सिंह सदन ब्लॉग का गोल्डन जुबली जश्न बड़े ही धूमधाम से सिंह सदन -२ लखनऊ मनाया गया |
"जश्न ऐ गोल्डन जुबली"...................................................................................!
तदुपरांत कोर कमेटी की बैठक दोपहर दो बजे आयोजित की गयी बैठक में सभी सदस्यों ने अपने अपने विचार व्यक्त किये
सर्व प्रथम सर्व सम्मति से श्रीमती शीला देवी को अध्यक्ष नियुक्त किया गया ..................
संचालक महोदय माननीय श्री पंकज सिंह जी ने सर्व प्रथम अपने विचार व्यक्त किये उन्हों ने ब्लॉग के हर पहलू पर प्रकाश डालते हुए कहा की ये गर्व की वात है की मात्र दो माह में ब्लॉग पर पचास पोस्ट आगई यह लगन यह दर्शाती है की हम न सिर्फ अपने लिए जी रहे है वल्कि हम अपने परिवार के लोगों के बारे में कितना सोचते है और हमारे अन्दर के उद्गार जिनको हम कह नहीं पते ब्लॉग के माध्यम व्यक्त किये जारहे हैउन्हों ने परिवार के सभी सदस्यों को लेखन के लिए प्रेरित किया और जल्द से जल्द नए लेखकों को मैदान में उतरने के लिए कहा |
ब्लॉग के संपादक ह्रदेश जी ने बड़े ही अच्छे सुझाव रखे और उन्हों ने सिंह सदन के एरिया को बढ़ाने परजोर दिया उनहोंने कहा की ये एक गर्व की बात है पूरा सिंहसदन एक झंडे के नीचे खड़ा है | उन्होंने कहा ब्लॉग पर नए स्तम्भ डालना तो बहुत जरुरी है |
बिटिया यानी नेहा ने भी अपने विचार प्रस्तुत करते हुए कहा की ब्लॉग पढ़ कर बहुत अच्छा लगा और में भी ब्लॉग के लिए कुछ लिख सकूँ तो ये मेरा सौभाग्य होगा |
ब्लॉग के संरक्षक हमारे परम आदरणीय बड़े भैया ने कहा कि ब्लॉग अब हमारी जरुरत बन गया है यह हमारे इतिहास की तरह है जिसको हमारी पीड़ियाँ पढ़ेंगी |और हमारे बारे में जानेगी उन्हों ने ब्लॉग बनाने का उदेश्य आपसी भाई चारे को बढाना है और एक दूसरे की मदत करना है | उन्हों ने कहा जब से ये ब्लॉग शुरू हुआ है हम सभी बहुत करीब लगने लगे है मनो हम सब एक छत के नीचे रह रहे हों | उनहोंने पूरे ब्लॉग पर जबर दस्त एनालिसिस की और आंकडे तैयार किये |
श्रीमती अन्ज्जू भाभी ने भी अपने विचार व्यक्त किये उन्हों ने कहा हम जैसा कहते उस पर अमल भी करें सिर्फ कहने से काम नहीं चलेगा |उनहोंने रिश्तों को और प्रगाढ़ बनाने पर जोर दिया |
उप सम्पादक पुष्पेन्द्र सिंह ने तकनीकी शिक्षा पर जोर दिया और कहा की परिवार के प्रत्येक सदस्य को ब्लॉग का ज्ञान कराया जाये और
जो लोग गाँव से है उन्हें उन पर लिखा हुआ लेख पढाया जाये | और सभी का दिल से दिल का रिश्ता कायम रहे |
अध्यक्ष श्रीमती शीला देवी ने सब का दन्यवाद ज्ञापित किया |
Psingh
1 comment:
अब लिए गए निर्णयों को क्रियान्वित करने की आवश्यकता है....भाईओं..!
PK
Post a Comment