१०० डेज़ पूरे....
होम ब्लॉग के 100 डेज़ पूरे होने की पूर्व संध्या पर सभी प्रियजनों को हार्दिक शुभकामनायें !
.... यह तो जग जाहिर है कि सिंह सदन के लोग क्रिएटिव तो हैं ही .... आंकड़ेबाजी के भी भारी शौक़ीन हैं ....तो कई दिलचस्प आंकड़ों से आपको रूबरू कराने का इससे बेहतर अवसर और क्या हो सकता था !
सिंह सदन रिकार्ड बुक से कुछ आंकड़े पेश हैं -
1. होम ब्लॉग की स्थापना 9 अप्रैल को हुयी थी .... जबकि पहला 10 लेख अप्रैल को प्रकाशित हुआ !
2. स्थापना लेख भैया द्वारा लिखा गया !
3. अप्रैल में १३ , मई में ३१ और जून माह में ५० लेख आए !
4. १०० वां लेख ४ जुलाई को आया !
5. ब्लॉग का पहला लेख भैया ने , २५ वां लेख पंकज ने , ५० वां लेख भैया ने , ७५ वां लेख श्यामू ने और १०० वां लेख पंकज ने लिखा !
6. मौजूदा लेख न. 114 तक लेखकों का रिकार्ड कुछ इस तरह है -
भैया ३२ , पंकज 34 , हृदेश जोनी ११ , पुष्पेन्द्र पिंटू १५ , श्याम कान्त ७ , अंजू भाभी ३ , नेहा बिटिया ४ , माँ २ , दिलीप २ , प्रिया १ , चिंटू 1 , संदीप १ , अजित जोनी 1 !
7. ब्लॉग पर अब तक १३ लेखक आ चुके हैं !
8. अब तक कुल ४ हैट्रिक( एक ही लेखक के द्वारा लगातार तीन लेख ) लग चुकी हैं ! इनमे से २ भैया श्री पवन कुमार ने ( लेख संख्या ३८ व ११० से ) व २ पंकज ने (लेख संख्या १९ व ९८ से ) लगाई हैं !
9. भैया ने लेख संख्या ११० से लगातार ४ लेख लिखे हैं !
10. ब्लॉग के वरिष्ठ ४ लेखकों - भैया , पंकज , पिंटू , और जोनी ने कुल मिलाकर ९१ लेख लिखे हैं ....जो कुल लेखों का ७० % है !
11. १०० दिन में कुल ११४ लेख .... यानि औसत १.१४ लेख प्रतिदिन !
***** PANKAJ K. SINGH
2 comments:
bhiya
bahut sundar ankde prastut kiye
blog ke 100 din pure hone par
apko v singh sadan privar ko hardik shubh kamnayen...........
pranam swikaren .........
DEAR PANKAJ
You beautifully analysed 100 days of OUR blog.....! Now, We have to maintaine the pace of blog writing... as i got information from Shyamu that their Laptop is not working so major hinderence are there.. I wish to all of you for Happy Blogging.
*****PK
Post a Comment