Total Pageviews

Wednesday, June 30, 2010

आप जैसा कोई नहीं .......

सिंह सदन परिवार और इस परिवार से जुड़े सभी सदस्यों को मेरा प्रणाम । सिंह सदन कि हौसलाअफजाई को में धन्यवाद देता हूँ । में जैसे ही मैनपुरी आया मुझे पता चला की हमारे बड़े भैया की तबियत ख़राब है उनके स्वस्थ होने की कामना में जितने हाथ उठ रहे थे , मेरे आने से उनमे दो हाथों की और वृद्धि हो हो गयी । भैया शीघ्र स्वस्थ हो जाएँ यही हम दुआ करते हैं ........


ब्लॉग पर सभी को मौका दिया जा रहा है इसलिए मैं भी 'सिंह सदन प्रोडक्शन' के हेड के बारे में विशेष वर्णन करना चाहता हूँ ..............

मैं जानता हूँ कि मैं इस योग्य नहीं हूँ कि श्यामू भैया को शब्दों में उकेर सकूँ । पर ये संभव ही नहीं कि इस ब्लॉग पर मैं उपस्थित रहूँ और उनके विषय में जिक्र ना करूँ । मेरी नज़र में श्यामू भैया एक आदर्श व्यक्ति हैं जो गलतियों और कमियों से कोसों दूर हैं , सदगुणों का भण्डार हैं । वो एक प्रभावशाली व्यक्तित्व हैं । वे सच्चे इंसान हैं । झूठ और बेईमानी से उनका कोई नाता नहीं है । लोगो को परखने की उनमें अचूक क्षमता हैं । दुनियादारी की समझ उन्हें और प्रभावित बनाती हैं । वो अनोखें हैं ..... अद्भुत हैं ............

मैं और मेरी पूरी टीम सौभाग्यशाली है कि हमें उनके साथ काम करने का मौका मिलता है ........ उनसे सीखने का मौका मिलता है । हम बात कर रहे हैं 'सिंह सदन प्रोडक्शन ' के कलाकारों की .............


मेरी समझ में कुछ नहीं आ रहा है कि मैं भैया के गुणों का कैसे बखान करूँ । मेरी नज़र जिस क्षेत्र पर पड़ती है श्यामू भैया उस क्षेत्र के बादशाह नज़र आते हैं । जब भी वह किसी चित्रकार के सामने होते हैं, अपनी अद्भुत चित्रकारी से अपना शिष्य बना लेते हैं ।


अध्ययन में तो वो अव्वल हैं ही शायद ही ऐसा कोई क्षेत्र हो भैया जिसकी जानकारी न रखते हों ।मैनपुरी के सारे ग्राउंड्स उनके लगाए हुए छक्कों के आज भी गवाह हैं । उनकी बौलिंग स्पीड का सामना कोई बल्लेबाज नहीं कर पाया और उनकी एक्टिंग का तो कोई जवाब ही नहीं है । जब वह एक्टिंग करते हैं सब उन्हें देखते रह जाते हैं । 'साईं बाबा' , 'विक्रम वेताल और काला जादूगर', 'मिशन यति' हाल में आई सिंह सदन प्रोडक्शन किफिल्म '
माओ' में वे अपनी एक्टिंग के जलवे बिखेर चुके हैंउनके बारे में और क्या लिखूं शब्द कम पड़ रहे हैं पर लेखनी को यहीं विराम देना होगा

अगले लेख में फिर कुछ नया लिखने कि कोशिश करूँगा ...............


जोनी {लैला }

''सिंह सदन बुलेटिन''




माह : जून 2010

1. ''सिंह सदन'' के लिए जून का बेहद गर्म माह भी खासा गहमा - गहमी भरा रहा ! ''होम ब्लॉग'' की सक्रियता ने पुराने सभी रिकार्ड ध्वस्त कर डाले ! एक ही माह में ''गोल्डन जुबली'' .... यानि एक ही माह में ५० पोस्ट ....और इस तरह जून माह इतिहास के सुनहरे पन्नों में दर्ज हो गया है !

....इस शानदार कामयाबी के लिए मैं सभी सुधी लेखकों .... माता श्री.... भैया.... अंजू भाभी ....हृदेश सिंह ''जोनी'' ... पुष्पेन्द्र सिंह ''पिंटू'' ... प्रिया ... अमित ''चिंटू'' ... संदीप ... नेहा सिंह ''बिटिया'' को बहुत बहुत मुबारक बाद देता हूँ !

2. ...इस माह ब्लॉग की खूबसूरती में हुए भारी इजाफे के असल ज़िम्मेदार दो शख्स रहे हैं - 1. श्याम कान्त और 2. बिट्टू ! इन दोनों के शानदार प्रदर्शन से होम ब्लॉग पर एतिहासिक विविधता और सक्रियता दिखाई पड़ रही है ! श्यामू और बिट्टू विशेष बधाई के पात्र हैं !

3. ''सिंह सदन - २'' में माह का दूसरा वीकेंड बहुत शानदार रहा... जिसकी रिपोर्ट्स आप तक पहले ही पहुंचाई जा चुकी हैं ! यहाँ ''स्टेयरिंग कमेटी'' की मीटिंग भी हुयी ... और अक्षत का ''बर्थ डे'' भी मना !

4. भैया तीसरे सप्ताह में मसूरी चले गए .... जहां से उनके स्वास्थ्य में कतिपय समस्याओं से सम्बंधित निराशाजनक समाचार प्राप्त हुए हैं ! उनके स्वास्थ्य लाभ के लिए ''सिंह सदन'' में लगातार... दुआओं और प्रार्थनाओं का दौर जारी है ! उनकी खिदमत के लिए रमन सिंह सपत्निक रवाना किये गए !

5. हैरतंगेज़ प्रदर्शन करते हुए सुमन भाभी ने रिकार्ड अंकों के साथ इंटर की परीक्षा उत्तीर्ण की ! उनके करिश्माई प्रदर्शन ने सभी को अवाक् कर डाला ! उन्होंने कब पढ़ाई की... और कैसे चुपचाप रिकार्ड तोड़ अंक बटोरे... यह अभी तक रहस्य बना हुआ है ! यहाँ तक कि उनके कोच श्री प्रमोद रत्न भी उनसे इतने अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद नहीं कर रहे थे ! खैर गुरु गुड़ ...तो चेला शक्कर !

6. ''सिंह सदन'' के लिए कई और नतीजे अभी प्रतीक्षित हैं ! श्यामू... प्रिया... और बिटिया की किस्मत का फैसला होना अभी बाकी है ! अगले माह आने वाले इन तमाम परिणामों का ''सिंह सदन'' को बेसब्री से इंतज़ार है !

7. ''सिंह सदन प्रोडक्सन्स'' की नई फिल्म ''मिशन यति'' ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी ! ''सिंह सदन हेडक्वार्टर'' और ''सिंह सदन-२'' में एक साथ रिलीज की गयी यह फिल्म जबरदस्त हिट साबित हुयी ! प्रोडयूसर- डायरेक्टर- एक्टर... श्याम कान्त ने दर्शकों से मिली सराहना पर संतोष ज़ाहिर किया है ! उल्लेखनीय है कि ''सिंह सदन प्रोडक्सन्स'' की यह लगातार तीसरी हिट फिल्म है !

एक रास्ता है ज़िन्दगी .... जो थम गए तो कुछ नहीं

8. ''सिंह सदन होम ब्लॉग'' शतक के बेहद करीब पहुँच गया है ! उम्मीद है कि जुलाई के पहले सप्ताह में ही ''सेंचुरी पोस्ट'' प्रकाशित हो जाएगी ! इस गौरवशाली उपलब्धि के लिए सभी सिंह सदन प्रियजनों को हार्दिक शुभकामनाएं ! ''सेंचुरी सेलेब्रेसन'' कार्यक्रमों की रूपरेखा ''स्टेयरिंग कमेटी'' जल्द ही तय करेगी !

माह की ''सिंह सदन शख्सियत'' एवं ''सिंह सदन रत्न''

9. ... इस माह की बेजोड़ शख्सियत रहे हैं.... श्याम कान्त ! पूरे महीने वे सुर्ख़ियों में रहे ! जिस काम में हम महीनों से लगे थे.... यानि ब्लॉग पर नए लेखकों की उपस्तिथि ....उसे अंजाम तक पहुँचाया श्याम कान्त ने ! एक सप्ताह में उन्होंने माता श्री ...प्रिया... बिटिया... बिट्टू... चिंटू ...टिंकू.. संदीप... और दिलीप जैसे ''आठ लेखक'' ब्लॉग को दिए ! यही नहीं बिट्टू के साथ मिलकर उन्होंने ब्लॉग की खूबसूरती और उसके कलेवर में भी चार- चाँद लगा दिए ! पहेली को नया रंग- रूप दिया ... और फिर अपनी जबरदस्त हिट ''फिल्म मिशन यति'' से तो उन्होंने इतिहास रच दिया ! कोई शक नहीं कि आने वाला वक़्त श्याम कान्त का ही है ! उन्हें जून २०१० माह के लिए ''सिंह सदन रत्न'' घोषित किया जाता है !

10. ''सिंह सदन स्टेयरिंग कमेटी'' ने जून माह में शानदार प्रदर्शन करने वाले... श्याम कान्त को होम ब्लॉग का ''क्रिएटिव हेड'' ... और बिट्टू को ''टेक्नीकल हेड'' मुक़र्रर किया है ! उन्हें अपने नए पदों को तत्काल ज्वाइन करने का हुक्म दिया गया है !
(छपते - छपते :- दोनों नव नियुक्त अधिकारिओं ...श्री श्याम कान्त और श्री रोहित 'बिट्टू' ने अपना पद भार ग्रहण कर लिया है )

* * * * * PANKAJ K. SINGH

Tuesday, June 29, 2010

एक ताज़ा ग़ज़ल मसूरी से ......!

एक ग़ज़ल पेश कर रही हूँ मुलाहिजा फरमाएं ओर अपनी टिप्पणियों से नवाजें !

हवाओं का दरख्तों से मुसलसल राब्ता है,
कि उसकी याद का खुश्बू से जैसे वास्ता है !!

हसीं मंज़र है वो नज़रों में उसको कैद कर लो,
इन्ही लम्हों से सदियों का निकलता रास्ता है !!

तेरी चाहत के दरिया में उतर कर सोचते हैं,
कि इसके बाद भी जीने का कोई रास्ता है !!

हरे पत्तों पे ठहरी बारिशों कि चाँद बूँदें,
इन्ही आँखों से उन अश्कों का गहरा रास्ता है !!

किसी भी हाल में 'गेसू' कभी तन्हा कहाँ है,
कि गोया साथ उसके चल रहा एक रास्ता है !!


*****अंजू

''माता श्री'' की कलम से ....


मंझले सुपुत्र....

बड़े बेटे पर लिखी गयी पोस्ट के उपरान्त यह मेरी दूसरी पोस्ट है इस बार भी मैं अपने बच्चों के ऊपर पोस्ट लिख रही हूँ चूँकि पिछली पोस्ट में मैंने बताया था कि मेरे चार पुत्र हैं इसी क्रम में यह पोस्ट मेरे दूसरे बेटे पंकज के ऊपर है

पंकज... पवन से छोटे हैं... ओर इस समय वे ''सेल्स टेक्स कमिश्नर'' के पद पर कार्य रत हैं उनकी कुछ विशेषताओं को मैं यहाँ बताना चाहूंगी

वे अपने नाम की तरह पुष्पित एवं पल्लवित हैं वे ऊँची कद काठी के हैं । वे शांति प्रिय हैं वे आध्यात्म से जुड़े हैं उन्हें मीठे भोजन बहुत पसंद हैं उनको सफाई और घर का सामान यथा स्थान लगाना पसंद है समय का अभाव होने पर भी वे ज्यादा से ज्यादा वक़्त मुझे देते हैं और विहार व्यक्त करते हैं उनके यहाँ मुझे बहुत शांति मिलती है वो भीष्म पितामाह जैसे दृढ़ प्रतिज्ञ हैं, जो मन में ठान लें, कर दिखाते हैं जब वो मुझे ''माते'' कहकर पुकारते हैं... तो मैं अपने आपको धन्य समझती हूँ इश्वर में उनकी आस्था को देखकर मुझे एक चौपाई याद आती हैं जो माँ सुमित्रा ने लक्ष्मण के लिए कही थी .......

पुत्रवती युवती जग सोई
रघुपति भगत जासु सुत होई ।।


ऐसे बच्चों का होना वास्तव में गर्व की बात है पर मै इसको प्रभू की कृपा समझती हूँ उनकी कृपा के बिना कुछ भी संभव नहीं है निसंदेह पंकज बहुत भावुक किस्म के हैं वे बाहर से नारियल की तरह कठोर लगते हैं जबकि वे अन्दर से बेहद नरम हैं वे घर के सभी सदस्यों को बेहद प्यार करते हैं बड़े भाई को पिता के समान सम्मान देते हैं, तो भाभी को माँ का दर्ज़ा देते हैं



पंकज अच्छे क्रिकेटर भी हैं
। वे मैनपुरी Stadium में चयनित होकर अंडर-18 में आगरा तक खेल चुके हैं । वे दैनिक जागरण मैनपुरी में जबरदस्त पत्रकार की हैसियत से । वे इतने प्रतिभाशाली थे, कि ग्रेजुएशन के बाद उनका चयन Mass Communication (Delhi ) में हुआ ।इस क्रम DD -1 के संवाददाता के पद पर चयनित हुए तत्पश्चात । BBC London आकाशवाणी में चयनित हुए । उसी समय उनका चयन सचिवालय में हो गया । और फिर एक साल बाद PCS परीक्षा में सफल होकर व्यापार कर अधिकारी के पद पर नियुक्त हुए


पंकज, मैं तुम्हारी उन्नति के लिए इश्वर से दुआ करती हूँ
। तुम्हारा हर कदम उन्नति के पथ पर हो । मेरे प्यारे बेटे पंकज मेरा आशीर्वाद और भगवान् की कृपा सदैव तुम्हारे साथ रहे


तुम्हारी माँ शीला देवी