SINGH SADAN ... STARTS ROCKING .... |
मित्रों .......
काफी समय बाद आपसे मुखातिब हो रहा हूँ .. इधर व्यस्तताओं के कारण आपसे बातें न हो सकीं इसलिए माफ़ी चाहता हूँ .. अन्य सदस्यों से भी आवाहन करता हूँ की वो भी ब्लॉग पर सक्रिय हो जाएँ ... कुछ रचनाधर्मिता आवश्यक है .. जिन सदस्यों को जो कोलम्स दिए गए थे बेहतर होगा की वे तत्काल उस पर काम शुरू कर दे .. ब्लॉग की श्रेष्ठता और लोकप्रियता बनाये रखने के लिए सभी का सहयोग अपेक्षित है !
मैं आज से प्रतिदिन अपने सम्पादकीय और कोलम के साथ स्वयं आपकी सेवा में उपस्थित होऊंगा ऐसा मेरा संकल्प है .. यह शरद ऋतु आपको और नयी प्रसन्नता और बौधिक सम्रद्धि दे ऐसी मेरी प्रभु से प्रार्थना है .. आपका अपना ......
पंकज के . सिंह
( संपादक )
No comments:
Post a Comment