उपाम में आज क्रिकेट का दिन रहा !
चिर परिचित अंदाज में स्लेजिंग को बल देते हुए
जोरदार तरीके से मैच का आयोजन किया गया
तकरीबन २५० की संख्या में दर्शकों की उपस्थिति ने मैच को और रोचक बना दिया
मैच सुबह ७ बजे शुरू हुआ
टॉस जीत कर लाल प्रताप (डिप्टी.एस.पी.) एकादश ने बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया
अकमल(२४रन) और अशोक(८४रन ) की जोड़ी ने टीम का कुल स्कोर,
निर्धारित २० ओवरों में १३६ /५ तक पहुँचाया
श्यामकांत ने अपने ४ ओवरों में बल्लेबाजों को खौफ जदा करते हुए
मात्र ८ /१ रन दिए
किन्तु इस लक्ष्य को अंशुमान एकादश ने मात्र ११ ओवर में ही पा लिया !
अंशुमान एकादश की तरफ श्यामकांत ने महज़ ३१
गेंदों में ११७ रन जड़ दिए इश बावत उन्होंने १४ छक्कों और ५ चौकों
को जड़ा!इस क्रम में उन्होंने कुल ८ गेंदों को भी ग़ुम किया !
मैच में जोरदार प्रदर्शन पर उन्हें मेन ऑफ द मैच दिया गया
shyamkant
चिर परिचित अंदाज में स्लेजिंग को बल देते हुए
जोरदार तरीके से मैच का आयोजन किया गया
तकरीबन २५० की संख्या में दर्शकों की उपस्थिति ने मैच को और रोचक बना दिया
मैच सुबह ७ बजे शुरू हुआ
टॉस जीत कर लाल प्रताप (डिप्टी.एस.पी.) एकादश ने बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया
अकमल(२४रन) और अशोक(८४रन ) की जोड़ी ने टीम का कुल स्कोर,
निर्धारित २० ओवरों में १३६ /५ तक पहुँचाया
श्यामकांत ने अपने ४ ओवरों में बल्लेबाजों को खौफ जदा करते हुए
मात्र ८ /१ रन दिए
किन्तु इस लक्ष्य को अंशुमान एकादश ने मात्र ११ ओवर में ही पा लिया !
अंशुमान एकादश की तरफ श्यामकांत ने महज़ ३१
गेंदों में ११७ रन जड़ दिए इश बावत उन्होंने १४ छक्कों और ५ चौकों
को जड़ा!इस क्रम में उन्होंने कुल ८ गेंदों को भी ग़ुम किया !
मैच में जोरदार प्रदर्शन पर उन्हें मेन ऑफ द मैच दिया गया
shyamkant
2 comments:
bilkul sach dear syamkan jahan hote hai
ek kshatra raj karte hai unka koi kya mukabla karega ......jiyo mere shera
कोई नहीं है टक्कर में ......
badhaiyan
incredible achievement......
congrats....chacha ji
sachin singh
Post a Comment