाने पर हर्शोल्लाश की ख़बरें आ रही हैं... तो मस्ती में मस्त रहो ... सिंह सदन !!

***** PANKAJ K. SINGH

ख़ुशी मिली इतनी की मन में समाये .........|

जी हाँ प्रिय श्याम कान्त सिंह के डिप्टी एसपी बन ने से पुरे सिंह सदन में ख़ुशी की लहर दौड़ गयी है
हर एक शख्श अपने अपने ढंगसे खुशयां जाहिर कर रहा है कल जब pcs का रिजल्ट आया तो पूरा सिंह सदन नाचउठा
सारा शहर झूम उठा मैनपुरी से लेकर कानपूर -मेदेपुर बदायूं और गाज़ियाबाद तक खुशियों का इजहार दिलों जानसे किया गया प्रिय श्यामू का फोन जब मेरे पास आया और उसने बताया की में डिप्टी एसपी बन गया हूँ तो में ख़ुशीके मारे बधाई तक नहीं दे पा रहा था मेरी ख़ुशी का कोई ठिकाना नहीं था एसा लग रहा था मानों में डिप्टी एसपी बनगया हूँ अपने अप को इतना गौरवान्वित महसूस कर रहा था इस ख़ुशी के लिए पूरा सिंह सदन जाने कब से ऑंखेंलगाये बैठा था आज जब ये ख़ुशी मिली तो सभी नाच उठे रात ११बजे तक फोन पर बधाइयों
का सिलसिला जरी रहा और मेने श्यामू मन में वो ख़ुशी देखी जो जाने कहाँ खो सी गयी थी प्रिय शामू तुम यूँ हीमुस्कराते रहो दुनियां की हर बड़ी से बड़ी
ख़ुशी तुम्हें मिले मै परम पिता को धन्यवाद देता हूँ जिसने तुम्हारे जैसा भाई हमें दिया है हम सभी श्यामू तुम्हारेआभारी है जो हम सभी को तुमने इतनी बड़ी
ख़ुशी दी तुम्हारे बड़े मामा तो इस ख़ुशी को पचा नहीं पारहे है
अब तो बस इंतजार है उस दिन का जब तुम्हे बर्दी में देखूंगा वर्षों तक जिस भाई के शत हसी ठिटोली करते आयेउसे डिप्टी एसपी की वर्दी में देखने का आनंद मन ही
समझ सकता है उसे शब्दों से बयां नहीं किया जा सकता
"किस्मत के दरवाजे खोले
राहों के सब पत्थर तोड़े
मेहनत भी तुम से डरने लगी
तब खुशियों के घोड़े दौड़े "
प्रिय भाई तुमने वाकई मेहनत के रिकॉर्ड तोड़ दिए तब कहीं जाकर मंजिल मिली है लेकिन इसे मंजिल समझ कररुक जाना ये मंजिल नहीं है ये महज
एक सीढ़ी है मंजिल तो तुम्हारी "लाल बहादुर शस्त्री एकादमी मसूरी है " जो पूरे सिंह सदन का सपना है
परम पूज्य बड़े भइया का आशीर्वाद लेकर जुट जाओ मंजिल तुम्हारे क़दमों में होगी
"है मेरा आशीर्वाद तुम्हे तुम इतने ऊँचे जाओ
जब देंखें सूरज चाँद तुम्हे तो वो शर्मिंदा हो जाएँ "
प्रिय भाई तुम्हे करोड़ों बधाइयाँ...........................!