Total Pageviews

Friday, December 9, 2011

COMPREHENSIVE PERSONALITY TEST REPORT CARD 2011


VOLUME--14

SRI BALAK RAM JI ...

दोस्तों,

...... इधर कुछ अंतराल के बाद हम एक बार पुनः आपके सामने हाज़िर हैं !  इधर समय  कुछ कठिन  रहा.. और ज़िन्दगी की कुछ बड़ी कठिन  समस्याओं से रूबरू होना पड़ा !

.... खैर वक्त कभी थमता नहीं है ...और वक्त से बड़ा मरहम भी जिंदगी के लिए कुछ नहीं होता .. और यही तो इंसानी जिंदगी की खासियत भी होती है ... कि थोड़े से ठहराव के बाद ही जिंदगी के मेले फिर वैसे ही सज उठते हैं ! ... यहाँ कोई किसी के लिए नहीं रुकता !

...जिंदगी की इस रफ़्तार के साथ जो सही कदम- ताल कर लेता है...वही सच्चा कर्मयोगी कहलाता है
... और आज एक ऐसे ही कर्मयोगी से हम आपको मिलवाने जा रहे हैं ...तो आइये एक नज़र डालते हैं... मौसा श्री बालक राम जी की शख्सियत पर----




COMPREHENSIVE PERSONALITY TEST REPORT CARD OF Sri BALAK RAM  ji ....



  • 1. व्यक्तित्व  ** 2.25  
  • 2. रिश्तों में मर्यादा एवं उत्तरदायित्व की भावना * * 1.75
  • ३. जीवन मूल्यों के प्रति आग्रह * * 1.88
  • ४.  भौतिक उपलब्धियां * * 3
  • ५.  लोक जीवन एवं सार्वजनिक छवि * * 1.75
  • ६.  स्वास्थ्य एवं अनुशासन * * 1.75
  • ७. जीवन में आध्यात्मिकता एवं चिंतन शीलता *  1.75
  • ८ . सत्य का अनुश्रवण एवं सत्य का साथ देने की क्षमता *  1.5
  • ९.  जनहित एवं सेवा भावना * 1.75
  • १०.  आत्मविश्वास एवं प्रतिकूल परिस्थितियों से जूझने की क्षमता * * 1.75
  • ११. निर्विकार एवं निर्दोषता * * 1.5
  • १२. जिज्ञासु एवं नित नया सीखने की ललक *  1.5
  • १३. रचनात्मकता * 1.25
  • १४. वाक् निपुणता एवं भाषण शैली *  2
  • १५ .आत्म द्रष्टि एवं दूरद्रष्टि * 2
  • १६. साहस एवं निर्भीकता *  1.75
  • १७. सिंह सदन के गौरव को बढ़ाने में योगदान * 1.75
  • १८. अन्य सदस्यों  को प्रेरित करने की नेतृत्व  क्षमता * 1.5
  • १९.  प्रगतिशील द्रष्टिकोण एवं निरंतर प्रगति की ललक * 2.25
  • २०. निस्वार्थ एवं कपट रहित जीवन * 1.25
  •   TOTAL SCORE IS ..... 35.88
STATUS REPORT--बालक राम जी ने छोटी सी जगह से  बड़े अभावों के बीच से निकलकर खुद को साबित किया... जो हर द्रष्टि से काबिले तारीफ़ है ! निश्चय ही उनका जीवन ''सिंह सदन'' के लिए प्रेरणाप्रद रहा है ! उनका जीवन नई पीढ़ी के लिए अनुकर्णीय है ! वे सही मायनों में एक सच्चे मार्गदर्शी हैं !
CADRE --- कर्मयोगी, मार्गदर्शी 
NEGATIVE FACTOR--- बकौल प्रख्यात गीतकार पुष्पेन्द्र सिंह.. कई महत्वपूर्ण ज्वलंत सामजिक पारिवारिक   मुद्दों पर वे प्रायः द्रढ़ता नहीं दिखा पाते... और कई बार उनकी सहजता और सह्रदयता का दुरूपयोग किया गया है ! उनकी क्षमताओं का भी वास्तविक लाभ कुटुंब को कम ही मिल पाया है!
MODEL ---  DARASHIKOH,JAHANGIR.   

*****PRESENTED BY  PANKAJ K. SINGH(EDITOR,CPTR-2011) & PUSHPENDRA SINGH (ASSOCIATE EDITOR, CPTR- 2011)

3 comments:

Anonymous said...

बालक राम मौसा उन विरली शख्सियतों में से एक हैं जो परिस्थितियों को चुनौती देते हुए आगे निकल कर आये हैं..... आज वे अगर अच्छी 'पोजीसन' में हैं तो यह सब उनकी मेहनत और दूरदृष्टि का ही प्रमाण है. यह अलग बात है कि कतिपय अवसरों पर उनकी सरलता को गलत रूप में लिया गया है....मगर ये सब बहुत छोटी बातें हैं..! इस लेख के माध्यम से उनके बारे में जो लिखा गया है वो प्रशंसनीय है.

PK

Pushpendra Singh "Pushp" said...

आदरणीय भैया
बहुत सुन्दर ज्ञान दिया आपने
वक्त सबसे बड़ा इंसानी मरहम है
श्री बालक राम जी भले ही सामाजिकता से दूर रहे हो लेकिन
एक कर्म प्रधान पुरुष अवश्य है जो समाज के लिए प्रेरणा का श्रोत है
अध्यात्म गुरु को शत शत प्रणाम

VOICE OF MAINPURI said...

achha aanklan kiya bhaiya...mausa ji bakai main jindadil insan hain..