सिंह सदन परिवार और इस परिवार से जुड़े सभी सदस्यों को मेरा प्रणाम । सिंह सदन कि हौसलाअफजाई को में धन्यवाद देता हूँ । में जैसे ही मैनपुरी आया मुझे पता चला की हमारे बड़े भैया की तबियत ख़राब है । उनके स्वस्थ होने की कामना में जितने हाथ उठ रहे थे , मेरे आने से उनमे दो हाथों की और वृद्धि हो हो गयी । भैया शीघ्र स्वस्थ हो जाएँ यही हम दुआ करते हैं ........
ब्लॉग पर सभी को मौका दिया जा रहा है इसलिए मैं भी 'सिंह सदन प्रोडक्शन' के हेड के बारे में विशेष वर्णन करना चाहता हूँ ..............

मैं जानता हूँ कि मैं इस योग्य नहीं हूँ कि श्यामू भैया को शब्दों में उकेर सकूँ । पर ये संभव ही नहीं कि इस ब्लॉग पर मैं उपस्थित रहूँ और उनके विषय में जिक्र ना करूँ । मेरी नज़र में श्यामू भैया एक आदर्श व्यक्ति हैं जो गलतियों और कमियों से कोसों दूर हैं , सदगुणों का भण्डार हैं । वो एक प्रभावशाली व्यक्तित्व हैं । वे सच्चे इंसान हैं । झूठ और बेईमानी से उनका कोई नाता नहीं है । लोगो को परखने की उनमें अचूक क्षमता हैं । दुनियादारी की समझ उन्हें और प्रभावित बनाती हैं । वो अनोखें हैं ..... अद्भुत हैं ............
मैं और मेरी पूरी टीम सौभाग्यशाली है कि हमें उनके साथ काम करने का मौका मिलता है ........ उनसे सीखने का मौका मिलता है । हम बात कर रहे हैं 'सिंह सदन प्रोडक्शन ' के कलाकारों की .............
मेरी समझ में कुछ नहीं आ रहा है कि मैं भैया के गुणों का कैसे बखान करूँ । मेरी नज़र जिस क्षेत्र पर पड़ती है श्यामू भैया उस क्षेत्र के बादशाह नज़र आते हैं । जब भी वह किसी चित्रकार के सामने होते हैं, अपनी अद्भुत चित्रकारी से अपना शिष्य बना लेते हैं ।
अध्ययन में तो वो अव्वल हैं ही शायद ही ऐसा कोई क्षेत्र हो भैया जिसकी जानकारी न रखते हों ।मैनपुरी के सारे ग्राउंड्स उनके लगाए हुए छक्कों के आज भी गवाह हैं । उनकी बौलिंग स्पीड का सामना कोई बल्लेबाज नहीं कर पाया और उनकी एक्टिंग का तो कोई जवाब ही नहीं है । जब वह एक्टिंग करते हैं सब उन्हें देखते रह जाते हैं । 'साईं बाबा' , 'विक्रम वेताल और काला जादूगर', 'मिशन यति' हाल में आई सिंह सदन प्रोडक्शन किफिल्म ' माओ' में वे अपनी एक्टिंग के जलवे बिखेर चुके हैं । उनके बारे में और क्या लिखूं शब्द कम पड़ रहे हैं पर लेखनी को यहीं विराम देना होगा ।
अगले लेख में फिर कुछ नया लिखने कि कोशिश करूँगा ...............
जोनी {लैला }
.jpg)
ब्लॉग पर सभी को मौका दिया जा रहा है इसलिए मैं भी 'सिंह सदन प्रोडक्शन' के हेड के बारे में विशेष वर्णन करना चाहता हूँ ..............

मैं जानता हूँ कि मैं इस योग्य नहीं हूँ कि श्यामू भैया को शब्दों में उकेर सकूँ । पर ये संभव ही नहीं कि इस ब्लॉग पर मैं उपस्थित रहूँ और उनके विषय में जिक्र ना करूँ । मेरी नज़र में श्यामू भैया एक आदर्श व्यक्ति हैं जो गलतियों और कमियों से कोसों दूर हैं , सदगुणों का भण्डार हैं । वो एक प्रभावशाली व्यक्तित्व हैं । वे सच्चे इंसान हैं । झूठ और बेईमानी से उनका कोई नाता नहीं है । लोगो को परखने की उनमें अचूक क्षमता हैं । दुनियादारी की समझ उन्हें और प्रभावित बनाती हैं । वो अनोखें हैं ..... अद्भुत हैं ............
मैं और मेरी पूरी टीम सौभाग्यशाली है कि हमें उनके साथ काम करने का मौका मिलता है ........ उनसे सीखने का मौका मिलता है । हम बात कर रहे हैं 'सिंह सदन प्रोडक्शन ' के कलाकारों की .............
मेरी समझ में कुछ नहीं आ रहा है कि मैं भैया के गुणों का कैसे बखान करूँ । मेरी नज़र जिस क्षेत्र पर पड़ती है श्यामू भैया उस क्षेत्र के बादशाह नज़र आते हैं । जब भी वह किसी चित्रकार के सामने होते हैं, अपनी अद्भुत चित्रकारी से अपना शिष्य बना लेते हैं ।
अध्ययन में तो वो अव्वल हैं ही शायद ही ऐसा कोई क्षेत्र हो भैया जिसकी जानकारी न रखते हों ।मैनपुरी के सारे ग्राउंड्स उनके लगाए हुए छक्कों के आज भी गवाह हैं । उनकी बौलिंग स्पीड का सामना कोई बल्लेबाज नहीं कर पाया और उनकी एक्टिंग का तो कोई जवाब ही नहीं है । जब वह एक्टिंग करते हैं सब उन्हें देखते रह जाते हैं । 'साईं बाबा' , 'विक्रम वेताल और काला जादूगर', 'मिशन यति' हाल में आई सिंह सदन प्रोडक्शन किफिल्म ' माओ' में वे अपनी एक्टिंग के जलवे बिखेर चुके हैं । उनके बारे में और क्या लिखूं शब्द कम पड़ रहे हैं पर लेखनी को यहीं विराम देना होगा ।
अगले लेख में फिर कुछ नया लिखने कि कोशिश करूँगा ...............
जोनी {लैला }
.jpg)