Total Pageviews

Saturday, February 18, 2012

आधुनिक मतदाता

आज हम बात  करते है मतदाता की कि वह कैसे दिन प्रतिदिन बदलता जा रहा है इसका कारण है शिक्षा का चहु ओर विकास, जैसे जैसे मतदाता शिक्षित होता गया है वैसे उसने अपने अधिकारों का उचित प्रयोग करना सीख लिया है यदि हम अतीत में झांकें तो मतदाता अपने अधिकारों को नहीं पहचानता था वह अपना वोट पार्टी के दवाव में आकर या जाति के आधार पर, धर्म के आधार पर या फिर प्रत्यासी द्वारा दीये गए लालच में आकर देता था मतदाता सोचता था की मुझे मात्र एक वोट ही तो देना है उसके बदले में मुझे आवास,हेंडपम्प,पेंसन आदि मिल ही जाएँगे क्योकि प्रत्यासी उसे पूर्ण आस्वासन दे चुके है लेकिन मतदाता बेचारा यह नहीं जनता था कि यह एक मात्र आस्वासन ही रह जाएगा हकीकत में नही बदल सकता क्योकि सत्ता में आने के बाद प्रत्यासी मतदाता को ही भूल गया तो अपना वायदा कैसे याद रखेगा, फिर जैसे जैसे शिक्षा का विकास होता गया मतदाता शिक्षित होता गया और प्रत्यासियों की चाल फरेवी को पहचानने लगा, आधुनिक मतदाता एक शिक्षित वर्ग है जो कि अपने मत का महत्व समझता है वह अपना वोट एक ऐसे प्रत्यासी को देना चाहता है जो की ईमानदार,कर्मठ एवं लगनशील एवं अपने भले के वारे में नहीं वल्कि देश के सर्वांगीण विकास के वारे में सोचे, शिक्षित वर्ग प्रत्यासी को अपना वोट धर्म के आधार पर,जाति के आधार पर,ख्याति के आधार पर या लिंग के आधार पर नहीं वल्कि वह उसके व्यक्तित्व एवं चरित्र के आधार पर देता है ,यदि मतदाता के विचार प्रत्यासी से नहीं मिलते है तो वह उसे वोट नही देगा चाहे वह प्रत्यासी उसके परिवार का ही क्यों न हो, इस तरह मतदाता तो बदल रहे है मगर प्रत्यासी उनकी उमीद की कसौटी पर खरा नहीं उतर पा रहे है   


****MANISH KUMAR 

5 comments:

Anonymous said...

good bhadhiya likha
congar........


pintu

Anonymous said...

बिलकुल सही लिखा भैया...........
आधुनिक मतदाता अपने व् राष्ट्र के दूरगामी हितों को ध्यान में रखकर ही अपने मत का प्रयोग करते हैं
न की अपने संकीर्ण मानसिकता व् तुच्छ लालच की कसौटी पर ...........

और आप चले गए भैया बताया भी नहीं
नया नंबर लेते ही बताना.........
ईश्वर आपके साथ रहें.......

बिटिया

SINGHSADAN said...

bachut achha likha mama jii, yadi aaj kaa pratyaasii achhe dhang se kaam karta hai to vah apne pradesh ko balki pradesh ko hii nahi pure desh ko ek naya roop de sakta hai, bahut achha likha

dilip

Anonymous said...

मतदाता अब सोच समझ कर वोट दे रहा है,,,,,,,,, लोकतंत्र को मतदाताओं का समर्थन प्राप्त है
very good article

PK

Anonymous said...

achha pryas hai

hirdesh