Total Pageviews

Friday, December 31, 2010

नए साल का पहला जाम....आपके नाम !!!


वर्ष 2010 बीत गया........... 2010 को अलविदा कहते वक्त अचानक पूरा बरस आंखों के सामने तैरता दिखाई पड़ रहा है। ‘सिंह-सदन‘ के लिए ये साल कई मायनों में महत्वपूर्ण रहा। ब्लॉग पर ‘सिंह-सदन‘ पर धमाकेदार पर्दार्पण, मैनपुरी नुमाइश में जोनी के संयोजकत्व में आयोजित युवा महोत्सव, पंकज की उपायुक्त के पद पर प्रोन्नति, घर में ‘जानशीं ‘ का आगमन, अक्षत को चोट लगना , आदरणीय अम्मा की आंख का सफल आपरेशन, अक्षत का जन्मदिन समारोह, 'सिंह-सदन' टीम का कुशीनगर गोरखपुर भ्रमण, युवा ब्रिग्रेड का ककोड़ा मेला भ्रमण, सिंह-सदर एक्सटेंशन में आण्टी की तबियत खराब होना, सिंह सदन प्रोडक्शन की कुछ फिल्मों का प्रदर्शन के लिए तैयार होना इस वर्ष की महत्वपूर्ण घटनाएं रहीं......... बहरहाल आईए डालते हैं वर्ष 2010 की महत्वपूर्ण घटनाओं पर..........!


सबसे पहले अम्मा की बात.......! 80 से ज्यादा बसंत देख चुकीं ‘अम्मा‘ के लिए उनकी आंखे अब परेशानी का सबब बन चुकी हैं। उनकी दायीं आंख एक मुद्दत से बगैर रोशनी के बेमतलब सी हो गई थी, दिसंबर माह में उनका सफल आपरेशन हुआ और अब वे अपनी आंख से पूर्णतया देख-महसूस कर पा रही हैं.

इस आपरेशन का क्रेडिट अंजू को जाता है जिन्होने एक ‘नर्स‘ की तरह पिचले दिनों अम्मा की देखभाल की। दिन में 16 बार अलग अलग ड्रोप्स आंखों में नियमित अन्तराल पर डालने और समय से दवा खिलाने के लिए वे बधाई की पात्र हैं, उनके सहयोग के लिए अम्मा की सेवा में लगे डॉ0 उमा भी बधाई के पात्र हैं.


यह साल ‘सिंह-सदन‘ के लिए आयोजनों का वर्ष रहा। फरवरी माह में मैनपुरी नुमाइश में जोनी के संयोजकत्व में ‘युवा महोत्सव‘ ने धूम मचाई. मैनपुरी में इस ‘टैलेण्ट शो ‘ ने युवा प्रतिभाओं को एक नया रास्ता दिया. इस शो में मुंबई-दिल्ली-लखनऊ के प्रतिष्ठित युवा कलाकारों और स्थानीय कलाकारों ने रंगारंग कार्यक्रम पेश कर समां बांध दिया. दूसरा बड़ा आयोजन हृदेश की नयनाभिराम शादी रही. यह शादी ‘ग्रांड-शो‘ सिद्ध हुई. दो हजार बारातियों वाली इस बारात में मैनपुरी के लगभग समस्त प्रतिष्ठित लोग शामिल रहे. जोनी की शादी के अलावा रंजीत की शादी भी ‘सिंह-सदन‘ के खाते में जुड़ी. पंजाबी लुक वाले ‘रंजीत‘ की शादी भी धूम-धाम से हुई. जोनी और रंजीत की शादियों के कारण ‘सिंह-सदन‘ में ढोल और तासों का दौर चलता रहा.


पंकज के लिए भी ये साल उपलब्धियों वाला रहा. अब वे सहा.आयुक्त से उपायुक्त बन गए हैं. गाजीपुर से नोएडा पहुँचाने की उनकी उपलब्धि पर ‘सिंह-सदन‘ का सलाम.पंकज के लखनऊ स्थित आवास पर 'अक्षत' (अपने पिंटू के सुपुत्र....) का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया. इस आयोजन में ‘सिंह-सदन‘ कोर कमेटी की बैठक भी हुई जिसमें कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. इस बैठक में मम्मी, अंजू, प्रिया, बिटिया, पंकज, जोनी, श्यामू, पिंटू, डा0 उमा आदि उपस्थित रहे। पंकज ने इस आयोजन को स्मरणीय बनाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी, बेहतरीन आयोजन के लिए पंकज को फुल मार्क्स.

सिंह सदन के सदस्यों के स्वास्थय के लिहाज से यह बरस औसत रहा. यद्यपि अक्षत को चोट लगना इस साल की बड़ी घटना थी किन्तु इस चोट को जल्दी ही रिकवर कर लिया गया. सिंह सदन एक्सटेंशन में ‘आण्टी‘ का आपरेशन और दिसंबर के अंतिम दिनों में उनका स्वास्थय गड़बडाने की खबर कष्टकारी रही. ईश्वर से कामना है कि वे जल्दी स्वस्थ हों........!

‘सिंह-सदन‘ टीम ने इस बार गोरखपुर- कुशी नगर- ककोडा मेले का भ्रमण किया। गोरखपुर के वाटर फाउन्टेन के बाद महात्मा बुद्ध की परिनिर्वाण स्थली कुशीनगर की यादगार यात्राएं रहीं. बद्युन के ऐतिहासिक ककोडा मेले में ‘युवा बिग्रेड‘ की धमा चैकड़ी आनन्ददायक रही. गंगा जी के किनारे शामियाने में बिताई गईं वे चन्द रातें यादों में हमेशा -हमेशा के लिए कैद हो गई. इन यात्राओं में चिन्टू, मयंक, प्रमोद रत्न, पंकज, जोनी, अंजू, प्रिया, ईशिका का-लीची, संदीप, श्यामू आदि शामिल रहे.


‘सिंह-सदन‘ के लिए फिल्म प्रोडक्सन से जुड़े विभिन्न सदस्यों के लिए यह बरस काफी ‘क्रिएटिव‘ रहा। प्रोडक्सन से जुड़े श्यामकांत , चिंटू, बिटिया, जोनी, दिलीप, संदीप, जोनी (अजीत), सपना ने ‘वसीयत‘ और ‘यती‘ नाम फिल्मों का निर्माण-प्रदर्शन किया. प्रोडक्सन से जुड़े सूत्र बताते हैं कि फिलहाल ‘डॉन‘ और ‘डार्क नाइट‘ फ्लोर पर हैं,जो अगले वर्ष प्रदर्शित होंगी.


यह वर्ष रचनात्मकता का वर्ष सिद्ध हुआ। ‘सिंह सदन‘ के लिए ये साल ‘ब्लॉग वर्ष‘ रहा. अप्रैल में ब्लॉग की शुरुआत हुई और महज 8 महीनों में 150 से अधिक पोस्ट इस ब्लॉग पर प्रकाशित हुईं जो सिंह सदन के रचनात्मक लेखन की सक्रियता का प्रतीक रहा. रचनात्मकता के संदर्भ में हाइकू 2009 में मेरी पांच रचनाएं शामिल की गई जबकि उर्दू मैग्जीन ‘शायर ‘ में हृदेष का एक लेख प्रकाशित हुआ. एटा में आयोजित वाद विवाद प्रतियोगिता में बिटिया को विशिष्ट सम्मान मिलना महत्वपूर्ण उपलब्धि रही. पिन्टू, संदीप का रचनात्मक लेखन ब्लॉग के लिए संग्रहणीय रहा. पिन्टू के गीतों ने तो मन मोह लिया.......!


इस खाकसार के हिस्से में इस बरस ‘वियतनाम-सिंगापुर‘ की यात्राएं रहीं। गोरखपुर के बाद बदायूं का सफर काफी उपलब्धियों वाला रहा. 'वर्टिगो' की वजह से मसूरी में मेरा स्वास्थय गड़बड़ रहा, लेकिन कुछ समय बाद सब कुछ सामान्य हो गया. इस दौरान पंकज, डा0 उमा व ‘सिंह-सदन‘ की ओर से मुझे जो संबल मिला उसके लिए समस्त परिजनों को कोटिश: धन्यवाद.


वर्ष की महत्वपूर्ण उपलब्धि ‘जानशीं‘ का आगमन रहा. ‘प्रिया-जोनी‘ को इस उपलब्धि पर बधाई. अभी ‘जानशीं‘ का औपचारिक नामकरण नहीं किया गया है, शीघ्र ही धूम धडाक़ो वाला आयोजन प्रस्तावित है.
फ्रांसीसी पग ‘प्रिंसी‘ का सिंह सदन से जुड़ना एक नई घटना थी। दीपावली पर मैनपुरी से ‘प्रिंसी‘ का नाटकीय तरीके से अपहृत होना तथा वापसी होना भी हमेशा स्मरणीय रहेगा. युवा बिग्रेड को लेकर यह साल उतना सुखद नहीं रहा. उम्मीद है कि वर्ष 2011 इन युवाओं की सफलता की नई इबारत लिखेगा......!


गत वर्ष का लेखा जोखा संक्षिप्त में आपके सामने है.....अगर कोई महत्वपूर्ण घटना छूट गयी हो तो ब्लॉग पर अवश्य लिखें...... !


हमारी ओर से सिंह सदन के सभी सदस्यों को आगत वर्ष की हार्दिक बधाईयाँ.......!!!!!
शुभ नव वर्ष 2011


*****PK

Saturday, December 25, 2010

SINGH SADAN ANNUAL AWARDS - 2010


...समय का पहिया तो कभी रुकता ही नहीं है ! आहिस्ता -आहिस्ता एक और वर्ष समाप्त होने ही वाला है... इस अवसर को सेलेब्रेट करते हुए ''सिंह सदन एनुअल अवार्ड'' के लिए तैयारियां पूरी हो चुकी हैं !

सभी सदस्यों को TOTAL 27 केटेगरी में वोटिंग के लिए आमंत्रित किया जा रहा है !इन वोटिंग्स के आधार पर ही अवार्ड तय होंगे प्रत्येक केटेगरी में प्रत्येक सदस्य को अपनी पसंद के 2-2 नोमिनेसन देने होंगे ... तो शुरु हो जाइये और इन केटेगरिस में अपने वोट कास्ट कीजिये....

1.SINGH SADAN PERSONALITY OF THE YEAR 2010 (MALE)
2.SINGH SADAN PERSONALITY OF THE YEAR 2010 (FEMALE)
3. MOST POPULAR PERSONALITY OF THE YEAR
4.EVENT MANAGER OF THE YEAR
5.GREAT ACHIEVER OF THE YEAR
6.CRUSADER OF THE YEAR
7.BEST BLOG WRITER OF THE YEAR
8.BEST BLOG ARTICLE OF THE YEAR
9.PEACEMAKER AMONG FAMILY OF THE YEAR
10.DEDICATED PERSONALITY OF THE YEAR
11.SPRITUAL PERSONALITY OF THE YEAR
12.MOST STYLISH PERSONALITY OF THE YEAR(MALE)
13..MOST STYLISH PERSONALITY OF THE YEAR(FEMALE)
14. JUNIOR PERSONALITY OF THE YEAR
15. MOST DESIRABLE PERSONALITY OF THE YEAR
16.BEST STUDENT OF THE YEAR
17. BEST COOK OF THE YEAR
18.BEST INTERIOR DECORETOR OF THE YEAR
19.BEST HOME MAKER OF THE YEAR
20. BEST PROFESSIONAL OF THE YEAR
21. HONEST PERSONALITY OF THE YEAR
22. BEST ARTISTIC PERSONALITY OF THE YEAR
23. BEST TECHNOCRAT PERSONALITY OF THE YEAR
24. BEST ADMINISTRATOR OF THE YEAR
25. BEST SOCIAL ACTIVIST OF THE YEAR
26. BEST DISCIPLINED PERSONALITY OF THE YEAR
27. BEST HOSPITALITY AWARD

.....so please rush your entries by 27th of december 2010. every entry has a surprise gift hamper . A VERY HAPPY NEW YEAR 2011 TO ALL OF YOU .

***** PANKAJ K. SINGH

Friday, December 24, 2010


पहेली 3 में आप सभी ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया धन्यवाद...... ! आप सब की प्रतिभागिता ने दिखा दिया कि आप लोग ब्लॉग से कटे नहीं हैं....बस व्यस्तता कि वज़ह से ज़रूर कुछ दूरी आ जाती है.......अभी भी ब्लॉग के प्रति आप सब के मन में वही लगाव है।


पहेली 3 में छुपा हुआ चेहरा रिंकू का था.......सही उत्तर देने के लिए पिंटू और श्यामू को पूरे अंक। पंकज ,उमारमन और जोनी को फिर से कोशिश करनी होगी.


हाजरीन फिलहाल पहेली 4 का हल आपको देना है.....


वैसे तो सिंह सदन में कोई सदस्य कभी पीठ नहीं दिखाता है......लेकिन फिर भी इस तस्वीर में हमारे किसी सम्मानित सदस्य का पीठ का हिस्सा आपके सामने है......बताईये ये कौन है ???????

Monday, December 20, 2010

''जानशीन'' टास्क...


''जानशीन'' के नामकरण का टास्क सिंह सदन के सदस्यों को पेशेनज़र किया गया था... लगता है सभी सदस्य काफी होम वर्क कर रहे हैं ! निश्चय ही आप सभी कुछ चमत्कृत कर देने वाले नाम जल्दी ही पेश करेंगे ! बहरहाल इस टास्क को गति देते हुए इधर मैंने कुछ रिसर्च किया ...और ये चंद नाम मुझे काफी पसंद आये ...जिन्हें आपसभी के विचार हेतु रख रहा हूँ ! मैंने इन्हें alphabetically list किया है... तथा इन नामों के अर्थ को भी स्पष्ट कर दिया है... ताकि आपको सुविधा हो!

.... वैसे मुझे साहित्यिक -सांस्कृतिक और एतिहासिक लम्बे नाम ही ज्यादा प्रिय लगते हैं!

... यह नाम आपको कैसे लगे ..यह मैं अवश्य जानना चाहूँगा !

Asavari .... name of a raaga in our Indian music
Ashlesha .... name of a nakshatra
Anarghya .... priceless
Bani .... Goddess Saraswati
Bhavya .... grand, splendid, Goddess Parvati
Chitragandha .... a fragrant material
Damini .... lightning
Ekaparnika .... Goddess Durga
Gargi .... name of a learned woman, Goddes Durga
Mrinalini .... lotus
Nivedita .... one dedicated to service of god
Priyanvada .... one who speaks nicely
Tista .... a tributary of Ganga river located in North India
Yamini .... night

***** PANKAJ K. SINGH

पहेली 3


पहेली 1 व 2 में सिंह सदन के सदस्यों ने अपार उत्साह के साथ भाग लिया जो इस श्रंखला के सुखद भविष्य का संकेत है...... वैसे पहेली 2 थोड़ी कठिन थी लेकिन पहेली 2 और 1 को एक साथ मिला कर जब 'क्लू' दिया गया तो आप सबने पहचान लिया........ आप सब ने सही पहचाना तस्वीरें राकेश चंद और ज्ञान सिंह की ही थीं।


सही उत्तर देने के लिए पिंटू श्यामकांत, टिंकू ,संदीप, जोनी, उमारमन और लालू को बधाई... इन सभी को मिलेंगे वार्षिकोत्सव में नकद पुरूस्कार।


पहेली 3 हाज़िर है बताइए ये किस शख्स का चेहरा है.......??????

Friday, December 17, 2010

"जानशीं" ..आने का जश्न !


सिंह सदन को एक और नया "जानशीन" मिल गया है... इनका नाम मैं चाह कर भी आपको नहीं बता सकता ...क्योंकि अभी यह तय नहीं है ! "कोर कमेटी" की अगली वार्षिक बैठक में इस बहुप्रतीक्षित नाम की घोषणा कर दी जाएगी ..... तब तक जो मन चाहे बुलाइए ...और मज़ा लीजिये !

जोनी और प्रिया को बधाई.... उन्हें इस बात की सराहना मिलनी चाहिए कि उन्होंने "सिंह सदन" को एक सरस्वती दी! यह भी एक सुखद संयोग ही है कि १४ दिसंबर को अब सिंह सदन में दो परियों के आगमन के रूप में मनाया जायेगा ! दोहरी खुशियों का प्रतीक होगा ...अब १४ दिसंबर !

सिंह सदन सदस्यों के लिए एक टास्क भी आ गया ....सभी को तीन दिन के भीतर ५-५ अच्छे अर्थपूर्ण नाम सुझाने हैं... ताकि जानशीन को एक भाग्यशाली नाम दिया जा सके ...तो लग जाइये और कुछ बेहतरीन सार्थक - सुन्दर नाम पेश कीजिये ! जिसका नाम अंतिम रूप से चुना जायेगा ...उसे मिलेगा मनचाहा पुरस्कार... पुन: बधाई !!

*****PANKAJ K. SINGH

Thursday, December 16, 2010

लड़की है या कोई जादू

14 दिसम्बर 2010 की रात जिंदिगी की खुबसुरत रात बन गयी.... तीरगी को चीरती एक आवाज़ के साथ ठीक 10 बज कर 5 मिनट पर मैंने अपनी बेटी का दीदार किया.इस शानदार पल को बयान करना बेहद मुश्किल है..बस इस अहसास को
एक लम्बी सी सांस के साथ मुख़्तसर कर उसे देखने लगा.सफेद कपड़ों में लिपटी.
मासूमियत
से भरी...नूर से लिपटे चेहरे में ऐसा तिलिस्म जिसे देख कर बस देखता रह गया...यही हाल अस्पताल कमोबेश हर देखने वाले का था...लम्बे मखमली काले बाल...सुंदर लम्बी मचलती उंगलियाँ...जैसे अभी से आसमान छुने को बेताब हैं...सुर्ख गुलाबी होंठ...बड़ी बड़ी दो काली आँखें.... और एक मुस्कान.जैसे वो कोई जादू चला रही है.
बेटी की आने की खबर पूरे शहर में जंगल में आग तरह फ़ैल गयी.हर मिलने वाला अस्पताल में उसकी एक झलक पाना चाहता था.दादी..उषा दीदी.गीता दीदी. प्रमोद भैया.भाभी नाना ताराचंद.नानी..मौसी.रूचि..रूबी..मामा.सोनू.बुआ.नेहा.संदीप..दिलीप.चिंटू.श्यामू.बिट्टू..गुल्लू..विक्रम हर कोई उसे देख देख कर बेहद खुश हो रहा था.लोग हँसते जा रहे थे..उसे देखते जारहे थे.इस मासूम ने जैसे सब को बच्चा बना दिया हो.उसकी एक एक अदा के मायेने निकले जा रहे थे...अब वो ये कर रही है ....अब वो हाथ चला रही ....उफ़ न जाने कितनी बातें....बिटिया तो पागल सी हो गयी...और उसने मेचिंग शुरू कर दी...आँख मेरी जैसी....उंगलियाँ प्रिया जैसी...और ना जाने क्या क्या...इधर बड़े भैया को फोरन फोन से बेटी की आने की खबर दी...वो भी बेहद खुश हो गए..इशी लीची और भाभी...पंकज भैया भी उसके आने की खबर पर झूम उठे...अगले दिन कानपूर से पिंटू ने भी बधाई दी...इस मामले में गुन्नू ने अपने ही अंदाज़ में बहिन के आने के ख़ुशी ज़हीर की. अस्पताल से घर पहुंचा तो चिंटू ने बताया की उसके लिए एक रिश्ता भी आ गया है.घर के बड़ों ने कहा कि बिटिया भाग्शाली है...जिसे इतने सारे चाचा मिले..जो अभी से उसकी इतनी फ़िक्र कर रहे है.

पड़ोस के लोगों ने ये कह कर मुझे बधाई दी..की घर में लक्ष्मी आई है...लेकिन मेरी नजर में वो सरस्वती है.उधर पापा के फोन ने प्रिया की ख़ुशी में इजाफा कर दिया. फोन पर उन्होंने प्रिया को ढेरों बधाई दी...मेरी ख्वाहिश है की उसे हर किसी का प्यार-स्नेह और आशीर्वाद मिले. वो इसकी अहमियत समझ सके ऐसी होशियारी और नेकदिली मिलें... बाकि उसे जीतने भी रिश्ते तोहफे में पैदा होते ही मिले हैं..उसे सम्भाल के रख सके भगवान उसे ऐसी सोच और समझ दे....

**हृदेश सिंह***

Wednesday, December 15, 2010

मेरे घर आयी एक नन्ही परी....!


लो भई हम भी बड़े बूढों की जमात में शामिल हो गए ....... अरे ताऊ जो बन गए. कल शाम को जब लीची का पाचंवा बर्थडे केक कटा जा रहा था....तभी अचानक 'सिंह सदन' के आंगन में एक और किलकारी गूंजने लगी.....! देखा तो पता चला कि एक नन्ही परी को कोई फ़रिश्ता हमारी प्रिय बहू प्रिया के हाथो में गिफ्ट करके दबे पाँव वापस चला गया....! अभी हमने देखा तो नहीं पर सुना है कि नन्ही परी के स्वागत में के सभी परिजन उल्लास के साथ उठ खड़े हुए.....क्या श्यामू, संदीप, मम्मी,उषा दीदी, दिलीप,बिटिया......प्रमोद भैया....ताराचंद जी का परिवार !!!! क्या कहने....सभी को बधाई....जोनी को विशेष रूप से जो अब लड़कपन की दहलीज लांघते हुए सीधे बाप बन गए हैं...... ! सचमुच जोनी तुम तो काफी बड़े हो गए.....! अन्नही परी के आने की सभी को बधाई.....किसी के लिए वो बहन है, किसी के लिए बेटी तो किसी के लिए नातिन ....मतलब सबने उस नयी नवेली परी से अपने रिश्ते जोड़ लिए हैं.....अब जल्दी ही जश्न होगा उस नयी परी के आगमन की खुशी में.....!!!!!
हमारे लब तो फिलहाल यही जुमला बार बार दोहरा रहे हैं... "मेरे घर आयी एक नन्ही परी, चांदनी के हसीं रथ पे सवार......!"

Tuesday, December 14, 2010

हैप्पी बर्थडे .............लीची

भोली सी सूरत की रानी |

करतीं है अपनी मनमानी ||

चेहरे पर चंदा सा नूर |

करें शरारत ये भरपूर ||

आओ इनसे तुम्हें मिलाएं |

इनका प्यारा नाम बताएं ||

सिंह सदन की राज दुलारी |

हैप्पी बर्थडे...... लीची प्यारी ||

लीची दीदी हैप्पी बर्थडे..................अक्षत

प्यारी........."लीची" जन्म दिन की हार्दिक शुभकामनायें तुम यूँ ही हंसती और मुस्कराती रहो बधाइयाँ ..........

Monday, December 13, 2010

पहेली 2 हाज़िर है.....!




....... बहरहाल पहेली 1 को लेकर तीन उत्तर आये। अफ़सोस कि तीनों ही उत्तर गलत थे....कोई बात नहीं एक मौका और देते हैं.....!!!



एक 'क्लू' देते हैं.............पहेली 1 और पहेली २ के उत्तरों में अद्भुत समानता है....




इन पहेलियों में जिन दो शख्सों के चेहरे के अंश दिखाए गए हैं वे आपस में 'साढू' हैं......!!!!




अब तो पहेली हो गयी आसान.....!!!!



भेजिए अपने उत्तर तुरंत.....और हाँ सही उत्तर उसी का माना जायेगा जो दोनों पहेलियों के सही उत्तर देगा तो शुरू करो जवाब देना.

Thursday, December 9, 2010

नया साल आने को है ...


इधर नॉएडा में सरकारी काम काज की व्यस्तता के कारण मैं काफी समय से आप प्रियजनों से ब्लॉग पर मुखातिब ना हो सका... इस के लिए माफ़ी चाहता हूँ ! उम्मीद है कि दिसंबर और जनवरी के आगामी सर्द माह सिंह सदन के लिए काफी सरगर्मियों भरे रहेंगे !

दिसंबर के आखिर में या जनवरी के शुरू में सिंह सदन "वार्षिक महोत्सव" की घोषणा होगी ! मकर संक्रांति पर तो कार्यक्रम कई वर्षों से तय हैं ही ! इधर सिंह सदन में एक नए सदस्य का आगमन भी हो गया है... ब्लॉग पर भी सक्रियता को नए ढंग से शुरू करने का यह सही समय है !इधर ब्लॉग पर पहेली बहुत अच्छी आई हैं .. नए लेखकों की लेखनी भी कुछ हरकत में आती दिख रही है !

''महाकवि'' दिलीप कुमार की कविताओं ने तो जैसे पुरे साहित्य जगत को ही हिला कर रख दिया है! देश- विदेश के सभी भाषाओं के साहित्यकार आपात बैठके कर रहे हैं ...और स्थिति को समझने का प्रयास कर रहे हैं ! दिलीप की बढती लोकप्रियता को देखते हुए हम ने भी उनका ''काव्य संघ्रह'' प्रकाशित करने का निर्णय लिया है ..दिलीप को वाकई बधाई !

ईश्वर से यही प्रार्थना है ..कि नया वर्ष सभी सदस्यों के जीवन के लिए मंगलमय.. और कल्याणकारी हो .. आमीन !!

***** PANKAJ K. SINGH

Wednesday, December 8, 2010

नए साज़ छेड़ो....तराने सुनाओ!!!!




भाई आप लोग कहाँ हैं......!!!!!! कोई अता पता नहीं... ब्लॉग पर सन्नाटा पसरा है और आप लोगों की तन्द्रा टूट नहीं रही है ....!!! पंकज , पिंटू और जोनी की ख़ामोशी खल रही है.....नए साज़ छेड़ो, तराने सुनाओ. दिलीप ने कविताओं की तान छेड़ी है..... अच्छा लग रहा है. इधर चिंटू, बिटिया, टिंकू,दिलीप और श्यामू भी सीन से गायब हैं....... न कोई रचना न संस्मरण..न फोटो न तस्वीरें...क्या सिंह सदन में रचनात्मकता का अकाल पड़ गया है. लग रहा है आप सब भी वक्त से पार नहीं पा रहे हैं.......!!!!! आप सब जिस चीज के लिए जाने जाते हैं उसे यूँ जाया न होने दें.......रचनातमक सक्रियता बनाये रखें.........!!!!! ब्लॉग पर आप सबकी सक्रियता अपेक्षित है....!


विशेष सूचना -------- प्रिय पंकज के सुझाव को ध्यान में रखते हुए वर्ष 2011 का सिंह सदन कलेंडर प्रकाशित होने जा रहा है.......कृपया अपने जन्मदिन, एनिवर्सरी या और कोई विशेष तिथियों को तत्काल पिंटू के पास पहुंचा दें ताकि कलेंडर में ये सब तिथियाँ प्रकाशित हो सकें.....कलेंडर के लिए रोचक तस्वीरें भी आमंत्रित हैं जिसके लिए जोनी के पास भेजी जा सकती हैं. उम्मीद है आप सब सक्रिय हो जायेंगे.......!!!!!


आभार

PK

Saturday, December 4, 2010

मेरी नज़र का एक मेमना......


सर्वप्रथम ब्लॉग पर सभी सदस्यों को मेरा नमस्कार
मै दिलीप कुमार आपके सामने उपस्थित हो रहा हूँ अपनी पोस्ट - मेरी नज़र का एक मेमना को लेकर इसमें त्रुटियाँ हों तो मुझे माफ़ करें.....................


मेरी नज़र का एक मेमना
देख कर ना था मै तूसना
उसकी नज़रों ने मुझे देखकर

किया है एक बार तूठना

ह्रदय में एक तृषा हुयी - और आवाज़ लगायी
हे मनुष्य ! मत हो निराश
वो है तुझसे पूर्ण तूसना
मेरी नज़र का एक मेमना

देखा था ना मैंने कभी उसे
इन ऊंची - नीची गलियारों में
था वो एक राहगीर नया

उन अनजानी पतवारों में
न था लौकिक भय उसे
ज़माने के उन अत्याचारों से
बस था उसे अहंकार ईतना
कि वो है एक स्वंतत्र मेमना
वह था मेरी नज़र का एक मेमना


मेरे ह्रदय ने बस इतना सोचा
है वो एक यतीम मेमना
बस फिर क्या था दो पल के लिए
आँखें हुयी नम मेमना
उसने अपनी हरकतों से

मुझसे बस इतना कहा

हे मनुष्य ! मत हो निराश - ख़त्म हुआ मेरा बंधन

मै हूँ तुझसे पूर्ण तूसना
ऐसा
था वह मेरी नज़र का एक मेमना


Dileep

Thursday, December 2, 2010

हैप्पी बर्थडे जोनी.....!




आज अपने प्यारे दुलारे जोनी का जन्मदिन है.....जोनी को हैप्पी बर्थडे....!!!!!!



सिंह सदन के हरेक सदस्य की और से जोनी को बहुत बहुत प्यार शुभकामनायें आशीर्वाद स्नेह....कि वे ऐसे ही ताउम्र हँसते मुस्कुराते रहें.

पहेली - 1


प्रिय बंधुओं
लम्बे समय से अपने होम ब्लॉग पर बंद पड़ी पहेली प्रतियोगिता को फिर से शुरू कर रहा हूँ.....बीच में प्रिय पिंटू ने पहेली को चलाने का प्रयास किया भी था मगर किसी कारणवश ये कोशिश परवान न चढ़ सकी..... इस बार मैं फिर से प्रतियोगिता शुरू कर रहा हूँ सो नए रंग रूप में प्रतियोगिता फिर से हाज़िर है. इस प्रतियोगिता को शुक्रवार को लगाया जायेगा और रविवार तक उत्तर आमंत्रित किये जायेंगे......!!!!


देख कर बताईये कि ये आँखें किस शख्स की हैं......!!!!!!