सिंघम क्षेत्रे ....
VOLUME-2
कल हम अपने गणतंत्र के ६३ वे बर्ष में प्रवेश कर गए ....मेरी राय में जब हम भारतीय गणतंत्र के ६२ बर्षो का मूल्याकन शुरू करते है तो हम पाते है कि यह एक ऐसी सामाजिक, राजनितीक, आर्थिक और वैधानिक सत्ता है जो बारी-२ से उल्लास मना रही होती है तो कभी हांफ भी रही होती है ...
बहुत सारी उपलब्धिया है जिन पर हम नाज़ कर सकते है....... हम आज खाधान के मामले में आत्मनिर्भर है ....दुग्ध उत्पादन में प्रथम स्थान रखते है.....सबसे तेजी से बढती इकोनोमी में हमें शुमार किया जाता है ......अन्तरिक्ष से लेकर दूरसंचार के मामले में हमने बहुत उन्नत्ति की है , हम दुनिया में सबसे अच्छे तरीके से काम करने बाले सबसे बड़े लोकतंत्र के रूप में जाने जाते है..... बहुत कुछ आपके सामने है जिसकी सूची अंतहीन है....!!
बहुत सारी उपलब्धिया है जिन पर हम नाज़ कर सकते है....... हम आज खाधान के मामले में आत्मनिर्भर है ....दुग्ध उत्पादन में प्रथम स्थान रखते है.....सबसे तेजी से बढती इकोनोमी में हमें शुमार किया जाता है ......अन्तरिक्ष से लेकर दूरसंचार के मामले में हमने बहुत उन्नत्ति की है , हम दुनिया में सबसे अच्छे तरीके से काम करने बाले सबसे बड़े लोकतंत्र के रूप में जाने जाते है..... बहुत कुछ आपके सामने है जिसकी सूची अंतहीन है....!!
वही दूसरी और खुद प्रधानमंत्री जी स्वीकार करते है की देश में ४२ फीसदी बच्चे कुपोषण से जूझ रहे रहे है ....
देश की शिक्षा व्यवस्था का बाजारीकरण होने के कारन होने के कारण महँगी होती गयी जिससे आज आम आदमी की पहुच से दूर से बहार होती गयी...और सरकारी स्कूलों का हाल किसी से छुपा नहीं है..
सबसे बड़ा ह्रास नैतिक मूल्यों का है जिसकी वजह से हमारी दुनिया में अलग ही पहचान है.....जो बेहद चिंताजनक है!एक दूसरा पहलु भी है जिस पर सर शर्म से झुक भी जाता है .... ......लैंगिक ,जातिगत आधार पर उत्पीडन अभी भी पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है !
खून में डूबे यह इतिहास के पन्ने एक अमानत है
जाओ इन पर नाज करो बलिदान कि इन पर छाया है
आने वाली नस्ल के ख्वाबो लेकिन इतना याद रहे
किसी ने तुम्हारे अच्छे कल की खातिर अपना आज गंवाया था .....जय हिंद......जय भारत !!
sachin singh
6 comments:
pagl kr dene wali post hai...swal uthati post hai..nice sachhi sachin.
hirdesh
achha likha bhaiya, lekin bhaiya aap aur achha likh sakte the, achhi post hai,
*****dilip
इस तरह की पोस्टों की ज़ुरूरत है हमारे समाज को .... देश को. लेखक ने नाम नहीं लिखा मगर जिसने भी लिखा यह लेख अच्छा लिखा है....!!!
PK
monu my child....
since salmaan rashdi, taslima nasrin ,j.k.rowling have been world wide criticised..even not permitted in their own nation to live
so what ... they became more famous& got a huge followership world wide .
so take it sportingly... & positively .
positive what? you got the maximum comments from readers .. so they are free to love &hate ... but nobody can ignore you . this is the worth of a great writer .
good luck& well done ..
***** PANKAJ K. SINGH
monu my child....
since salmaan rashdi, taslima nasrin ,j.k.rowling have been world wide criticised..even not permitted in their own nation to live
so what ... they became more famous& got a huge followership world wide .
so take it sportingly... & positively . but nobody can ignore you this is the worth of a great writer .
Thanks for your guidance and support.....your comment wrapped with timeless is like a beacon for my life.
Charan SPARSH SWEEKARE....!!
SACHIN SINGH
इस तरह की पोस्टों की ज़ुरूरत है हमारे समाज को .... देश को !!
THANKS MY MENTOR....POOJYA CHACHA JI
FOR YOUR ENCOURAGEMENT AND LOVE.
PLZ ENLIGHTEN MY PATH EVER AND FOREVER...!!
SACHIN SINGH
Post a Comment