Total Pageviews

Sunday, February 12, 2012

आयोग का सनसनीखेज खुलासा


सिंह सदन ब्लॉग पर नैतिक एवं अनुशासनात्मक क्रिया कलापों को बल देने के लिए श्यामकांत नैतिक एवं अनुशासनात्मक आयोग का गठन दिनांक २८/१/१२ को सर्व सम्मति से किया गया था


ज्ञातव्य हो कि दिनांक २६/१/१२ को सिंह सदन डेस्क पर सचिन सिंह बनाम सिंह सदन परिवार प्रकरण

सामने आया था जिसके तहत सचिन सिंह ने ब्लॉग पर प्रस्तुत कि गयी अपनी पोस्ट पर बेनामी अशोभनीय टिप्पणियों वाबत खेद व्यक्त करते हुए न्याय कि गुहार की थी


आयोग ने इस मामले को केस संख्या १अ (२६/१/१२/) सचिन सिंह बनाम सिंह सदन परिवार प्रकरण के रूप में दर्ज किया था आयोग को इस की रिपोर्ट सिंह सदन हाई कमान को सात दिनों में प्रस्तुत करनी थी किन्तु प्रशासनिक कार्यों और केस की जटिलता के चलते आयोग ने अतिरिक्त समय की मांग की थी


आयोग ने उच्च स्तरीय प्रशासनिक एवं तकनीकी सहयोग के द्वारा केस को सफलता पूर्वक सुलझाया

आयोग ने सर्व प्रथम सचिन द्वारा प्रस्तुत किये गए साक्ष्यों का गंभीरता से अध्यन किया जिससे

निम्न निष्कर्ष सामने आये

(अ)टिपण्णी ब्लॉग पर तीन माध्यमों से प्राप्त हुई

(ब) प्रयुक्त कम्यूटरओं का आई पी पता ११५.६०.४८.१००/ १२२.७८.९०.३४

मिला जोकि लगातार अपना सर्विस एरिया बदलता रहा


(स) प्रयुक्त मोबाईल का आई ऍम ई आई न ३५७३२३०२०२५३९५६ संज्ञान में

आया और पुष्टि भी हो गई


( द)खास बात यह थी कि इन हेकर्स ने ब्लॉग के लेखकों कि भाषा शैली

का बारीकी से अध्यन किया था

तत्पशचात राज्य सर्वेलांस एरिया आई जी (नाम गुप्त ) एवं ब्लॉग प्रसारित प्रक्रिया क्षेत्र दिल्ली /बेंगलोर के सहयोग से वे २ एस ऍम एस ,रिमोट डेस्कटॉप ,टर्मिनल सर्विस ,टीम वीवर्स ,रेडियो डाटा फ्रेकेंसी आदि तकनीकियों द्वारा साइबर अपराधियों कि धरपकड की गई इस बाबत संजय पाल ,विक्की ,आशु चौबे और विवेक नामक तीन अपराधी सामने आये ये इस से पूर्व यह कई ब्लोगर्स के साथ ये हरकत कर चुके है

साइबर अपराध की धारा १९ (३) स में ये दोषी पाए गए है


कार्यवाही ---आयोग कि चपलता से अपराधियों कि धर पकड़ हुई और उन्हें दण्डित किया गया

आंशिक रूप से शुरुआत करने के लिए दिलीप और टिंकू पर दो पोस्ट का प्रतिबन्ध लगाया गया है और प्रति व्यक्ति ७२ रुपये का जुरमाना किया गया है


साथ ही सचिन द्वारा आयोग पर शंका प्रकट करने के लिए ३६ रुपये का जुरमाना लगा कर कड़ी चेतावनी दी जाती है कि वे कानून अपने हाथ में न ले

और आयोग ने श्री पुष्पेन्द्र सिंह के आमरण अनशन को जल्द तोड़ने कि अपील की है और उनके इस अनशन को ब्लॉग जगत में क्रांति की संज्ञा दी है इनके इस अनशन की आयोग में भूरि- भूरि तारीफ़ की है !
इस कार्य में ह्रदेश सिंह, डी ई जी साहब  सुचना तकनीकी के राहुल पाण्डेय
विशाल सिंह ,हिमांशु गौरव आदि का विशेष सहयोग रहा |

धन्यवाद

श्यामकांत











8 comments:

Anonymous said...

Mujhe pata tha ki jeet Sachin/sach ki hi hogi
.
Priya

Anonymous said...

SHYAM KANT MORAL & DISCIPLINARY COMMISSION DID A GREAT JOB... IT HAS REMAINS OUR FAITH IN SINGH SADAN CONSTITUTION & LAW &ORDER SYSTEM.
WELL DONE HON. COMMISSIONER ..

**** PANKAJ K. SINGH

Anonymous said...

PUSHPENDRA SINGH'S FAST HAS BEEN A GREAT MORAL CONDUCT ... IT WILL ALWAYS WRITTEN IN GOLDEN WORDS IN BLOG HISTORY ...

*** PANKAJ K. SINGH

Anonymous said...

NOW THIS MATTER SHOULD BE GIVE UP IN A DESCENT MANNER..

****** PANKAJ K. SINGH

Pushpendra Singh "Pushp" said...

लाजबाब श्याम कान्त जी
हमें पूरी उम्मीद थी की आप इस केस
को अपनी बुद्धिमानी से निर्धारित समय में अवश्य पूरा
करेंगे जबरदस्त खुलासा किया आपने |
सचिन की जीत पर उनको बधाई
धन्यवाद

Anonymous said...

manniya ayog ka mai samman karta hun
aur dhnyavad deta hun
ayaog se meri apil hai ki
mujhe doshi thahrana nyay sangat nahi hai kyon ki ayog ke diputy c.e.o shri hradesh singh sachin ke
bahut karibi hai unka sath me sham ki partiyon ka daur chlta hai date 23 jan ko hradesh ji ko sachin ne party ka amntran diya tha aur shamko dono log ek sath hi aksar dekhe jate hai
isi liye sachin ke upar koi sakht karywahi nahi hui hai jabki vobhi utna hi doshi hai
kyonki usne bhi galat tippanyan ki thi aur ye shri panakj bhaiya aur
shri pawan bhaiya ke bhi najdiki hai....meri bat par gaur kiya jay
dhanyavad
dileep/tinku

Anonymous said...

DEAR DILIP & TINKU..
I have a close connection with sachin.. what's wrong with this .. i also love both of you .. but it doesn't mean one should take the law in his hand .. it is completely wrong .all of us are a family.. humour is very good in life but don't take it personally.. ok.. DON'T HURT ANY ONE ..PLEASE.. TAKE MY WORDS..

***** PANKAJ K. SINGH

Anonymous said...

अभी काम अधूरा है इस पर तुरंत लगाम लगाये जाने की ज़ुरूरत है...... ब्लॉग पर इस तरह की हरकत निंदनीय है.


PK