CPTR- 2011
सिंह सदन की महिलाओं का जलवा ...
सिंह सदन की महिलाओं ने जबरदस्त प्रदर्शन कर पुनः झंडा गाड़ दिया है ! हर मोर्चे पर अपनी श्रेष्ठता सिद्ध कर दी है ! हर मामले में पुरुषों से इक्कीस ही नज़र आ रही हैं सिंह सदन की महिलाऐं !
.....कम से कम CPTR- 2011 की अब तक आयी १९ व्यक्तित्व विश्लेषण रिपोर्ट्स तो यही साबित करती दिख रही हैं !जिन क्षेत्रों (CATAGORIES) में सिंह सदन के पुरुषों ने बगलें झांकी थी... वहां सिंह सदन की महिलाओं ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है , मसलन जीवन मूल्यों के प्रति आग्रह ,निर्विकार एवं निर्दोषता , निस्वार्थ एवं कपट रहित जीवन जैसी बेहद मुश्किल कैटेगरी में महिलाओं का प्रदर्शन काबिले तारीफ़ है !
वास्तव में ये बेहद कठोर कैटेगरी हैं... आपकी पूरी जिंदगी का सार, दर्शन, सोच और आचरण ये कैटेगरी पेश कर देती हैं ! वैसे भी इन कैटेगरी में महिलाओं का प्रदर्शन पुरुषों से बेहतर होने की पूर्ण आशा थी क्योंकि आम तौर पर कई जैविक सामजिक व्यवस्थागत कारणों से इन क्षेत्रों (CATAGORIES) में पुरुषों का प्रदर्शन महिलाओं के प्रदर्शन की तुलना में कम रहना ही था !
.... वैसे भी हमारा मकसद मुकाबला पेश करने का नहीं है ये एक शोध अध्यन के निष्कर्ष मात्र हैं जिनसे हम सिंह सदन की दशा एवं दिशा समझने का यत्न मात्र कर रहे हैं !
शोध अध्यन CPTR- 2011 के बड़े निष्कर्ष-
1.कई बड़े नामों के अंक अपेक्षाकृत कम आये हैं
2.जिया ने अब तक की सूची में प्रथम रैंक हासिल की है तो इसकी वजह उनके द्वारा दो सबसे मुश्किल कैटेगरी निर्विकार एवं निर्दोषता निस्वार्थ एवं कपट रहित जीवन में आश्चर्य जनक एवं जबरदस्त प्रदर्शन है!
३.... सभी सहमत होंगे कि इन बेहद मुश्किल कैटेगरी में जिया ही ये (पुरे ५ अंक ) हासिल करने की क्षमता रखती हैं !
४.इस सम्पूर्ण विश्व की कुल आबादी लगभग ५ अरब में चंद सौ व्यक्ति ही होंगे.. जो इस मुश्किल कैटेगरी में ५ अंक लाने की सामर्थ्य और योग्यता रखते हैं ! इन सभी को वेटिकन सिटी को संत की उपाधि दे देनी चाहिए ! सिंह सदन गौरवान्वित है कि जिया ने हमें इन विरली विभूतियों में जगह दे दी है !
CPTR 2011 RANKING SO FAR ---
CPTR 2011 RANKING (MEN) ---
* CPTR- २०११ में अब तक के प्रदर्शन के आधार पर सिंह सदन की महिलाओं की औसत जहां ४१.४२ रही है ...वहीँ सिंह सदन के पुरुषों का औसत उससे काफी कम २9.९६ रहा है !
*****PRESENTED BY PANKAJ K. SINGH(EDITOR,CPTR-2011)
सिंह सदन की महिलाओं का जलवा ...
सिंह सदन की महिलाओं ने जबरदस्त प्रदर्शन कर पुनः झंडा गाड़ दिया है ! हर मोर्चे पर अपनी श्रेष्ठता सिद्ध कर दी है ! हर मामले में पुरुषों से इक्कीस ही नज़र आ रही हैं सिंह सदन की महिलाऐं !
.....कम से कम CPTR- 2011 की अब तक आयी १९ व्यक्तित्व विश्लेषण रिपोर्ट्स तो यही साबित करती दिख रही हैं !जिन क्षेत्रों (CATAGORIES) में सिंह सदन के पुरुषों ने बगलें झांकी थी... वहां सिंह सदन की महिलाओं ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है , मसलन जीवन मूल्यों के प्रति आग्रह ,निर्विकार एवं निर्दोषता , निस्वार्थ एवं कपट रहित जीवन जैसी बेहद मुश्किल कैटेगरी में महिलाओं का प्रदर्शन काबिले तारीफ़ है !
वास्तव में ये बेहद कठोर कैटेगरी हैं... आपकी पूरी जिंदगी का सार, दर्शन, सोच और आचरण ये कैटेगरी पेश कर देती हैं ! वैसे भी इन कैटेगरी में महिलाओं का प्रदर्शन पुरुषों से बेहतर होने की पूर्ण आशा थी क्योंकि आम तौर पर कई जैविक सामजिक व्यवस्थागत कारणों से इन क्षेत्रों (CATAGORIES) में पुरुषों का प्रदर्शन महिलाओं के प्रदर्शन की तुलना में कम रहना ही था !
.... वैसे भी हमारा मकसद मुकाबला पेश करने का नहीं है ये एक शोध अध्यन के निष्कर्ष मात्र हैं जिनसे हम सिंह सदन की दशा एवं दिशा समझने का यत्न मात्र कर रहे हैं !
शोध अध्यन CPTR- 2011 के बड़े निष्कर्ष-
1.कई बड़े नामों के अंक अपेक्षाकृत कम आये हैं
2.जिया ने अब तक की सूची में प्रथम रैंक हासिल की है तो इसकी वजह उनके द्वारा दो सबसे मुश्किल कैटेगरी निर्विकार एवं निर्दोषता निस्वार्थ एवं कपट रहित जीवन में आश्चर्य जनक एवं जबरदस्त प्रदर्शन है!
३.... सभी सहमत होंगे कि इन बेहद मुश्किल कैटेगरी में जिया ही ये (पुरे ५ अंक ) हासिल करने की क्षमता रखती हैं !
४.इस सम्पूर्ण विश्व की कुल आबादी लगभग ५ अरब में चंद सौ व्यक्ति ही होंगे.. जो इस मुश्किल कैटेगरी में ५ अंक लाने की सामर्थ्य और योग्यता रखते हैं ! इन सभी को वेटिकन सिटी को संत की उपाधि दे देनी चाहिए ! सिंह सदन गौरवान्वित है कि जिया ने हमें इन विरली विभूतियों में जगह दे दी है !
CPTR 2011 RANKING SO FAR ---
CPTR 2011 RANKING (MEN) ---
- RANK PERSONALITY SCORE
- 1 SRI KRISHNA ''BADE'' 40.75
- 2 SRI BALAK RAM 35.88
- 3 SRI TARA CHAND 34.29
- 4 SRI RAKESH CHAND 33.75
- 5 SRI D. P. SINGH 30.50
- 6 SRI HARI KRISHNA 30.00
- 7 SRI MAHESH CHANDRA 28.25
- 8 SRI VIMLESH KUMAR 28.25
- 9 SRI SUGHAR SINGH 27.28
10 SRI SANTOSH KUMAR 27.०२ - 11 SRI DINESH CHANDRA 26.95
- 12 SRI SUBHASH CHANDRA 24.03
- 13 SRI GYAN SINGH 21.76
CPTR 2011 RANKING (WOMEN)
- RANK PERSONALITY SCORE
- 1 JIYA 47.25
- 2 SMT. SHEELA DEVI 43.90
- 3 AMMA JI aka SMT. USHA KIRAN JI 43.04
- 4 SMT. KAMLA DEVI 31.50
* CPTR- २०११ में अब तक के प्रदर्शन के आधार पर सिंह सदन की महिलाओं की औसत जहां ४१.४२ रही है ...वहीँ सिंह सदन के पुरुषों का औसत उससे काफी कम २9.९६ रहा है !
*****PRESENTED BY PANKAJ K. SINGH(EDITOR,CPTR-2011)
2 comments:
बहुत ही उम्दा
लेख पूरे १९ लोगों का खाका चंद
शब्दों में आप ही बयां कर
सकते है
प्रणाम स्वीकारें
Really incredible work.....
charan sparsh sweekare....!!!!!
Post a Comment