Total Pageviews

Tuesday, December 27, 2011

COMPREHENSIVE PERSONALITY TEST REPORT CARD 2011

VOLUME - 22


MRS. GEETA DEVI JI ..  


@उनका ह्रदय बेहद नेक है.. और वे एक बे इंतहा  स्नेही बहन हैं ! वे हमारे बचपन की एक बेहद खुबसूरत याद हैं !हम उनके प्रेम- स्नेह के सदैव ऋणी रहेंगे ! 
........पुष्पेन्द्र सिंह  (जाने- माने गीतकार एवं एसोसियेट एडिटर CPTR-2011 )


@एक पत्नी के रूप में सिंह सदन में वे 'सर्वोच्च' स्थान पर हैं ! आज के युग में किसी भी  महिला  से  इस ऊँचे  स्तर की वफ़ा की उम्मीद करना ज्यादती होगी ! कठिन से कठिन दौर में वे पति के साथ सदैव साहस के साथ खड़ी मिली ,न एक आलोचना.. न एक शिकायत ! 
...... पंकज के .सिंह ( एडिटर,CPTR-2011,क्रिकेटर एवं फिल्म क्रिटिक )

गीता दी सिंह सदन की विविधता पूर्ण सोच और उतार चढाव भरे जीवन की एक बानगी हैं ! वे बचपन में जहां बेहद खुबसूरत और स्टायलिश साधना स्टाइल की लड़की थीं .... तो आज जिंदगी की कठोरता का हौसले से सामना करती एक भरे पूरे निजी परिवार की बहादुर  स्वामिनी हैं !
तो आइये नज़र डालते हैं गीता दी के जिंदगी के सफ़र पर .... 


COMPREHENSIVE PERSONALITY TEST REPORT CARD OF MRS. GEETA DEVI JI  ....


  • 1. व्यक्तित्व  ** 1.25
  • 2. रिश्तों में मर्यादा एवं उत्तरदायित्व की भावना * * 1.50
  • ३. जीवन मूल्यों के प्रति आग्रह * *1.50 
  • ४.  भौतिक उपलब्धियां * ** 1.10
  • ५.  लोक जीवन एवं सार्वजनिक छवि * * 1.50
  • ६.  स्वास्थ्य एवं अनुशासन * * 1.10
  • ७. जीवन में आध्यात्मिकता एवं चिंतन शीलता ***1.38
  • ८ . सत्य का अनुश्रवण एवं सत्य का साथ देने की क्षमता *  1.55
  • ९.  जनहित एवं सेवा भावना * 1.50
  • १०.  आत्मविश्वास एवं प्रतिकूल परिस्थितियों से जूझने की क्षमता * * 1.63
  • ११. निर्विकार एवं निर्दोषता * 2.00
  • १२. जिज्ञासु एवं नित नया सीखने की ललक * * 1.60
  • १३. रचनात्मकता * *1.75
  • १४. वाक् निपुणता एवं भाषण शैली * * 1.55
  • १५ .आत्म द्रष्टि एवं दूरद्रष्टि * 1.65
  • १६. साहस एवं निर्भीकता *  1.55
  • १७. सिंह सदन के गौरव को बढ़ाने में योगदान * 1.10
  • १८. अन्य सदस्यों  को प्रेरित करने की नेतृत्व  क्षमता * 1.10
  • १९.  प्रगतिशील द्रष्टिकोण एवं निरंतर प्रगति की ललक * 1.10
  • २०. निस्वार्थ एवं कपट रहित जीवन *1.50
  •              TOTAL SCORE IS .....२८.91 
  • STATUS REPORT--  गीता दी एक सीधी सादी साधारण स्त्री हैं !उनका जीवन संघर्षों और मुश्किलों में बीता है ! एक पत्नी के रूप में सिंह सदन में वे सर्वोच्च स्थान पर हैं ! आज के युग में किसी भी  महिला  से  इस ऊँचे  स्तर की वफ़ा की उम्मीद करना ज्यादती होगी ! भाग्य ने उनका बहुत कम साथ दिया है पर अपनी मान मर्यादा और सोच के स्तर को उन्होंने ऊँचा रखा है जिसके लिए वे प्रशंसा की पात्र हैं !       
  • CADRE --- विकासशील ,साहसी ,कर्मठ !      
  • NEGATIVE FACTOR-- उन्होंने प्रगति वादी रुख नहीं अपनाया !उनमे आज के युग के लिए आवश्यक सूझ -बूझ की कमी है ! वे थोड़ी और  समझदारी का परिचय  देती तो शायद उनका जीवन कुछ और बेहतर होता ! एक माँ के रूप में उनका प्रदर्शन चिंताजनक है !
  • MODEL --- अहिल्या ,सावित्री   !     
  • *****PRESENTED BY  PANKAJ K. SINGH(EDITOR,CPTR-2011) & PUSHPENDRA SINGH (ASSOCIATE EDITOR, CPTR- 2011)

2 comments:

SACHIN SINGH said...

पूज्य गीता बुआ जी के चरणों में नमन.....
शानदार पोस्ट के लिए बधाई.....गुरुदेव

चरण स्पर्श स्वीकारे.....!!!!

Pushpendra Singh "Pushp" said...

bahut khub prikshan
kiya
vakai ve ek patni ke rup me sati savitri hai
mai unle charnon me sar jhukata
hun.................