नॉएडा का सफ़र ....
पूरे कार्यालय परिवार के साथ ... |
नॉएडा के एक कार्यक्रम में ... |
एक कार्यक्रम के आयोजन में ... |
साथी अधिकारियों के साथ हंसी मजाक के क्षण ... |
प्रभु की कृपा से वक्त का सामना कर सके ... |
नॉएडा में इधर धीरे - धीरे एक वर्ष से अधिक का समय बीत चला है सरकारी कार्याधिक्य और नित नयी चुनौतियों के बीच यह समय कब और कैसे गुजर गया पता ही नहीं चला ! हर दिन कुछ नए लक्ष्य और कुछ नयी चुनौतियाँ सामने थे जिन्हें पूरा करने में समय बीत गया !
एक कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार युसूफ अंसारी के साथ |
विशेष रूप से मुझे ज्वाइंट कमिश्नर श्री योगेन्द्र कुमार का स्नेहिल संरक्षण और मार्गदर्शन निरंतर प्राप्त होता रहा ! मैंने अपने पूरे सरकारी जीवन में श्री योगेन्द्र कुमार सरीखा स्नेहिल , संवेदन शील , मानवीय , परिश्रमी , मेधावी , निरंतर जिज्ञासु , विधिक ज्ञाता , रचनात्मक , उच्च कोटि वक्ता और सम्मानित अधिकारी कोई और नहीं पाया !
कुल मिलाकर वे जहां एक और कर्मठ और निष्ठावान अधिकारी हैं तो दूसरी और उतने ही अच्छे सह्रदय इंसान भी हैं !उनके जैसे महान कर्मयोगी के साथ कार्य करना एक यादगार अनुभव रहा !
ट्रिब्यूनल मेंबर वी . के . सिंह के साथ |
क्रिकेट मैच का सफल आयोजन |
श्वेता शरन |
वे बेहद प्रतिभाशाली और योग्य अधिकारी तो हैं ही बेहद संवेदनशील , निष्कपट और सदैव प्रसन्नचित्त, आकर्षक महिला भी हैं !जीवन के लगभग सभी विषयों पर उनकी जानकारी काबिले तारीफ है !
उनका सेन्स ऑफ़ ह्यूमर गज़ब का है और उनके उच्च कोटि के व्यक्तित्व से उनके कुलीन खानदान की झलक मिलती है !मैंने उन्हें कभी कुछ अधिक जिम्मेदारियां भी दीं तो उन्होंने कभी भी बिना कोई परेशानी बताये उन्हें पूरी निष्ठा से पूरा किया ! एक पारिवारिक महिला और जुड़वां बच्चों की जिम्मेदार माँ होने के बावजूद उन्होंने कभी अपनी राजकीय जिम्मेदारियों को नज़रंदाज़ नहीं किया जिसके लिए मैं उनकी सदैव भूरि भूरि सराहना करूँगा !
मैंने अपने पूरे सरकारी जीवन में जिन चंद अधिकारियों को सर्व गुण संपन्न पाया है.... निश्चित रूप से श्वेता शरन उनमे एक महत्त्व पूर्ण स्थान रखती हैं !
स्टाफ में सभी सहयोगी कर्मचारियों यथा - प्रशांत , आर पी सिंह , रवि किरण , महेश शर्मा ,अली जामिन , सत्य व्रत , अनीता , सतेन्द्र , सुनील ,अशोक , रवि , जुगल , ब्रिजेश , धीरेन्द्र ,शास्त्री जी का मैं ह्रदय से आभार व्यक्त करता हूँ जिन्होंने मुझे हर कदम पर सहारा दिया ! उम्मीद है यह सफ़र आप के साथ यूँ ही जारी रहेगा ....
***** PANKAJ K. SINGH
3 comments:
bahut khub bhaiya
sundar parichay
shandaar safr yunhi jaari rahe shubhkamnayen
hirdesh
सरकारी सेवा में इतना सम्मान मिल जाये तो समझो सब कुछ ठीक है..... तुमने नोयडा में जो परचम फहराया है उसका हम दिल से इस्तकबाल करते हैं..... बढ़ते रहो अभी बहुत दूर जाना है.
PK
Post a Comment