लो भई हम भी बड़े बूढों की जमात में शामिल हो गए ....... अरे ताऊ जो बन गए. कल शाम को जब लीची का पाचंवा बर्थडे केक कटा जा रहा था....तभी अचानक 'सिंह सदन' के आंगन में एक और किलकारी गूंजने लगी.....! देखा तो पता चला कि एक नन्ही परी को कोई फ़रिश्ता हमारी प्रिय बहू प्रिया के हाथो में गिफ्ट करके दबे पाँव वापस चला गया....! अभी हमने देखा तो नहीं पर सुना है कि नन्ही परी के स्वागत में के सभी परिजन उल्लास के साथ उठ खड़े हुए.....क्या श्यामू, संदीप, मम्मी,उषा दीदी, दिलीप,बिटिया......प्रमोद भैया....ताराचंद जी का परिवार !!!! क्या कहने....सभी को बधाई....जोनी को विशेष रूप से जो अब लड़कपन की दहलीज लांघते हुए सीधे बाप बन गए हैं...... ! सचमुच जोनी तुम तो काफी बड़े हो गए.....! अन्नही परी के आने की सभी को बधाई.....किसी के लिए वो बहन है, किसी के लिए बेटी तो किसी के लिए नातिन ....मतलब सबने उस नयी नवेली परी से अपने रिश्ते जोड़ लिए हैं.....अब जल्दी ही जश्न होगा उस नयी परी के आगमन की खुशी में.....!!!!!
हमारे लब तो फिलहाल यही जुमला बार बार दोहरा रहे हैं... "मेरे घर आयी एक नन्ही परी, चांदनी के हसीं रथ पे सवार......!"
2 comments:
हिर्देश, प्रिया और परिवार में सभी को बिटिया के आगमन पर बहुत बहुत हार्दिक बधाइयाँ और शुभकामनाएं ! इस नन्ही परी को बहुत बहुत स्नेहाशीष !
Adarniy bhaiya
nannhin pari ki khushi me to sabhi jhum rahe hai jony ko papa aur apko tau ban ne par lakh lakh badhaiyan .............
Post a Comment