क्रिकेट इतिहास में नया अध्याय ....
श्याम कान्त ने मात्र 31 गेंदों में 117 रनों की हैरतंगेज पारी खेल डाली
क्रिकेट इतिहास में आज उस समय एक नया अध्याय जुड़ गया जब सिंह सदन के दुलारे और सुपर कॉप श्याम कान्त ने मात्र 31 गेंदों में 117 रनों की हैरतंगेज पारी खेल डाली ! 20-20 क्रिकेट इतिहास में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यह दुनिया की अब तक की सर्वाधिक तूफानी पारी है !इस तूफानी पारी ने क्रिकेट विशेषज्ञों और क्रिकेट प्रेमियों को हैरत में डाल दिया है !
सुपर कॉप श्याम कान्त की यह तूफानी पारी आज उत्तर प्रदेश प्रशासन एवं प्रबंध अकादमी में आयोजित एक 20-20 क्रिकेट मैच में सामने आई ! निर्धारित 20 ओवरों में जीत के लिए आवश्यक 137 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्याम कान्त ने अपनी धुआं धार पारी से यह लक्ष्य अपनी टीम के लिए मात्र 11 ओवरों में ही प्राप्त कर लिया ! अपनी रिकार्ड तोड़ तूफानी पारी में श्याम कान्त ने 14 गगन चुम्बी छक्के और 5 चौके जड़े ! निश्चय ही यह क्रिकेट इतिहास की अब तक की सर्वाधिक तूफानी पारी है !
सिंह सदन के गौरव को चार चाँद लगाने वाले इस बेजोड़ प्रदर्शन से सिंह सदन में चहुँ ओर हर्ष की लहर दौड़ गयी है ! सिंह सदन सुप्रीमो ,सिंह सदन चांसलर , सिंह सदन C.E.O. ,माता श्री , सिंह सदन एसोसियेट एडिटर पुष्पेन्द्र सिंह "पुष्प", सिंह सदन DEPUTY C.E.O.हृदेश कुमार सिंह , दिलीप कुमार , संदीप कुमार , नेहा सिंह "बिटिया ", निक्की , प्रमोद कुमार "रत्न " , बिट्टू , चिंटू , लक्ष्मी ,गौरी ,अंशुमान ,टुन्नू ,समस्त मामा - मामी तथा अन्य सिंह सदन सदस्यों ने सुपर कॉप श्याम कान्त को बधाई दी है और इस बेजोड़ क्रिकेटर को सलामी दी है !
वर्ष 2012 के लिए "सिंह सदन रत्न" सम्मान देने की घोषणा
सिंह सदन प्रशासन ने इस बेजोड़ रिकार्ड तोड़ तूफानी प्रदर्शन करने पर श्याम कान्त को वर्ष 2012 के लिए सिंह सदन रत्न सम्मान देने की घोषणा कर दी है !
****** PANKAJ K. SINGH
2 comments:
badhai ho..
Lajabab cricket kamal kar diya dear
jiyo mere sher
Post a Comment