VOLUME-- 31
SHRI PRAMOD KUMAR RATNA JI ...
उनकी सोच ८० के दशक में वक्त से कहीं आगे थी ! सिंह सदन को आज इस मुकाम तक पहुँचाने का श्रेय उन्ही को जाता है !
उन्हें और बेहतर समझने के लिए कुछ और मशहूर बड़ी हस्तियों का नजरिया जानना दिलचस्प रहेगा !
सिंह सदन की दूसरी पीढ़ी में वे सार्वाधिक सम्मानित व्यक्ति हैं तो वह यूँ ही नहीं है... उसके सुविचारित कारण हैं ! ----ह्रदेश के सिंह (जाने माने लेखक, पत्रकार और संपादक )
पिरमोद (श्री प्रमोद कुमार रत्न जी) जैसा सभ्य और सहनशील बालक आज के इस युग में दूसरा नहीं है !
अजी उनकी शख्सियत के क्या कहने ... मनोहारी रूप .. सुदर्शन शरीर ... सुन्दर केश .. उज्जवल वस्त्र .. मोहक मुस्कान .. जिन्हें देख कर लगता है की अपने युग में श्री राम भी ऐसे ही दीखते होंगे !
व्यवहार कुशलता, निर्दोष जीवन शैली और उज्जवल बेदाग़ चरित्र उनके आभूषण हैं... जो आज के इस युग में सर्वथा दुर्लभ से ही हो गए हैं !
2. रिश्तों में मर्यादा एवं उत्तरदायित्व की भावना * * 3.10
३. जीवन मूल्यों के प्रति आग्रह * * 2.65
४. भौतिक उपलब्धियां * *2.5
५. लोक जीवन एवं सार्वजनिक छवि * * 3.00
६. स्वास्थ्य एवं अनुशासन * * 2.60
७. जीवन में आध्यात्मिकता एवं चिंतन शीलता * 2.90
८ . सत्य का अनुश्रवण एवं सत्य का साथ देने की क्षमता * 2.45
९. जनहित एवं सेवा भावना * 3.00
१०. आत्मविश्वास एवं प्रतिकूल परिस्थितियों से जूझने की क्षमता * * 2.75
११. निर्विकार एवं निर्दोषता * * 2.05
१२. जिज्ञासु एवं नित नया सीखने की ललक * 2.05
१३. रचनात्मकता * 2.30
१४. वाक् निपुणता एवं भाषण शैली * 1.60
१५ .आत्म द्रष्टि एवं दूरद्रष्टि * 2.05
१६. साहस एवं निर्भीकता * 1.95
१७. सिंह सदन के गौरव को बढ़ाने में योगदान * 2.35
१८. अन्य सदस्यों को प्रेरित करने की नेतृत्व क्षमता * 1.70
१९. प्रगतिशील द्रष्टिकोण एवं निरंतर प्रगति की ललक * 2.05
२०. निस्वार्थ एवं कपट रहित जीवन * 1.90
SHRI PRAMOD KUMAR RATNA JI ...
एडिटर CPTR-2012 पंकज के .सिंह के साथ गुरुदेव श्री प्रमोद कुमार रत्न जी |
वे एक कर्व्यनिष्ठ संघर्षशील एवं जन लोक प्रिय व्यक्ति है |
........पुष्पेन्द्र सिंह ''पुष्प " (जाने- माने गीतकार एवं एसोसियेट एडिटर CPTR-2012 )उनकी सोच ८० के दशक में वक्त से कहीं आगे थी ! सिंह सदन को आज इस मुकाम तक पहुँचाने का श्रेय उन्ही को जाता है !
........ पंकज के .सिंह ( एडिटर,CPTR-2012,क्रिकेटर एवं फिल्म क्रिटिक )
उपरोक्त दिग्गजों के बयान खुद ही इशारा कर रहे हैं की अब CPTR-2012 में बड़ी हस्तियों का विशाल जमावड़ा लगने वाला है... तो जाहिर है शुरुआत भी धमाकेदार ही होगी !
जी हाँ ... मैं बात कर रहा हूँ ..बड़े भाई एवं गुरुदेव के नाम से विख्यात श्री प्रमोद कुमार रत्न जी की !उन्हें और बेहतर समझने के लिए कुछ और मशहूर बड़ी हस्तियों का नजरिया जानना दिलचस्प रहेगा !
सिंह सदन की दूसरी पीढ़ी में वे सार्वाधिक सम्मानित व्यक्ति हैं तो वह यूँ ही नहीं है... उसके सुविचारित कारण हैं ! ----ह्रदेश के सिंह (जाने माने लेखक, पत्रकार और संपादक )
..............श्रीमती शीला देवी (जानी- मानी पाक कला विशेषज्ञ एवं सिंह सदन सुप्रीमो)
अजी उनकी शख्सियत के क्या कहने ... मनोहारी रूप .. सुदर्शन शरीर ... सुन्दर केश .. उज्जवल वस्त्र .. मोहक मुस्कान .. जिन्हें देख कर लगता है की अपने युग में श्री राम भी ऐसे ही दीखते होंगे !
......श्याम कान्त ( सुपर कॉप एवं मशहूर पेंटर )
व्यवहार कुशलता, निर्दोष जीवन शैली और उज्जवल बेदाग़ चरित्र उनके आभूषण हैं... जो आज के इस युग में सर्वथा दुर्लभ से ही हो गए हैं !
----श्री पवन कुमार ( प्रख्यात प्रशासक, चिन्तक, लेखक एवं शायर )
COMPREHENSIVE PERSONALITY TEST REPORT CARD OF SHRI PRAMOD KUMAR RATNA JI ...
....
1. व्यक्तित्व ** 2.35
2. रिश्तों में मर्यादा एवं उत्तरदायित्व की भावना * * 3.10
३. जीवन मूल्यों के प्रति आग्रह * * 2.65
४. भौतिक उपलब्धियां * *2.5
५. लोक जीवन एवं सार्वजनिक छवि * * 3.00
६. स्वास्थ्य एवं अनुशासन * * 2.60
७. जीवन में आध्यात्मिकता एवं चिंतन शीलता * 2.90
८ . सत्य का अनुश्रवण एवं सत्य का साथ देने की क्षमता * 2.45
९. जनहित एवं सेवा भावना * 3.00
१०. आत्मविश्वास एवं प्रतिकूल परिस्थितियों से जूझने की क्षमता * * 2.75
११. निर्विकार एवं निर्दोषता * * 2.05
१२. जिज्ञासु एवं नित नया सीखने की ललक * 2.05
१३. रचनात्मकता * 2.30
१४. वाक् निपुणता एवं भाषण शैली * 1.60
१५ .आत्म द्रष्टि एवं दूरद्रष्टि * 2.05
१६. साहस एवं निर्भीकता * 1.95
१७. सिंह सदन के गौरव को बढ़ाने में योगदान * 2.35
१८. अन्य सदस्यों को प्रेरित करने की नेतृत्व क्षमता * 1.70
१९. प्रगतिशील द्रष्टिकोण एवं निरंतर प्रगति की ललक * 2.05
२०. निस्वार्थ एवं कपट रहित जीवन * 1.90
- TOTAL SCORE IS ..... 47.30
- STATUS REPORT-- कोई जवाब नहीं है इस शख्स का ... न कोई शिकवा .. न गिला .. खुश रहना और सबको खुश रखना .. लाज़वाब !
- RATING --- **** 3.5 STAR
- NEGATIVE FACTOR- थोड़े सुस्त हैं और आज की दुनिया में आवश्यक आत्मविश्वास और मैनेजमेंट में कुछ हलके साबित होते हैं ! अपनी कंजूसी के लिए भी खासे कुख्यात हैं और समय पर निर्णय लेने के मामले में बेहद ही कमजोर हैं ! दुष्ट चरित्र व्यक्तियों के सामने उनकी धार काफी हलकी दिखती है !बड़े हैं पर छोटे भाइयों को फोन करने के लिए भी कई किन्तु परन्तु सोच डालते हैं !
- MODEL --- DAARA SHIKOH, SACHIN PILGAONKAR, RAJ KIRAN , RISHI KAPUR
- *****PRESENTED BY PANKAJ K. SINGH(EDITOR,CPTR-2012) & PUSHPENDRA SINGH (ASSOCIATE EDITOR, CPTR- 2012)
3 comments:
poojya pramod chacha ji par bahut hi acchi aur sacchi pst hai....
sachin singh
vakai ve mahan insan hai
गुरुदेव के विषय में जितना कहा जायेउतना कम....... कहाँ होते हैं इतने सच्चे ह्रदय वाले लोग...... कलियुग में सतयुग का आदमी !!!!!!!
PK
Post a Comment