Total Pageviews

Wednesday, January 4, 2012

COMPREHENSIVE PERSONALITY TEST REPORT CARD 2012


VOLUME--25
MRS. BRIJBAALA 
बाला स्पष्टवादी साहसी नारी हैं ..और स्नेही बहन हैं !
........पुष्पेन्द्र सिंह  (जाने- माने गीतकार एवं एसोसियेट एडिटर CPTR-2012 )

मामा श्री हरी कृष्ण ने बहुत शोध के उपरांत बृजबाला नाम चुना था !इस नाम के विषय में जरा गहराई से सोचिये ...एक गहरा मार्मिक चिंतन !   
...... पंकज के .सिंह ( एडिटर,CPTR-2012,क्रिकेटर एवं फिल्म क्रिटिक )

बाला ने मेहनत सुझबुझ और परिश्रम से ससुराल में बड़ी साख पैदा की है  
 ----ह्रदेश के सिंह  (जाने माने लेखक, पत्रकार और संपादक ) 




COMPREHENSIVE PERSONALITY TEST REPORT CARD OF MRS. BRIJBAALA   ....
     
      1. व्यक्तित्व  ** 1.30
  • 2. रिश्तों में मर्यादा एवं उत्तरदायित्व की भावना * * 1.15
  • ३. जीवन मूल्यों के प्रति आग्रह * *1.50 
  • ४.  भौतिक उपलब्धियां * ** 1.10
  • ५.  लोक जीवन एवं सार्वजनिक छवि * * 1.50
  • ६.  स्वास्थ्य एवं अनुशासन * * 1.60
  • ७. जीवन में आध्यात्मिकता एवं चिंतन शीलता ***1.38
  • ८ . सत्य का अनुश्रवण एवं सत्य का साथ देने की क्षमता *  1.50
  • ९.  जनहित एवं सेवा भावना * 1.60
  • १०.  आत्मविश्वास एवं प्रतिकूल परिस्थितियों से जूझने की क्षमता * * 2
  • ११. निर्विकार एवं निर्दोषता * 1.5
  • १२. जिज्ञासु एवं नित नया सीखने की ललक * * 2
  • १३. रचनात्मकता * *1.65
  • १४. वाक् निपुणता एवं भाषण शैली * * 1.50
  • १५ .आत्म द्रष्टि एवं दूरद्रष्टि * 1.35
  • १६. साहस एवं निर्भीकता *  1.55
  • १७. सिंह सदन के गौरव को बढ़ाने में योगदान * 1.20
  • १८. अन्य सदस्यों  को प्रेरित करने की नेतृत्व  क्षमता * 1.10
  • १९.  प्रगतिशील द्रष्टिकोण एवं निरंतर प्रगति की ललक * 1.10
  • २०. निस्वार्थ एवं कपट रहित जीवन *2.00
  •              TOTAL SCORE IS .....27.43
  • STATUS REPORT--  बाला में काफी दुनियावी  समझदारी और परिपक्वता दिखाई पड़ती है सीखने की  रूचि साफ़ दिखती है और वे प्रगतिशील रुझान की हैं व्यवहार कुशलता और आत्मविश्वास की प्रचुरता  उन्हें औरों से आगे ले जाती है !बाला में परिजनों के प्रति काफी स्नेह लगाव की भावना है !नीचे लिखे मोडल से  बाला  के प्रखर व्यक्तित्व का पता चलता है ! 
  • CADRE ---   आत्मविश्वास ,  प्रगतिशील !   
  • NEGATIVE FACTOR-- बाला में किसी तरह की  कोई विशेष त्रुटी नहीं दिखती ! यदि कोई  हैं भी तो वे नितांत स्त्री स्वभावगत समस्याएँ ही हैं !  
  • MODEL --- द्रौपदी , चाँद बीवी , रानी लक्ष्मी बाई !    
  • *****PRESENTED BY  PANKAJ K. SINGH(EDITOR,CPTR-2012) & PUSHPENDRA SINGH (ASSOCIATE EDITOR, CPTR- 2012)

2 comments:

Anonymous said...

बाला के विषय में इतने तफसील से शायद ही किसी ने कभी सोचा हो..... की वज़ह से सिंह सदन के उन सदस्यों के बारे में जाने समझाने का मौका मिल रहा है जिन्हें बदकिस्मती से कभी उभरने और मुख्य धारा में आने का अवसर नहीं मिला. बहरहाल एक बार फिर लेखक को इस गुमनाम सी मगर चहेती शख्सियत को सामने लाने की बधाई और साधुवाद.

PK

Anonymous said...

बाला के विषय में इतने तफसील से शायद ही किसी ने कभी सोचा हो..... CTPR की वज़ह से सिंह सदन के उन सदस्यों के बारे में जाने समझाने का मौका मिल रहा है जिन्हें बदकिस्मती से कभी उभरने और मुख्य धारा में आने का अवसर नहीं मिला. बहरहाल एक बार फिर लेखक को इस गुमनाम सी मगर चहेती शख्सियत को सामने लाने की बधाई और साधुवाद.

PK