अंतरराष्ट्रीय मुशायरे में मुख्य अतिथि अंजू भाभी श्री के साथ प्रिया ..... |
volume- 30
प्रिया सिंह ....
प्रिया ने इतने कम समय में जिस तरह अपने आप को स्थापित किया है .... वह बड़ी बात है ! वे एक अच्छी पत्नी, अच्छी माँ और बहू है |
........पुष्पेन्द्र सिंह ''पुष्प " (जाने- माने गीतकार एवं एसोसियेट एडिटर CPTR-2012 )
भाभी जहां खड़ी हो जाती हैं तो बस वही जमती हैं.... वे सिंह सदन के हर एक सदस्य का ध्यान रखती हैं....!!
......श्याम कान्त ( सुपर कॉप एवं मशहूर पेंटर )
प्रिया एक साफ़ मन की मेहनती और गुणवान वधु हैं .... उचित ही ''सिंह सदन'' ने उनका चुनाव किया है! वे सिंह सदन की रौनक जो ठहरीं ! .
........ पंकज के .सिंह ( एडिटर,CPTR-2012,क्रिकेटर एवं फिल्म क्रिटिक )
प्रिया ''सिंह सदन'' की गरिमा और ख्याति को और बढ़ाएंगी.... ऐसा मेरा पूर्ण विश्वास है!
----ह्रदेश के सिंह (जाने माने लेखक, पत्रकार और संपादक )
प्रिया एक सुशिक्षित और प्रगतिशील नारी हैं !उनका गृह संचालन उच्च कोटि का है !
----श्री पवन कुमार ( प्रख्यात प्रशासक, चिन्तक, लेखक एवं शायर )
प्रिया सभी को साथ लेकर चलने वाली हंसमुख और प्यारी बच्ची है !
..............श्रीमती शीला देवी (जानी- मानी पाक कला विशेषज्ञ एवं सिंह सदन सुप्रीमो)
प्रिया ''सिंह सदन'' की बेहद खुबसूरत ,मेहनती और गुणवान वधु ही नहीं.... प्यारी बेटी भी हैं !
.............श्रीमती अंजू सिंह ( ख्याति प्राप्त इंटीरियर डिजायनर )
तो साथियों आइये आज मिलते हैं सिंह सदन की प्यारी -दुलारी , हर दिल अज़ीज़ ...प्रिया सिंह से ...
COMPREHENSIVE PERSONALITY TEST REPORT CARD OF MRS.PRIYA SINGH ....
- 1. व्यक्तित्व ** 2.65
- 2. रिश्तों में मर्यादा एवं उत्तरदायित्व की भावना * * 2.25
- ३. जीवन मूल्यों के प्रति आग्रह * * 2.0
- ४. भौतिक उपलब्धियां * *2.10
- ५. लोक जीवन एवं सार्वजनिक छवि * * 1.75
- ६. स्वास्थ्य एवं अनुशासन * * 1.75
- ७. जीवन में आध्यात्मिकता एवं चिंतन शीलता * 1.50
- ८ . सत्य का अनुश्रवण एवं सत्य का साथ देने की क्षमता * 1 80
- ९. जनहित एवं सेवा भावना * 1.55
- १०. आत्मविश्वास एवं प्रतिकूल परिस्थितियों से जूझने की क्षमता * * 2.00
- ११. निर्विकार एवं निर्दोषता * * 2.10
- १२. जिज्ञासु एवं नित नया सीखने की ललक * 2.10
- १३. रचनात्मकता * 2.80
- १४. वाक् निपुणता एवं भाषण शैली * 2 .75
- १५ .आत्म द्रष्टि एवं दूरद्रष्टि * 2.05
- १६. साहस एवं निर्भीकता * 1.90
- १७. सिंह सदन के गौरव को बढ़ाने में योगदान * 1.80
- १८. अन्य सदस्यों को प्रेरित करने की नेतृत्व क्षमता * 1.90
- १९. प्रगतिशील द्रष्टिकोण एवं निरंतर प्रगति की ललक * 2.50
- २०. निस्वार्थ एवं कपट रहित जीवन * 2.00
- TOTAL SCORE IS ..... 41.25
- STATUS REPORT-- प्रिया के अन्दर काफी खूबियाँ हैं.... उन्होंने अपनी जिम्मेदारियों को बेहतर ढंग से निभाया है ! कोई शक नहीं की वे धीरे धीरे सिंह सदन की अहम्
- जिम्मेदारियों को आगे और विस्तार देंगी !
- धीरे
- RATING --- **** 3.5 STAR
- NEGATIVE FACTOR-- बचपन की उम्र है ! लाड- प्यार में पली होने के कारण थोड़ी उतावली और जल्दबाज़ हैं ! थोड़ी गहराई और गंभीरता की जरुरत है ! बातों को पचाने के लिए और अधिक सजग रहने की आवश्यकता है !अति उपभोक्तावादी और भौतिकतावादी द्रष्टिकोण से भी बचने की
- जरुरत है!
- MODEL --- शर्मीला टैगोर , तनूजा !
- *****PRESENTED BY PANKAJ K. SINGH(EDITOR,CPTR-2012) & PUSHPENDRA SINGH (ASSOCIATE EDITOR, CPTR- 2012)
- STATUS REPORT-- प्रिया के अन्दर काफी खूबियाँ हैं.... उन्होंने अपनी जिम्मेदारियों को बेहतर ढंग से निभाया है ! कोई शक नहीं की वे धीरे धीरे सिंह सदन की अहम्
3 comments:
Wah.....CPTR
jabrdast marking
congratulation.......
प्रिया का यह परिचय अच्छा लगा.... फोटो भी जबरदस्त है......!
PK
incredible post....!!
Priya chachi ke paawan charno mein shat-2 naman.
sachin singh
Post a Comment