आओ झूमें गायें ... मिल के धूम मचाएं
प्रिय जनों होली का पावन पर्व निकट है ! आप सभी जानते हैं की सिंह सदन में कई दशकों से होली का पावन पर्व पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता रहा है ! सिंह सदन में यूँ तो सभी पर्व पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाये जाते हैं परन्तु होली की तो बात और ही है -- गज़ब के रंग गुलाल, ढोल बताशे , गुझियाँ- चिप्स- मिठाइयाँ और सगे सम्बन्धियों से मिलना जुलना ! सब कुछ बेहद शानदार और मजेदार !
सिंह सदन होम ब्लॉग की तैयारियां भी कुछ ख़ास....
होली का पावन पर्व जब सामने है तो सिंह सदन होम ब्लॉग की तैयारियां भी कुछ ख़ास हैं ! इस अवसर पर सभी दिग्गज लेखकों के नियमित कॉलम होली के ही रंगों से रंगीन नज़र आयेंगे !
इस अवसर पर भैया श्री पवन कुमार , पुष्पेन्द्र सिंह "पुष्प ", श्याम कान्त , ह्रदेश कुमार सिंह , नेहा सिंह बिटिया , दिलीप कुमार , निक्की "आस्था ", टिंकू , अमित चिंटू , संदीप कुमार , अजित जोनी , प्रिया सिंह अपनी विशेष रचनाएं पेश करेंगे !
इन रचनाओं में कई मजेदार रंग होंगे मसलन -- सिंह सदन में होली का पावन पर्व , हास्य कवितायें , व्यंग्य , नाम करण, पुरस्कार , फोटो फीचर , कार्टून , होली समाचार , होली गीत , सांस्कृतिक लेख आदि ... और बहुत कुछ ..!
तो भरपूर आनंद उठाये होली का और इस रंग बिरंगे माहौल में खुद को डुबो दें ... बधाइयों के साथ आपका अपना ..
***** PANKAJ K. SINGH ( EDITOR )
3 comments:
सोच रहा हूं कि किसी दिन आपके घर में घुस बैठूं और सिंह सदन का एक सदस्य हम भी बन जाएं । आखिर इतनी रोचक प्रस्तुतियां कौन नहीं रसास्वादन करना चाहेगा । पूरे सिंह सदन को होली की बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं हिंदी ब्लॉग परिवार की तरफ़ से । अगली रपट के इंतज़ार में रहेंगे
ao jhumen gayen milke dhum machayen
holi...
are oo sambha kab he holi kab he kab
bahut maja aayega re is holi pe
Post a Comment