Total Pageviews

68477

Tuesday, December 14, 2010

हैप्पी बर्थडे .............लीची

भोली सी सूरत की रानी |

करतीं है अपनी मनमानी ||

चेहरे पर चंदा सा नूर |

करें शरारत ये भरपूर ||

आओ इनसे तुम्हें मिलाएं |

इनका प्यारा नाम बताएं ||

सिंह सदन की राज दुलारी |

हैप्पी बर्थडे...... लीची प्यारी ||

लीची दीदी हैप्पी बर्थडे..................अक्षत

प्यारी........."लीची" जन्म दिन की हार्दिक शुभकामनायें तुम यूँ ही हंसती और मुस्कराती रहो बधाइयाँ ..........

2 comments:

SINGHSADAN said...

शुक्रिया पिंटू इतनी प्यारी कविता लिखने के लिए मैंने यह कविता लीची को सुना दी है....अगर वो लैपटॉप पर लिख पति तो निश्चित मानिये अब तक उसकी तरफ से तुम्हे धन्यवाद आ गया होता....फिलहाल लीची की तरफ से मेरी बधाई स्वीकार करें..प्यारे अक्षत को भी प्यार
PK

ShyamKant said...

जिओ शेरा शानदार लिखा