Total Pageviews

Sunday, April 22, 2012

महफ़िल......!


सुरों से सजी इस महफ़िल में आपका स्वागत है. इस श्रृंखला में हम आपको सुनवायेंगे सिंह सदन के सदस्यों के प्रिय गीत और उनके बारे में जुडी जानकारियां.  

पहली कड़ी में हाज़िर है गुरुदेव प्रमोद रत्न का प्रिय गीत . यह गीत उन्हें इसलिए उन्हें पसंद है क्योंकि यह गीत उनके प्रिय कलाकार ऋषि कपूर पर फिल्माया गया है.....! बेहतरीन लोकेशन और शानदार संगीत, असरदार शब्दों में सजे इस गीत के गायक हैं लताजी और सुरेश वाडेकर. फिल्म प्रेम रोग को 1983 में बहुत से फिल्मफेयर अवार्ड मिले. राजकपूर को बेहतरीन निर्देशक और एडिटर के लिए, पद्मिनी को अभिनेत्री और संतोषानंद को गीतकार का फिल्मफेयर अवार्ड मिला. रमा और  देव यानि की ऋषि और पद्मिनी पर फिल्माए इस गीत को सुनिए और आनन्द उठाइए एक आल टाइम ग्रेट गीत का.......!  

"यह गीत मुझे इसलिए पसंद है क्योंकि इस गीत में श्रृंगार  और वियोग का बड़ा ही सुन्दर मिश्रण है....."---- गुरुदेव प्रमोद  रत्न 

***** PK



5 comments:

Anonymous said...

bahut khub...maja aayega..hirdesh

Anonymous said...

bahut khub...maja aayega..hirdesh

Anonymous said...

एक भंवरा फूल पे मंडला रहा था कुछ न बोला कुछ न बोला ...

बस यही गाता रहा .......

सिंह सदन है क्या चीज़ हम को बताओ ......

गजब की सिरीज़ अब आयेगा मज़ा हाँ हाँ हाँ

श्यामकांत

sachin singh said...

Really good start....

Aab jamegi.....MAHFIL !!

sachin singh

PANKAJ K. SINGH said...

VERY SWEET SONG N GREAT LYRICS

******** PANKAJ K. SINGH