... श्री पवन कुमार ( जाने माने शायर और लेखक )
''वे स्वयं मैं एक ही कॉपी है....जिसके बाद प्रकाशन ही बंद कर दिया गया..सिंह सदन के हिमायती को सलाम..
.... हृदेश कुमार सिंह (संपादक )
''उनका इंजिनीयर बनने का सपना टूट गया....! वे आज भी उन रूमानी पलों को याद करते हैं.....इंजीनियर बनने की निराशा उनके अन्दर इतनी घर कर गयी है की उनका मन कहीं किसी काम में नहीं लगता ....''
.... श्री पवन कुमार ( व्यक्तित्व विश्लेषक )
....इन जानी मानी हस्तियों के बयानों को देखकर ये अंदाज़ा लगाना मुश्किल नहीं है कि आज हम ''वन एंड ओनली''.... श्री सुभाष चन्द्र जी उर्फ़ सुभाष बाबू की चर्चा करने वाले हैं ! हमारा मानना स्पष्ट है कि सुभाष ''सिंह सदन'' की रूह हैं ! सिंह सदन का ऐसा प्रेमी ... ऐसा चितेरा इस युग में शायद ही कोई हो .... तो उनको सादर प्रणाम करते हुए आइये नज़र डालते हैं ..उनके प्रदर्शन पर .......
COMPREHENSIVE PERSONALITY TEST REPORT CARD OF SRI SUBHASH BABU
- 1. व्यक्तित्व * 1
- 2. रिश्तों में मर्यादा एवं उत्तरदायित्व की भावना * * 1.12
- ३. जीवन मूल्यों के प्रति आग्रह * * 1.12
- ४. भौतिक उपलब्धियां * *1.12
- ५. लोक जीवन एवं सार्वजनिक छवि * * 1.38
- ६. स्वास्थ्य एवं अनुशासन * * 1
- ७. जीवन में आध्यात्मिकता एवं चिंतन शीलता * 1.25
- ८ . सत्य का अनुश्रवण एवं सत्य का साथ देने की क्षमता * 1.12
- ९. जनहित एवं सेवा भावना * 1.38
- १०. आत्मविश्वास एवं प्रतिकूल परिस्थितियों से जूझने की क्षमता * * 1.38
- ११. निर्विकार एवं निर्दोषता * * 1.63
- १२. जिज्ञासु एवं नित नया सीखने की ललक * 1.25
- १३. रचनात्मकता * 1.38
- १४. वाक् निपुणता एवं भाषण शैली * 1.38
- १५ .आत्म द्रष्टि एवं दूरद्रष्टि * 1
- १६. साहस एवं निर्भीकता * 1.13
- १७. सिंह सदन के गौरव को बढ़ाने में योगदान * 1.13
- १८. अन्य सदस्यों को प्रेरित करने की नेतृत्व क्षमता * 1.13
- १९. प्रगतिशील द्रष्टिकोण एवं निरंतर प्रगति की ललक * 1
- २०. निस्वार्थ एवं कपट रहित जीवन * 1.13
TOTAL SCORE IS ..... 24.03
STATUS REPORT---सुभाष बाबू का व्यक्तित्व साधारण है.. उनकी आत्मा निर्दोष है... और उनकी रूह सच्ची है ! हमारा मानना है कि सीधे- सच्चे लोगों का भाग्य बड़ा बलवान होता है ! वे भविष्य में किन- किन महान शख्सियतों के हमनशीं होंगे.. कहना मुश्किल है.. पर उनके भाग्य में बड़ा यश लिखा है !
NEGATIVE FACTOR---- वे कई बुरी आदतों के गुलाम हैं ... इन्द्रियों पर उनका कोई नियंत्रण नहीं है ..वे अनुशासित कतई नहीं हैं ...और सामाजिक लोक व्यवहार की समझ भी कम है !
CADRE---- परजीवी एवं विशुद्ध भाग्य आश्रित
MODEL--- Shabri , Sudama, kevat , faahyaan , hwensaang
***** PRESENTED BY PANKAJ -PUSHPENDRA
2 comments:
एक दम खरा व्यक्तित्व परीक्षण..... श्रीमन सुभाष उन विरले व्यक्तित्वों में से एक है जिन्होंने ' अजगर करे न चाकरी.....' के सिद्धांत को वास्तविक रूप दिया है. मुहावरा बनाने वाले ने कभी सोचा भी न होगा की कलयुग में इस धरा पर ऐसा कोई चितेरा भी पैदा होगा जो इस मुहावरे को यथार्थ रूप दे डालेगा..... उनकी किस्सागोई उनके अलबेले व्यक्तित्व को और धार प्रदान करती है. जीवन को नश्वर मानने वाले सिंह सदन के इस सहयात्री को बहुत बहुत प्यार.....!
PK
baut sundar
prikshan
Post a Comment