अपने पुष्पेन्द्र यानी पिंटू ने अपने व्यक्तिगत ब्लॉग पर आज बेहद मार्मिक और प्रभावशाली गीत लिखा है.....मैं हैरान हूँ कि कैसे इस नौजवान गीतकार ने विरहन के दर्द को खुद से एकाकार करते हुए यह अद्भुत रचना कर डाली है. गीत के पूरे तेवर मौजूद हैं इस गीत में.....मैं तो मसूरी में सावन की रिमझिम के बीच इस गीत को गुनगुनाने का आनंद उठा रहा हूँ.....विरह में डूबी नायिका की मनोभावना का बड़ा ही खूबसूरत वर्णन किया है पिंटू ने इस गीत में .....हर एक "बंद" गहरी छाप छोड़ जाता है .....!
मैं तो पिंटू से यही कहूँगा लिखते रहो, गीतों में तुम्हारी अभिव्यक्ति बहुत ही प्रभावशाली है.....पिंटू के इस गीत को सुनकर गुलज़ार साहब के उस अद्भुत गीत की याद आ गयी जो 'लता जी' ने 'लेकिन' पिक्चर में गाया है, समय मिले तो आप लोग भी सुनियेगा , गीत के बोल हैं 'सुनियो जी अरज म्हारी....!"
फिलहाल तो आप सब लोग इस गीत का आनंद उठायें...अच्छा लगे तो पिंटू को अपना स्नेह लिख कर जरूर भेजिएगा.....किसी भी रचनाकार के लिए उत्साह वर्धन उसकी प्रगति के लिए अत्यंत आवश्यक है.......!
मैं तो पिंटू से यही कहूँगा लिखते रहो, गीतों में तुम्हारी अभिव्यक्ति बहुत ही प्रभावशाली है.....पिंटू के इस गीत को सुनकर गुलज़ार साहब के उस अद्भुत गीत की याद आ गयी जो 'लता जी' ने 'लेकिन' पिक्चर में गाया है, समय मिले तो आप लोग भी सुनियेगा , गीत के बोल हैं 'सुनियो जी अरज म्हारी....!"
फिलहाल तो आप सब लोग इस गीत का आनंद उठायें...अच्छा लगे तो पिंटू को अपना स्नेह लिख कर जरूर भेजिएगा.....किसी भी रचनाकार के लिए उत्साह वर्धन उसकी प्रगति के लिए अत्यंत आवश्यक है.......!
लीजो खबरिया हमार.......................
बरसों से अँखियाँ है सूखीं
किस्मत जैसे हम से रूठी
करि- करि तुम्हारी याद - ओ राजा
लीजो खबरिया हमार ....................
जियरा मोरा एसे धडके
जल बिन मछली जैसे तडपे
ऑंखें गयीं पथराय ..... ओ राजा
लीजो खबरिया हमार ....................
तुम दुनियां में एसे उलझे
समझ के मोरा दर्द ना समझे
दिल से दियो बिसराय -ओ राजा
लीजो खबरिया हमार ....................
हम आये है तोहरे द्वार ओ राजा
लीजो खबरिया हमार.......................
7 comments:
bhayia bahut sunder geet lika hai aapne padkar maja ha gaya
वाह बहुत खूब लिखा अपने पर आप अपना फोटो दिखाते तो ज्यादा मज़ा आता मै आपकी फोटो का इंतज़ार कर रहा हूँ ....................
आपका मै ;;;;;;;;;;
वाह बहुत खूब लिखा अपने पर आप अपना फोटो दिखाते तो ज्यादा मज़ा आता मै आपकी फोटो का इंतज़ार कर रहा हूँ ....................
आपका मै ;;;;;;;;;;
वह मेरे राजा.....तोहरी पोस्ट ले गयी है जियरा हमार....घिसत रहो कलम ऐसे ही हर बार....
वह मेरे राजा.....तोहरी पोस्ट ले गयी है जियरा हमार....घिसत रहो कलम ऐसे ही हर बार....
song is good & perfect for films. shyamu should sign to pintu for next singh sadan productions moovies. a great filmi lyrist is born.
PANKAJ K. SINGH
परम आदरणीय भैया
इतने प्यार और सम्मान के लिए बहुत बहुत शुक्रिया
भैया अगर गाना वाकई अच्छा है तो ये सिर्फ
आप का आशीर्वाद और आपकी मेहनत है
में तो बस साधन मात्र हूँ
आपका पिंटू
Post a Comment