"........मैं ईंट गारे वाले घर का तलबगार नहीं,
तू मेरे नाम मुहब्बत का एक घर कर दे !.................."
कन्हैया लाल नंदन ने यह शेर जिस भी परिस्थिति में लिखा हो....मगर "सिंह सदन" के लिए यह मुकम्मल शेर है. रिश्ते सिर्फ संबोधन के लिए ही नहीं होते.....वे दरअसल जीने के लिए होते है......हर आदमी कभी किसी देहलीज़ पर भाई है तो किसी दर पर पति....हर औरत कहीं बहन है तो कहीं माँ......इन्ही रिश्तों में रची बसी कायनात को एक छत के अन्दर जिए जाने की कवायद ही है घर......."सिंह सदन" भी इसी कवायद का एक हिस्सा है........."सिंह सदन " से जुड़े हर एक शख्स और हर एक गतिविधि से परिचय करने के लिए ही ब्लॉग का सहारा लिया गया है ताकि जो भी लिखा जाए वो दिल से लिखा जाये.....और दिल से ही पढ़ा भी जाए.......!
3 comments:
my sweet bitiya...
you have done a fabulous job. all the pictures are great . every picture shows the reflection of your beautiful soul & innocent feelings.KEEP IT UP...
***** PANKAJ K. SINGH
bitiya bahut accchi penting
pahli aur tisri to bahut sundar hai
cong.....
DEAR NEHA,
EACH PAINTING IS LIKE TIMELESS BEAUTY.
GOD KRISHNA IS NOW MY WALLPAPER.
REALLY HEART TOUCHING....!!
SACHIN SINGH
Post a Comment