Total Pageviews

Thursday, May 6, 2010

"सिंह सदन" बुलेटिन



माह - अप्रैल 2010

प्रमुख घटनाएँ.......

1 . माह अप्रैल 2010 की एक महत्वपूर्ण घटना .... परिवार की " सुप्रीमो " ..... माँ ( श्रीमती शीला देवी ) की "पूर्वांचल यात्रा " रही ! " सिंह सदन " के विशेष दूत ... डाक्टर रमन सिंह उन्हें मैनपुरी से लेकर " ट्रेन यात्रा " द्वारा " धर्म क्षेत्र वाराणसी " पहुंचे ..... तदोपरांत वे सड़क मार्ग से " गाजीपुर " पहुंचे .... जहाँ मंझले पुत्र द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया ..... " गाजीपुर प्रवास " के दौरान समय निकालकर .... ये सभी लोग दो दिन के लिए " वाराणसी भ्रमण " पर निकले जहां इन्होने धर्म क्षेत्र के सभी मंदिरों के दर्शन किये .... माँ द्वारा प्रमुख रूप से " काशी - विश्वनाथ मंदिर " में विधिवत पूजा अर्चना की गयी .... उन्होंने " शिरडी साईं बाबा मंदिर " , " संकट मोचन मंदिर " तथा " सारनाथ " के पवित्र बौद्ध स्थलों व " म्यूजियम " के भी दर्शन किये ... वे "सारनाथ " और " उम्रहां " स्थित " महारिषि सदाफल देव आश्रम " के दर्शन किये .... और वहीँ विश्राम भी किया .. !

.... कुल मिलाकर यह एक " स्मरणीय धार्मिक यात्रा " रही ...... यात्रा के अंतिम चरण में वे अपने ज्येष्ठ पुत्र के पास " गोरखपुर " पहुंची .... जहां " बार्बी डॉल " लीची और इशिका ने .. उनकी " भव्य आगवानी " की बाद में वे " गोरखनाथ धाम " भी गयी !

.... माँ का आधे माह का पूर्वांचल दौरा बेहद पवित्र एवं भावनात्मक रहा.. ! !

2 . अप्रैल माह में " लीची " की परीक्षाएं चर्चा का विषय रही ...... अपने पढाई के " तौर - तरीकों " को लेकर लीची कड़ी आलोचनाओं के घेरे में हैं ..... कतिपय सदस्यों ने उन पर आरोप लगाया था .... कि वे " गंभीर " विषयों के स्थान पर " आनंद दायक विषयों " को अधिक महत्त्व देती हैं .... बहरहाल लीची ने समस्त आलोचनाओं को दरकिनार करते हुए दावा किया है ... कि वे अपना " सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन " करेंगी .... यह देखना वाकई दिलचस्प होगा कि लीची का यह अति आत्मविश्वास क्या रंग दिखाता है .... !

...... इन विवादों के उलट " टॉप सीडेड " इशिका के प्रदर्शन को लेकर " सिंह सदन " आश्वस्त है कि वे पुन: " टॉप " करेंगी ! !

3 . माह में जोनी और प्रिया का "स्वास्थ " चिंता का विषय रहा ..... सिंह सदन "स्टेरिंग कमेटी " कि बैठक में दोनों को निर्देश दिए गए ......कि वे खान पान की आदतों में सुधार करें ..... योग - व्यायाम , वर्क आउट करे तथा " प्रगति आख्या " से पंद्रह दिनों में अवगत कराएँ .......!

...... एक सदस्य ने बताया कि " महानगरीय टाइप " जीवनशैली , " जंक फ़ूड " का भारी शौक जोनी की स्वास्थ समस्याओं का कारण है .... इससे कठोरता से निज़ात पाना होगा ! !

4 . भाभी ने अपने " प्रशासनिक कार्यालय " में उल्लेखनीय कार्य किये .... जिनके लिए उनकी सर्वत्र सराहना हो रही है !

..... जोनी के " सत्यम न्यूज़ चैनल " ने जबरदस्त टी . आर . पी . अर्जित करते हुए अपनी लोकप्रियता को और व्यापक किया !

...... भैया ने अपनी तहसील में जबरदस्त " प्रशासनिक कौशल " का परिचय दिया ...... जन समस्याओं का " त्वरित निस्तारण " किया ..... " ट्रेफिक जाम " की समस्या को समाप्त किया ..... विकास योजनाओं को अमली जामा पहनाया ! !

5 . 09 अप्रैल का दिन " एतिहासिक " बन गया ..... इस दिन " सिंह सदन " की ब्लॉग साईट भैया द्वारा लौन्च की गई ..... बहुत शीघ्र यह साईट लोकप्रियता के " शिखर " पर पहुँच गई है ..... " सिंह सदन " परिवार के सदस्यों ने इसे ... हाथों - हाथ लिया ..... भैया , जोनी , पुष्पेन्द्र ... के प्रयासों ने इस साईट को " हर दिल अज़ीज़ " बना दिया है ! !

6 . श्याम कान्त " सिविल सर्विसेज़ " परीक्षा की तैयारी में व्यस्त रहे .... उन्होंने परीक्षाओं के कारण सभी यात्राएँ एवं कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं .... उनके कठिन परिश्रम और परिजनों की दुआओं का नतीजा जल्दी मिले .... ऐसी ही हम सबकी ईश्वर से प्रार्थना है .. ! !


* * * माह की " सिंह सदन शख्सियत " एवं " सिंह सदन रत्न " * * *

......... माह की " शख्सियत " घोषित किये गए हैं ..... भैया श्री पवन कुमार ......... उन्हें उनकी " दूरदर्शी सोच " , " बेहतरीन नेतृत्व क्षमता " , " परिवार को एकजुट रखने के उनके महान प्रयासों " और " ब्लॉग साईट " की लोंचिंग के लिए " सिंह सदन रत्न " घोषित किया गया है ..... " सिंह सदन " उन्हें सलाम करता है .... ! !

* * * * * PANKAJ K. SINGH

No comments: