
पहेली 3 का उत्तर देने वाले सभी विजेताओं को बधाई.......चूँकि सभी के उत्तर सही थे तो संकेतों का मतलब स्पष्ट करने का कोई अर्थ अब नहीं रह जाता...........पहला उत्तर आया पुष्पेन्द्र का जो सही था....महज 13 मिनट के अंतराल पर दूसरा उत्तर आया पंकज सिंह का .......उसके बाद तो श्यामू, चिंटू,संदीप, टिंकू और रमन के उत्तर आये ......! विजेता के रूप में पुष्पेन्द्र और पंकज को बधाई......! रमन ने पहली बार भाग लिया तो उनके लिए तालियाँ........! अब अगली बार से पहेली का स्वरुप थोडा बदलाव लिए होगा.....तो इन्तिज़ार कीजिये अगली पहेली का.
No comments:
Post a Comment