VOLUME-1
first result of COMPREHENSIVE TEST REPORT CARD 2011 is on air ...
मित्रों... पहला COMPREHENSIVE TEST REPORT CARD 2011 तैयार है... और आज हम इसे आपके लिए पेश कर रहे हैं ... और शुरुआत हमने सिंह सदन सुप्रीमो श्री डी पी सिंह से की है ! ये COMPREHENSIVE TEST REPORT CARD तैयार करने में हमारे विशेष सहयोगी रहे हैं ... जाने- माने चिन्तक ,समाज शास्त्री एवं कवि ...हमारे पुष्पेन्द्र सिंह यानि भैया पिंटू !
....एक विनम्र निवेदन और आपसे करना चाहूँगा ...कि ये COMPREHENSIVE TEST REPORT CARD किसी को बड़ा या छोटा आगे या पीछे साबित कदापि नहीं करेगा ! सिंह सदन में ईश्वर प्रदत्त वरिष्ठता सूची ही मान्य है ... जिसे किसी भी प्रकार की न्यायिक चुनौती से पूर्ण संरक्षण प्राप्त है !
... वास्तव में हम जैसे भी हैं... ईश्वर निर्मित हैं और हमारे दोष या गुण भी उसी की इच्छा मात्र ही हैं ! इसलिए हर व्यक्ति अच्छा है ..महान है ... और इस प्रथ्वी पर अपना रोल मात्र प्ले कर रहा है ! उसी प्रकार जैसे नाटक में हर पात्र का अपना महत्त्व होता है ... कोई पात्र छोटा - बड़ा नहीं होता उसे .... कैसे निभाया गया ये अवश्य महत्वपूर्ण हो सकता है !
.... इसलिए उसी क्रम में हमारे COMPREHENSIVE TEST REPORT CARD को उसी स्पोर्टिंग स्पिरिट से लेने की जरुरत है ...हाँ कुछ सीखने की इच्छा हो तो वो काम तो इससे भी बखूबी किया जा सकता है ....तो पेश है...
COMPREHENSIVE TEST REPORT CARD OF SHRI D. P. SINGH
- 1. व्यक्तित्व * 1.5
- 2. रिश्तों में मर्यादा एवं उत्तरदायित्व की भावना * 1.5
- ३. जीवन मूल्यों के प्रति आग्रह * * 1.5
- ४. भौतिक उपलब्धियां * * 1.5
- ५. लोक जीवन एवं सार्वजनिक छवि *1.5
- ६. स्वास्थ्य एवं अनुशासन * * 2
- ७. जीवन में आध्यात्मिकता एवं चिंतन शीलता * 1
- ८ . सत्य का अनुश्रवण एवं सत्य का साथ देने की क्षमता * *1.5
- ९. जनहित एवं सेवा भावना * 2.5
- १०. आत्मविश्वास एवं प्रतिकूल परिस्थितियों से जूझने की क्षमता * *2.5
- ११. निर्विकार एवं निर्दोषता * 1
- १२. जिज्ञासु एवं नित नया सीखने की ललक * 1.5
- १३. रचनात्मकता * 1
- १४. वाक् निपुणता एवं भाषण शैली * 1.5
- १५ .आत्म द्रष्टि एवं दूरद्रष्टि * 1
- १६. साहस एवं निर्भीकता * * 2.5
- १७. सिंह सदन के गौरव को बढ़ाने में योगदान * 1.5
- १८. अन्य सदस्यों को प्रेरित करने की नेतृत्व क्षमता * 1
- १९. प्रगतिशील द्रष्टिकोण एवं निरंतर प्रगति की ललक * 1
- २०. निस्वार्थ एवं कपट रहित जीवन * 1.5
***** PANKAJ K. SINGH & PUSHPENDRA SINGH PINTU
2 comments:
वाह........भैया बहुत खूब
जबदस्त आंकलन किया है आपने
यह विचार ब्लॉग में जबरदस्त क्रांति लायेगा
आपको शत शत नमन .....
और फूफा जी को इतने अंक
अर्जित करने पर बधाइयाँ .......|
GOOD REPORT CARD.....EVERYONE KNOWS
ABOUT GRATNESS OF HONOURABLE
SHRI D.P. SINGH BABA JI.
EXCLUDING FEW POINTS I AM AGREE WITH YOU ....MY MENTORS.
IN MY PERSONAL VIEW, YOU SHOULD GIVE MORE MARKS IN POINT NO- 8,15,17...
THANKS FOR YOUR INCREDIBLE WORK..
WAITING FOR NEXT CANDIDATE....!!!!
Post a Comment