Total Pageviews

Wednesday, December 21, 2011

COMPREHENSIVE PERSONALITY TEST REPORT CARD 2011

VOLUME --१९


SMT.KAMLA DEVI ( CHHOTI MAMI )


*आज तक मैंने उन्हें कभी खाली बैठे  नहीं देखा कर्मठता और उद्यमशीलता की मानो वे साक्षात प्रतिक हैं !
  ...... पंकज के .सिंह ( एडिटर,CPTR-2011,क्रिकेटर एवं फिल्म क्रिटिक )


हर समय मुस्कराता चेहरा , हर काम के लिए तत्पर और आलस से कासों दूर जी हाँ ऐसी हैं हमारी छोटी मामी श्रीमती कमला देवी जी!  
सिंह सदन  की सभी   कर्मठ  परिश्रमी और गुणवान महिलाओं की तरह वे भी गुणों और  मेधा से  युक्त हैं ! उनका सम्पूर्ण जीवन घर परिवार के लिए समर्पण की जीती जागती मिसाल है !    


तो लीजिये ..आज हमारे सामने पेश हो रही हैं ..हमारी छोटी मामी श्रीमती कमला देवी जी !


COMPREHENSIVE PERSONALITY TEST REPORT CARD OF MRS. KAMLA  DEVI JI  ....
  • 1. व्यक्तित्व  ** 1.75
  • 2. रिश्तों में मर्यादा एवं उत्तरदायित्व की भावना * * 1.5
  • ३. जीवन मूल्यों के प्रति आग्रह * * 1.5
  • ४.  भौतिक उपलब्धियां * ** 1.5
  • ५.  लोक जीवन एवं सार्वजनिक छवि * * 1.5
  • ६.  स्वास्थ्य एवं अनुशासन * * 2.25
  • ७. जीवन में आध्यात्मिकता एवं चिंतन शीलता ***1.5
  • ८ . सत्य का अनुश्रवण एवं सत्य का साथ देने की क्षमता *  1
  • ९.  जनहित एवं सेवा भावना * 2
  • १०.  आत्मविश्वास एवं प्रतिकूल परिस्थितियों से जूझने की क्षमता * * 1.5
  • ११. निर्विकार एवं निर्दोषता * 1.25
  • १२. जिज्ञासु एवं नित नया सीखने की ललक * * 2
  • १३. रचनात्मकता * *2.25
  • १४. वाक् निपुणता एवं भाषण शैली * * 1.5
  • १५ .आत्म द्रष्टि एवं दूरद्रष्टि * 1.25
  • १६. साहस एवं निर्भीकता *  1.25
  • १७. सिंह सदन के गौरव को बढ़ाने में योगदान * 1.5
  • १८. अन्य सदस्यों  को प्रेरित करने की नेतृत्व  क्षमता * 1.5
  • १९.  प्रगतिशील द्रष्टिकोण एवं निरंतर प्रगति की ललक * 1.75
  • २०. निस्वार्थ एवं कपट रहित जीवन *1.25
  •  TOTAL SCORE IS ..... 31.50

STATUS REPORT--वे  एक कर्मठ महिला हैं !वैसे भी सिंह सदन की सभी  महिलाएं परिश्रमी और गुणवान हैं ...जिससे सभी पर कुछ बेहतर करने का दबाव बना रहता है ! एक महिला के रूप में उन्होंने अपने घर- परिवार का काफी बेहतर ढंग से संचालन किया है !निसंदेह वे एक कुशल गृहणी हैं !        
CADRE ---  कर्मयोगी    
NEGATIVE FACTOR---  उनके सन्दर्भ में आत्मकेंद्रित होने और निजी हितों को अधिक वरीयता देने  की शिकायतें हैं !बेहतर होता संतानों की उन्होंने कड़ाई से और अच्छी नैतिक शिक्षा  देते हुए कठोर परवरिश की होती! वाचाल होना भी उनकी कमजोरी है !
MODEL --- MAADRI   

*****PRESENTED BY  PANKAJ K. SINGH(EDITOR,CPTR-2011) & PUSHPENDRA SINGH (ASSOCIATE EDITOR, CPTR- 2011)

2 comments:

Pushpendra Singh "Pushp" said...

भैया बहुत सुन्दर परिक्षण किया है आपने
वे वाकई बहुत कर्मठ एवं परिश्रमी महिला है
हमेशा कुछ न कुछ करती रहती है और खुश रहती है
मै उन्हें प्रणाम करता हूँ

Anonymous said...

CPTR के 19 वे अंक में छोटी मामी का व्यक्तित्व विश्लेषण काफी सार्थक रहा......माद्री के साथ उनका साबका बिठाना आप दोनों (पुष्पेन्द्र और पंकज ) के ही बस की बात है.....! उनका व्यक्तित्व छोटे संसार की बड़ी महारानी से कम नहीं....! पिपरगाँव से मेदेपुर तक का उनका सफ़र कई उतार चढ़ावों से भरा है....कई संगीन आरोप - प्रतिरोप उन पर लगाये गए हैं.... मगर जीवन का यह रंग भी तो जरूरी है. मैं यह जानता हूँ कि आरम्भ से ही एडवांस सोच वाली स्त्री रही हैं..... जो वक्त से थोडा आगे चलीं हैं वास्तव एक शानदार विश्लेषण.


PK