Saturday, December 31, 2011
COMPREHENSIVE PERSONALITY TEST REPORT CARD 2011
VOLUME--24
MRS.BHARTI GYAN SINGH...
वे सिंह सदन की सर्वाधिक सीधी- सादी और सरल महिला हैं !
........पुष्पेन्द्र सिंह (जाने- माने गीतकार एवं एसोसियेट एडिटर CPTR-2011 )
भारती जी में परंपरागत स्त्रियोचित गुणों की प्रचुरता है , वे एक भावुक महिला हैं और हम उन्हें एक और अधिक बेहतर जीवन देना चाहते हैं ! ऐसी सहनशील और धैर्यवान स्त्री मैंने अपने पुरे जीवन में नहीं देखी!
...... पंकज के .सिंह ( एडिटर,CPTR-2011,क्रिकेटर एवं फिल्म क्रिटिक )
ज्ञान सिंह रूपी युगपुरुष के साथ जीवन निर्वाह स्वयं उनकी महानता का परिचायक है !
तो लीजिये.. आज हम पेश कर रहे हैं सिंह सदन की सर्वाधिक सीधी- सादी और सरल महिला यानि श्रीमती भारती ज्ञान सिंह जी को ...
COMPREHENSIVE PERSONALITY TEST REPORT CARD OF MRS.BHARTI GYAN SINGH JI ....
1. व्यक्तित्व ** 1.30
MRS.BHARTI GYAN SINGH...
वे सिंह सदन की सर्वाधिक सीधी- सादी और सरल महिला हैं !
........पुष्पेन्द्र सिंह (जाने- माने गीतकार एवं एसोसियेट एडिटर CPTR-2011 )
भारती जी में परंपरागत स्त्रियोचित गुणों की प्रचुरता है , वे एक भावुक महिला हैं और हम उन्हें एक और अधिक बेहतर जीवन देना चाहते हैं ! ऐसी सहनशील और धैर्यवान स्त्री मैंने अपने पुरे जीवन में नहीं देखी!
...... पंकज के .सिंह ( एडिटर,CPTR-2011,क्रिकेटर एवं फिल्म क्रिटिक )
ज्ञान सिंह रूपी युगपुरुष के साथ जीवन निर्वाह स्वयं उनकी महानता का परिचायक है !
----ह्रदेश के सिंह (जाने माने लेखक, पत्रकार और संपादक )
अपने नाम के अनुरूप वे एक भारतीय नारी का सच्चा प्रतिविम्ब हैं !
----श्री पवन कुमार ( प्रख्यात प्रशासक, चिन्तक, लेखक एवं शायर )
तो लीजिये.. आज हम पेश कर रहे हैं सिंह सदन की सर्वाधिक सीधी- सादी और सरल महिला यानि श्रीमती भारती ज्ञान सिंह जी को ...
COMPREHENSIVE PERSONALITY TEST REPORT CARD OF MRS.BHARTI GYAN SINGH JI ....
1. व्यक्तित्व ** 1.30
- 2. रिश्तों में मर्यादा एवं उत्तरदायित्व की भावना * * 1.15
- ३. जीवन मूल्यों के प्रति आग्रह * *1.50
- ४. भौतिक उपलब्धियां * ** 1.10
- ५. लोक जीवन एवं सार्वजनिक छवि * * 1.50
- ६. स्वास्थ्य एवं अनुशासन * * 1.60
- ७. जीवन में आध्यात्मिकता एवं चिंतन शीलता ***1.38
- ८ . सत्य का अनुश्रवण एवं सत्य का साथ देने की क्षमता * 1.50
- ९. जनहित एवं सेवा भावना * 1.60
- १०. आत्मविश्वास एवं प्रतिकूल परिस्थितियों से जूझने की क्षमता * * 1.35
- ११. निर्विकार एवं निर्दोषता * 2.00
- १२. जिज्ञासु एवं नित नया सीखने की ललक * * 1.20
- १३. रचनात्मकता * *1.65
- १४. वाक् निपुणता एवं भाषण शैली * * 1.15
- १५ .आत्म द्रष्टि एवं दूरद्रष्टि * 1.35
- १६. साहस एवं निर्भीकता * 1.55
- १७. सिंह सदन के गौरव को बढ़ाने में योगदान * 1.20
- १८. अन्य सदस्यों को प्रेरित करने की नेतृत्व क्षमता * 1.10
- १९. प्रगतिशील द्रष्टिकोण एवं निरंतर प्रगति की ललक * 1.10
- २०. निस्वार्थ एवं कपट रहित जीवन *2.00
- TOTAL SCORE IS .....28.28
- STATUS REPORT-- भारती दी एक सीधी सादी भावुक साधारण स्त्री हैं !एक स्त्री के रूप में तमाम संघर्षों और मुश्किलों के बावजूद एक पत्नी और गृहणी के रूप में उनका प्रदर्शन बहुत उच्च कोटि का रहा है ,जिसके लिए वे प्रशंसा की पात्र हैं !
- CADRE ---निर्दोष ,सहनशील, धैर्यवान !
- NEGATIVE FACTOR-- उनमे आज के युग के लिए आवश्यक सूझ -बूझ और प्रगति वादी रुख की कमी है ! भाग्य चक्र की कठोरता और परिस्थितियों ने उनके व्यक्तित्व पर काफी प्रतिकूल प्रभाव डाला है !
- MODEL ---गीता दी , अहिल्या ,सावित्री !
- *****PRESENTED BY PANKAJ K. SINGH(EDITOR,CPTR-2011) & PUSHPENDRA SINGH (ASSOCIATE EDITOR, CPTR- 2011)
Friday, December 30, 2011
बावस्ता....
दिल को
हो जाता है
किसी चेहरे से ऐसा बावस्ता
जब भी आँखें खोलूं या मूंदू
उसका ही अक्स नजर आता है .....
कोई कहीं एक बार मिला था लेकिन
वो है ख्यालो की रहगुजर में
वही डगर में, वही सफ़र में
धड़कते-मचलते दिल में
अभी-भी..... !!
शफ्फाक कवल-सी एक मूरत
चलते-फिरते मिल जाती है
ठौर ठिकाना पूंछा
तो
पाकीजा आँखों से कहती है
बावस्ता...
-सचिन सिंह
[पूज्य गुरु, पथप्रदर्शक .... पवन चाचा जी , अंजू चाची जी से मेरे "बावस्ता (लगाव, जुड़ाव)" को समर्पित]
हो जाता है
किसी चेहरे से ऐसा बावस्ता
जब भी आँखें खोलूं या मूंदू
उसका ही अक्स नजर आता है .....
कोई कहीं एक बार मिला था लेकिन
वो है ख्यालो की रहगुजर में
वही डगर में, वही सफ़र में
धड़कते-मचलते दिल में
अभी-भी..... !!
शफ्फाक कवल-सी एक मूरत
चलते-फिरते मिल जाती है
ठौर ठिकाना पूंछा
तो
पाकीजा आँखों से कहती है
बावस्ता...
-सचिन सिंह
[पूज्य गुरु, पथप्रदर्शक .... पवन चाचा जी , अंजू चाची जी से मेरे "बावस्ता (लगाव, जुड़ाव)" को समर्पित]
Thursday, December 29, 2011
CPTR AWARD 2011
एक महान शुरुआत ....
.....सबसे पहले ख़ास बात इस वर्ष से हम एक नई शुरुआत करते हुए पहली बार घोषणा कर रहे हैं.. सिंह सदन की प्रथम दिव्यात्मा की!
यह उपाधि प्रति वर्ष उस व्यक्ति .को दी जाएगी.. जिसने नैतिकता, मानवीयता ,सेवा भाव और निर्दोषता के उस शिखर को छू लिया होगा ...जहां एक सम्पूर्ण स्म्रतिवान , बोधिसत्व ही पहुँच सकता है !
*सिंह सदन की प्रथम दिव्यात्मा..........श्रीमती माया देवी (जिया)*
यह उपाधि प्रति वर्ष उस व्यक्ति .को दी जाएगी.. जिसने नैतिकता, मानवीयता ,सेवा भाव और निर्दोषता के उस शिखर को छू लिया होगा ...जहां एक सम्पूर्ण स्म्रतिवान , बोधिसत्व ही पहुँच सकता है !
*सिंह सदन की प्रथम दिव्यात्मा..........श्रीमती माया देवी (जिया)*
COMPLETE AWARD LIST FOR YEAR 2011 ---
१-सर्वश्रेष्ठ व्यक्तित्व.....................................श्री पवन कुमार
२- सर्वाधिक जिम्मेदार व्यक्ति ....................श्री पवन कुमार
३- सर्वश्रेष्ठ नैतिक व्यक्ति ..........................श्री श्री कृष्ण
४-सर्वाधिक सफल व्यक्ति ..........................श्री पवन कुमार
५-सर्वाधिक व्यावहारिक व्यक्ति .................श्री प्रमोद कुमार रत्न
६- सर्वाधिक अनुशासित व्यक्ति .................श्री पुष्पेन्द्र सिंह
७-सर्वाधिक सत्यवादी व्यक्ति .....................श्रीश्याम कान्त सिंह
७-सर्वाधिक सत्यवादी व्यक्ति .....................श्रीश्याम कान्त सिंह
८-सर्वाधिक परोपकारी ................................श्री डी. पी. सिंह
९-सर्वाधिक साहसी व्यक्ति .........................श्री पंकज सिंह
१०-सर्वाधिक निर्दोष व्यक्ति ........................श्रीमती मायादेवी (जिया)
११-सर्वाधिक जिज्ञासु व्यक्ति .......................वेवी इशिका
१२-सर्वश्रेष्ठ रचनात्मक व्यक्ति ....................श्री पुष्पेन्द्र सिंह एवं श्री श्याम कान्त सिंह
१३ सर्वश्रेष्ठ वक्ता .........................................श्री पंकज सिंह
१३ सर्वश्रेष्ठ वक्ता .........................................श्री पंकज सिंह
१४-सर्वश्रेष्ठ स्मृतिवान एवं दूरद्रष्टिवान ........श्री पवन कुमार
१५-सर्वाधिक गौरवशाली व्यक्ति ...................श्री पवन कुमार
१६-सर्वश्रेष्ठ लीडर .........................................श्री पवन कुमार
१७- सर्वाधिक प्रगतिशील व्यक्ति ....................श्री पंकज सिंह
१८ -सर्वाधिक अध्यात्मिक एवं चिन्तनशील ...श्री पंकज सिंह
१९- सर्वश्रेष्ठ उपलब्धि धारक व्यक्ति -----------श्री श्याम कान्त सिंह
२०-सर्वाधिक परिश्रमी व्यक्ति ..........................श्री हृदेश कुमार सिंह
२०-सर्वाधिक लोकप्रिय व्यक्ति ..........................श्री हृदेश कुमार सिंह
२१ - सर्वश्रेष्ठ उभरती प्रतिभावान शख्सियत.......श्री दिलीप कुमार एवं श्री सचिन सिंह
२२- सर्वश्रेष्ठ उद्यमी शख्सियत.........................श्री संदीप कुमार
***** (BASED ON PUBLIC VOTING & SURVEY)
***** PRESENTED BY CPTR-2011 EDITORIAL TEAM
१९- सर्वश्रेष्ठ उपलब्धि धारक व्यक्ति -----------श्री श्याम कान्त सिंह
२०-सर्वाधिक परिश्रमी व्यक्ति ..........................श्री हृदेश कुमार सिंह
२०-सर्वाधिक लोकप्रिय व्यक्ति ..........................श्री हृदेश कुमार सिंह
२१ - सर्वश्रेष्ठ उभरती प्रतिभावान शख्सियत.......श्री दिलीप कुमार एवं श्री सचिन सिंह
२२- सर्वश्रेष्ठ उद्यमी शख्सियत.........................श्री संदीप कुमार
***** (BASED ON PUBLIC VOTING & SURVEY)
***** PRESENTED BY CPTR-2011 EDITORIAL TEAM
Wednesday, December 28, 2011
श्यामू और डॉ. भीम राव आंबेडकर पुलिस एकादमी
एक ही-मेन अवतार में पुलिस उपाधीक्षक श्याम कान्त
मैं पिछले रविवार श्यामू से मिलने मुरादाबाद स्थित डॉ. भीम राव आंबेडकर पुलिस एकादमी गया ! बड़ा अच्छा अनुभव रहा ! एक रंग रूट के रूप में श्यामू यानि अपने पुलिस उपाधीक्षक श्याम कान्त काफी जम रहे थे !
.... यद्यपि उनके रूम का रख रखाव और ढांचा मुझे कुछ खास पसंद नहीं आया !
निश्चित रूप से मुरादाबाद स्थित डॉ. भीम राव आंबेडकर पुलिस एकादमी को अपने नए अधिकारीयों के रहने के लिए कुछ और बेहतर सुविधाएँ करनी चाहिए ! वैसे यह भी हो सकता है कि शायद पुलिस एकादमी का इसमें भी प्रशिक्षण का कोई खास तरीका छिपा हो !
....खैर श्यामू काफी मेहनत कर रहे हैं ...और उनका फिजिक काफी बेहतरीन लग रहा है ... ठीक किसी होलीवुड एक्टर की तरह !ख़ास तौर पर छोटे बाल और सिक्स पेक एब्स काफी आकर्षक लग रहे हैं !यकीन न आ रहा हो तो इस फोटो पर नज़र डालिए ....
.... तो प्रिय श्यामू ... पुलिस ट्रेनिंग का मज़ा लो , अगली मुलाक़ात लखनऊ में जल्द होगी !
***** PANKAJ K. SINGH
मैं पिछले रविवार श्यामू से मिलने मुरादाबाद स्थित डॉ. भीम राव आंबेडकर पुलिस एकादमी गया ! बड़ा अच्छा अनुभव रहा ! एक रंग रूट के रूप में श्यामू यानि अपने पुलिस उपाधीक्षक श्याम कान्त काफी जम रहे थे !
.... यद्यपि उनके रूम का रख रखाव और ढांचा मुझे कुछ खास पसंद नहीं आया !
निश्चित रूप से मुरादाबाद स्थित डॉ. भीम राव आंबेडकर पुलिस एकादमी को अपने नए अधिकारीयों के रहने के लिए कुछ और बेहतर सुविधाएँ करनी चाहिए ! वैसे यह भी हो सकता है कि शायद पुलिस एकादमी का इसमें भी प्रशिक्षण का कोई खास तरीका छिपा हो !
....खैर श्यामू काफी मेहनत कर रहे हैं ...और उनका फिजिक काफी बेहतरीन लग रहा है ... ठीक किसी होलीवुड एक्टर की तरह !ख़ास तौर पर छोटे बाल और सिक्स पेक एब्स काफी आकर्षक लग रहे हैं !यकीन न आ रहा हो तो इस फोटो पर नज़र डालिए ....
.... तो प्रिय श्यामू ... पुलिस ट्रेनिंग का मज़ा लो , अगली मुलाक़ात लखनऊ में जल्द होगी !
***** PANKAJ K. SINGH
कौन कहता है ख़ुशी में है खलल- सी लड़की ......
वो जफ़र मीर ओ ग़ालिब की गजल- सी लड़की
चांदनी रात में इक ताजमहल-सी लड़की
जिन्दा रहने को ज़माने से लड़ेंगी कब तक
झील के पानी में शफ्फाक कँवल-सी लड़की
कोंख को बना डाला कब्र किसी औरत ने
कट गयी पकने से पहले ही फसल-सी लड़की
नर्म हाथो पे नसीहत के धरे अंगारे
चाँद छूने को गयी जब भी मचल-सी लड़की
बेटियां बहुत दुआओ से मिला करती है
कौन कहता है, ख़ुशी में है खलल-सी लड़की
चांदनी रात में इक ताजमहल-सी लड़की
जिन्दा रहने को ज़माने से लड़ेंगी कब तक
झील के पानी में शफ्फाक कँवल-सी लड़की
कोंख को बना डाला कब्र किसी औरत ने
कट गयी पकने से पहले ही फसल-सी लड़की
नर्म हाथो पे नसीहत के धरे अंगारे
चाँद छूने को गयी जब भी मचल-सी लड़की
बेटियां बहुत दुआओ से मिला करती है
कौन कहता है, ख़ुशी में है खलल-सी लड़की
अर्ज इतना है आज के माँ-बाप से "सचिन"
बोझ समझो न है अल्लाह के फजल-सी लड़की
बोझ समझो न है अल्लाह के फजल-सी लड़की
-सचिन सिंह
Tuesday, December 27, 2011
COMPREHENSIVE PERSONALITY TEST REPORT CARD 2011
VOLUME - 22
MRS. GEETA DEVI JI ..
@उनका ह्रदय बेहद नेक है.. और वे एक बे इंतहा स्नेही बहन हैं ! वे हमारे बचपन की एक बेहद खुबसूरत याद हैं !हम उनके प्रेम- स्नेह के सदैव ऋणी रहेंगे !
........पुष्पेन्द्र सिंह (जाने- माने गीतकार एवं एसोसियेट एडिटर CPTR-2011 )
@एक पत्नी के रूप में सिंह सदन में वे 'सर्वोच्च' स्थान पर हैं ! आज के युग में किसी भी महिला से इस ऊँचे स्तर की वफ़ा की उम्मीद करना ज्यादती होगी ! कठिन से कठिन दौर में वे पति के साथ सदैव साहस के साथ खड़ी मिली ,न एक आलोचना.. न एक शिकायत !
...... पंकज के .सिंह ( एडिटर,CPTR-2011,क्रिकेटर एवं फिल्म क्रिटिक )
गीता दी सिंह सदन की विविधता पूर्ण सोच और उतार चढाव भरे जीवन की एक बानगी हैं ! वे बचपन में जहां बेहद खुबसूरत और स्टायलिश साधना स्टाइल की लड़की थीं .... तो आज जिंदगी की कठोरता का हौसले से सामना करती एक भरे पूरे निजी परिवार की बहादुर स्वामिनी हैं !
तो आइये नज़र डालते हैं गीता दी के जिंदगी के सफ़र पर ....
COMPREHENSIVE PERSONALITY TEST REPORT CARD OF MRS. GEETA DEVI JI ....
MRS. GEETA DEVI JI ..
@उनका ह्रदय बेहद नेक है.. और वे एक बे इंतहा स्नेही बहन हैं ! वे हमारे बचपन की एक बेहद खुबसूरत याद हैं !हम उनके प्रेम- स्नेह के सदैव ऋणी रहेंगे !
........पुष्पेन्द्र सिंह (जाने- माने गीतकार एवं एसोसियेट एडिटर CPTR-2011 )
@एक पत्नी के रूप में सिंह सदन में वे 'सर्वोच्च' स्थान पर हैं ! आज के युग में किसी भी महिला से इस ऊँचे स्तर की वफ़ा की उम्मीद करना ज्यादती होगी ! कठिन से कठिन दौर में वे पति के साथ सदैव साहस के साथ खड़ी मिली ,न एक आलोचना.. न एक शिकायत !
...... पंकज के .सिंह ( एडिटर,CPTR-2011,क्रिकेटर एवं फिल्म क्रिटिक )
गीता दी सिंह सदन की विविधता पूर्ण सोच और उतार चढाव भरे जीवन की एक बानगी हैं ! वे बचपन में जहां बेहद खुबसूरत और स्टायलिश साधना स्टाइल की लड़की थीं .... तो आज जिंदगी की कठोरता का हौसले से सामना करती एक भरे पूरे निजी परिवार की बहादुर स्वामिनी हैं !
तो आइये नज़र डालते हैं गीता दी के जिंदगी के सफ़र पर ....
COMPREHENSIVE PERSONALITY TEST REPORT CARD OF MRS. GEETA DEVI JI ....
- 1. व्यक्तित्व ** 1.25
- 2. रिश्तों में मर्यादा एवं उत्तरदायित्व की भावना * * 1.50
- ३. जीवन मूल्यों के प्रति आग्रह * *1.50
- ४. भौतिक उपलब्धियां * ** 1.10
- ५. लोक जीवन एवं सार्वजनिक छवि * * 1.50
- ६. स्वास्थ्य एवं अनुशासन * * 1.10
- ७. जीवन में आध्यात्मिकता एवं चिंतन शीलता ***1.38
- ८ . सत्य का अनुश्रवण एवं सत्य का साथ देने की क्षमता * 1.55
- ९. जनहित एवं सेवा भावना * 1.50
- १०. आत्मविश्वास एवं प्रतिकूल परिस्थितियों से जूझने की क्षमता * * 1.63
- ११. निर्विकार एवं निर्दोषता * 2.00
- १२. जिज्ञासु एवं नित नया सीखने की ललक * * 1.60
- १३. रचनात्मकता * *1.75
- १४. वाक् निपुणता एवं भाषण शैली * * 1.55
- १५ .आत्म द्रष्टि एवं दूरद्रष्टि * 1.65
- १६. साहस एवं निर्भीकता * 1.55
- १७. सिंह सदन के गौरव को बढ़ाने में योगदान * 1.10
- १८. अन्य सदस्यों को प्रेरित करने की नेतृत्व क्षमता * 1.10
- १९. प्रगतिशील द्रष्टिकोण एवं निरंतर प्रगति की ललक * 1.10
- २०. निस्वार्थ एवं कपट रहित जीवन *1.50
- TOTAL SCORE IS .....२८.91
- STATUS REPORT-- गीता दी एक सीधी सादी साधारण स्त्री हैं !उनका जीवन संघर्षों और मुश्किलों में बीता है ! एक पत्नी के रूप में सिंह सदन में वे सर्वोच्च स्थान पर हैं ! आज के युग में किसी भी महिला से इस ऊँचे स्तर की वफ़ा की उम्मीद करना ज्यादती होगी ! भाग्य ने उनका बहुत कम साथ दिया है पर अपनी मान मर्यादा और सोच के स्तर को उन्होंने ऊँचा रखा है जिसके लिए वे प्रशंसा की पात्र हैं !
- CADRE --- विकासशील ,साहसी ,कर्मठ !
- NEGATIVE FACTOR-- उन्होंने प्रगति वादी रुख नहीं अपनाया !उनमे आज के युग के लिए आवश्यक सूझ -बूझ की कमी है ! वे थोड़ी और समझदारी का परिचय देती तो शायद उनका जीवन कुछ और बेहतर होता ! एक माँ के रूप में उनका प्रदर्शन चिंताजनक है !
- MODEL --- अहिल्या ,सावित्री !
- *****PRESENTED BY PANKAJ K. SINGH(EDITOR,CPTR-2011) & PUSHPENDRA SINGH (ASSOCIATE EDITOR, CPTR- 2011)
Monday, December 26, 2011
हमने ख़ामोशी को भी शोर बना रखा है.....
जब से इस दिल में कोई शख्स छिपा रखा है
धडकनों तुमने बहुत शोर मचा रखा है,
हर बुरे वक़्त में देती है दिलासे आकर
तेरी यादो ने बड़ा क़र्ज़ चढ़ा रखा है ,
इस अमावस को बिछाता भी वही है
जिसने रात के बाद सूरज उगा रखा है ,
तितलियों तुमको कहाँ फूल मयस्सर होंगे
सारा गुलशन तो मंदिर में चढ़ा रखा है,
आके चहरे से पढ़ न ले कही दिल की हालत
एहितिहातन ही हमने घर को सजा रखा है ,
हमसे तकदीर के नुस्खे नहीं समझे जाते
किसकी हसरत थी किसको अपना बना रखा है,
सिर्फ आवाज से चहरे नहीं बोला करते
हमने ख़ामोशी को भी शोर बना रखा है .....
-सचिन सिंह
धडकनों तुमने बहुत शोर मचा रखा है,
हर बुरे वक़्त में देती है दिलासे आकर
तेरी यादो ने बड़ा क़र्ज़ चढ़ा रखा है ,
इस अमावस को बिछाता भी वही है
जिसने रात के बाद सूरज उगा रखा है ,
तितलियों तुमको कहाँ फूल मयस्सर होंगे
सारा गुलशन तो मंदिर में चढ़ा रखा है,
आके चहरे से पढ़ न ले कही दिल की हालत
एहितिहातन ही हमने घर को सजा रखा है ,
हमसे तकदीर के नुस्खे नहीं समझे जाते
किसकी हसरत थी किसको अपना बना रखा है,
सिर्फ आवाज से चहरे नहीं बोला करते
हमने ख़ामोशी को भी शोर बना रखा है .....
-सचिन सिंह
Friday, December 23, 2011
COMPREHENSIVE PERSONALITY TEST REPORT CARD 2011
VOLUME --21
MRS. USHA DEVI JI...
वे एक आदर्श अर्धांगिनी हैं ... और घर परिवार का बढ़िया संचालन करने वाली एक हुनरमंद सुघड़ स्त्री भी हैं ... मानो इतनी खूबियाँ भी कम पड़ रहीं थी... सो वे एक कर्मठ कर्तव्यनिष्ठ काम काजी महिला भी बन गयीं ! उन्होंने ही ''सिंह सदन'' परिवार की महिलाओं को शिक्षा और रोज़गार की ''नयी रौशनी'' से परिचित कराया !
...... पंकज के .सिंह ( एडिटर,CPTR-2011,क्रिकेटर एवं फिल्म क्रिटिक )
उषा दी एक बेहद सह्रदय... एवं ममत्व से समृद्ध स्त्री हैं ! वे हम सभी भाइयों को बहुत प्रेम करती हैं ...हमारा बड़ा ख्याल रखती हैं ! हमारी खुशियों और सफलताओं के लिए वे सदैव दुआ करती हैं !
........पुष्पेन्द्र सिंह (जाने- माने गीतकार एवं एसोसियेट एडिटर CPTR-2011 )
वे वाकई शानदार हैं ! उन्होंने एक स्त्री के रूप में कई भूमिकाओं को जिया है .... और हर भूमिका के साथ न्याय किया है ! वे जहाँ एक बेहतरीन माँ हैं वहीँ एक संवेदन शील बहन भी हैं ...
----श्री पवन कुमार ( प्रख्यात प्रशासक, चिन्तक, लेखक एवं शायर )
वे ठीक अपने नाम की तरह हैं .... वे आशा और विश्वास की प्रतीक हैं .... '' सिंह सदन '' में '' नवोदय '' की किरण वे ही लेकर आयीं .... वे और कोई नहीं ..... हमारी प्रिय बड़ी बहन ... श्रीमती उषा जी हैं !
....वे जहां अम्मा की तरह प्रखर उर्जा वान एवं स्म्रतिवान हैं.... वहीँ माताश्री की तरह कठोर एवं जागरूक माँ हैं! वे जिया की तरह निर्विकार, निस्वार्थ एवं निर्दोष हैं ..वहीँ भाभी की तरह मेधावी एवं उपयुक्त लोक व्यवहार की समझ रखने वाली हैं !
.... हमारा दावा है की आपने गुणों का ऐसा दुर्लभ संगम (Deadly combination) शायद ही अन्यंत्र कहीं देखा हो... तो आइये खड़े होकर भरपूर सम्मान देते हुए स्वागत करते हैं one & only उषा दी का .....
COMPREHENSIVE PERSONALITY TEST REPORT CARD OF MRS. USHA DEVI JI ....
MRS. USHA DEVI JI...
वे एक आदर्श अर्धांगिनी हैं ... और घर परिवार का बढ़िया संचालन करने वाली एक हुनरमंद सुघड़ स्त्री भी हैं ... मानो इतनी खूबियाँ भी कम पड़ रहीं थी... सो वे एक कर्मठ कर्तव्यनिष्ठ काम काजी महिला भी बन गयीं ! उन्होंने ही ''सिंह सदन'' परिवार की महिलाओं को शिक्षा और रोज़गार की ''नयी रौशनी'' से परिचित कराया !
...... पंकज के .सिंह ( एडिटर,CPTR-2011,क्रिकेटर एवं फिल्म क्रिटिक )
उषा दी एक बेहद सह्रदय... एवं ममत्व से समृद्ध स्त्री हैं ! वे हम सभी भाइयों को बहुत प्रेम करती हैं ...हमारा बड़ा ख्याल रखती हैं ! हमारी खुशियों और सफलताओं के लिए वे सदैव दुआ करती हैं !
........पुष्पेन्द्र सिंह (जाने- माने गीतकार एवं एसोसियेट एडिटर CPTR-2011 )
वे वाकई शानदार हैं ! उन्होंने एक स्त्री के रूप में कई भूमिकाओं को जिया है .... और हर भूमिका के साथ न्याय किया है ! वे जहाँ एक बेहतरीन माँ हैं वहीँ एक संवेदन शील बहन भी हैं ...
----श्री पवन कुमार ( प्रख्यात प्रशासक, चिन्तक, लेखक एवं शायर )
वे ठीक अपने नाम की तरह हैं .... वे आशा और विश्वास की प्रतीक हैं .... '' सिंह सदन '' में '' नवोदय '' की किरण वे ही लेकर आयीं .... वे और कोई नहीं ..... हमारी प्रिय बड़ी बहन ... श्रीमती उषा जी हैं !
----ह्रदेश के सिंह (जाने माने लेखक, पत्रकार और संपादक )
..वास्तव में उषा दी में एक आदर्श स्त्री होने के लिए आवश्यक सभी गुण विद्यमान हैं !वे अम्मा श्री, जियाश्री, माता श्री एवं भाभी श्री के बेहतरीन गुणों का मिश्रण हैं !
....वे जहां अम्मा की तरह प्रखर उर्जा वान एवं स्म्रतिवान हैं.... वहीँ माताश्री की तरह कठोर एवं जागरूक माँ हैं! वे जिया की तरह निर्विकार, निस्वार्थ एवं निर्दोष हैं ..वहीँ भाभी की तरह मेधावी एवं उपयुक्त लोक व्यवहार की समझ रखने वाली हैं !
.... हमारा दावा है की आपने गुणों का ऐसा दुर्लभ संगम (Deadly combination) शायद ही अन्यंत्र कहीं देखा हो... तो आइये खड़े होकर भरपूर सम्मान देते हुए स्वागत करते हैं one & only उषा दी का .....
COMPREHENSIVE PERSONALITY TEST REPORT CARD OF MRS. USHA DEVI JI ....
- 1. व्यक्तित्व ** 2.50
- 2. रिश्तों में मर्यादा एवं उत्तरदायित्व की भावना * * 3.10
- ३. जीवन मूल्यों के प्रति आग्रह * * 3.00
- ४. भौतिक उपलब्धियां * ** 2.75
- ५. लोक जीवन एवं सार्वजनिक छवि * * 3.10
- ६. स्वास्थ्य एवं अनुशासन * * 2.75
- ७. जीवन में आध्यात्मिकता एवं चिंतन शीलता ***2.38
- ८ . सत्य का अनुश्रवण एवं सत्य का साथ देने की क्षमता * 2.55
- ९. जनहित एवं सेवा भावना * 2.50
- १०. आत्मविश्वास एवं प्रतिकूल परिस्थितियों से जूझने की क्षमता * * 2.63
- ११. निर्विकार एवं निर्दोषता * 4.00
- १२. जिज्ञासु एवं नित नया सीखने की ललक * * 2.60
- १३. रचनात्मकता * *2.75
- १४. वाक् निपुणता एवं भाषण शैली * * 2.55
- १५ .आत्म द्रष्टि एवं दूरद्रष्टि * 2.65
- १६. साहस एवं निर्भीकता * 2.55
- १७. सिंह सदन के गौरव को बढ़ाने में योगदान * 2.70
- १८. अन्य सदस्यों को प्रेरित करने की नेतृत्व क्षमता * 2.75
- १९. प्रगतिशील द्रष्टिकोण एवं निरंतर प्रगति की ललक * 2.60
- २०. निस्वार्थ एवं कपट रहित जीवन *4.00
- TOTAL SCORE IS ..... 56.41
- STATUS REPORT-- हमारा मानना है की उषा दी सिंह सदन के लिए एक नायाब नगीना हैं !स्त्री के जितने भी मुमकिन रूप हैं ..वे हर रूप में बेजोड़ हैं, सफल हैं ! वे हम सभी के लिए प्रेरणा स्रोत हैं !
- CADRE --- कर्मयोगी , मेधावी ,पूर्ण दोषरहित !
- NEGATIVE FACTOR-- मैं तो उनमे कोई दोष नहीं देखता... वे हर द्रष्टि से सम्माननीय ही हैं !
- MODEL --- सीता,एनी वेसेन्ट, सिस्टर निवेदिता !
- *****PRESENTED BY PANKAJ K. SINGH(EDITOR,CPTR-2011) & PUSHPENDRA SINGH (ASSOCIATE EDITOR, CPTR- 2011)
Thursday, December 22, 2011
सम्पादकीय
CPTR- 2011
सिंह सदन की महिलाओं का जलवा ...
सिंह सदन की महिलाओं ने जबरदस्त प्रदर्शन कर पुनः झंडा गाड़ दिया है ! हर मोर्चे पर अपनी श्रेष्ठता सिद्ध कर दी है ! हर मामले में पुरुषों से इक्कीस ही नज़र आ रही हैं सिंह सदन की महिलाऐं !
.....कम से कम CPTR- 2011 की अब तक आयी १९ व्यक्तित्व विश्लेषण रिपोर्ट्स तो यही साबित करती दिख रही हैं !जिन क्षेत्रों (CATAGORIES) में सिंह सदन के पुरुषों ने बगलें झांकी थी... वहां सिंह सदन की महिलाओं ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है , मसलन जीवन मूल्यों के प्रति आग्रह ,निर्विकार एवं निर्दोषता , निस्वार्थ एवं कपट रहित जीवन जैसी बेहद मुश्किल कैटेगरी में महिलाओं का प्रदर्शन काबिले तारीफ़ है !
वास्तव में ये बेहद कठोर कैटेगरी हैं... आपकी पूरी जिंदगी का सार, दर्शन, सोच और आचरण ये कैटेगरी पेश कर देती हैं ! वैसे भी इन कैटेगरी में महिलाओं का प्रदर्शन पुरुषों से बेहतर होने की पूर्ण आशा थी क्योंकि आम तौर पर कई जैविक सामजिक व्यवस्थागत कारणों से इन क्षेत्रों (CATAGORIES) में पुरुषों का प्रदर्शन महिलाओं के प्रदर्शन की तुलना में कम रहना ही था !
.... वैसे भी हमारा मकसद मुकाबला पेश करने का नहीं है ये एक शोध अध्यन के निष्कर्ष मात्र हैं जिनसे हम सिंह सदन की दशा एवं दिशा समझने का यत्न मात्र कर रहे हैं !
शोध अध्यन CPTR- 2011 के बड़े निष्कर्ष-
1.कई बड़े नामों के अंक अपेक्षाकृत कम आये हैं
2.जिया ने अब तक की सूची में प्रथम रैंक हासिल की है तो इसकी वजह उनके द्वारा दो सबसे मुश्किल कैटेगरी निर्विकार एवं निर्दोषता निस्वार्थ एवं कपट रहित जीवन में आश्चर्य जनक एवं जबरदस्त प्रदर्शन है!
३.... सभी सहमत होंगे कि इन बेहद मुश्किल कैटेगरी में जिया ही ये (पुरे ५ अंक ) हासिल करने की क्षमता रखती हैं !
४.इस सम्पूर्ण विश्व की कुल आबादी लगभग ५ अरब में चंद सौ व्यक्ति ही होंगे.. जो इस मुश्किल कैटेगरी में ५ अंक लाने की सामर्थ्य और योग्यता रखते हैं ! इन सभी को वेटिकन सिटी को संत की उपाधि दे देनी चाहिए ! सिंह सदन गौरवान्वित है कि जिया ने हमें इन विरली विभूतियों में जगह दे दी है !
CPTR 2011 RANKING SO FAR ---
CPTR 2011 RANKING (MEN) ---
* CPTR- २०११ में अब तक के प्रदर्शन के आधार पर सिंह सदन की महिलाओं की औसत जहां ४१.४२ रही है ...वहीँ सिंह सदन के पुरुषों का औसत उससे काफी कम २9.९६ रहा है !
*****PRESENTED BY PANKAJ K. SINGH(EDITOR,CPTR-2011)
सिंह सदन की महिलाओं का जलवा ...
सिंह सदन की महिलाओं ने जबरदस्त प्रदर्शन कर पुनः झंडा गाड़ दिया है ! हर मोर्चे पर अपनी श्रेष्ठता सिद्ध कर दी है ! हर मामले में पुरुषों से इक्कीस ही नज़र आ रही हैं सिंह सदन की महिलाऐं !
.....कम से कम CPTR- 2011 की अब तक आयी १९ व्यक्तित्व विश्लेषण रिपोर्ट्स तो यही साबित करती दिख रही हैं !जिन क्षेत्रों (CATAGORIES) में सिंह सदन के पुरुषों ने बगलें झांकी थी... वहां सिंह सदन की महिलाओं ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है , मसलन जीवन मूल्यों के प्रति आग्रह ,निर्विकार एवं निर्दोषता , निस्वार्थ एवं कपट रहित जीवन जैसी बेहद मुश्किल कैटेगरी में महिलाओं का प्रदर्शन काबिले तारीफ़ है !
वास्तव में ये बेहद कठोर कैटेगरी हैं... आपकी पूरी जिंदगी का सार, दर्शन, सोच और आचरण ये कैटेगरी पेश कर देती हैं ! वैसे भी इन कैटेगरी में महिलाओं का प्रदर्शन पुरुषों से बेहतर होने की पूर्ण आशा थी क्योंकि आम तौर पर कई जैविक सामजिक व्यवस्थागत कारणों से इन क्षेत्रों (CATAGORIES) में पुरुषों का प्रदर्शन महिलाओं के प्रदर्शन की तुलना में कम रहना ही था !
.... वैसे भी हमारा मकसद मुकाबला पेश करने का नहीं है ये एक शोध अध्यन के निष्कर्ष मात्र हैं जिनसे हम सिंह सदन की दशा एवं दिशा समझने का यत्न मात्र कर रहे हैं !
शोध अध्यन CPTR- 2011 के बड़े निष्कर्ष-
1.कई बड़े नामों के अंक अपेक्षाकृत कम आये हैं
2.जिया ने अब तक की सूची में प्रथम रैंक हासिल की है तो इसकी वजह उनके द्वारा दो सबसे मुश्किल कैटेगरी निर्विकार एवं निर्दोषता निस्वार्थ एवं कपट रहित जीवन में आश्चर्य जनक एवं जबरदस्त प्रदर्शन है!
३.... सभी सहमत होंगे कि इन बेहद मुश्किल कैटेगरी में जिया ही ये (पुरे ५ अंक ) हासिल करने की क्षमता रखती हैं !
४.इस सम्पूर्ण विश्व की कुल आबादी लगभग ५ अरब में चंद सौ व्यक्ति ही होंगे.. जो इस मुश्किल कैटेगरी में ५ अंक लाने की सामर्थ्य और योग्यता रखते हैं ! इन सभी को वेटिकन सिटी को संत की उपाधि दे देनी चाहिए ! सिंह सदन गौरवान्वित है कि जिया ने हमें इन विरली विभूतियों में जगह दे दी है !
CPTR 2011 RANKING SO FAR ---
CPTR 2011 RANKING (MEN) ---
- RANK PERSONALITY SCORE
- 1 SRI KRISHNA ''BADE'' 40.75
- 2 SRI BALAK RAM 35.88
- 3 SRI TARA CHAND 34.29
- 4 SRI RAKESH CHAND 33.75
- 5 SRI D. P. SINGH 30.50
- 6 SRI HARI KRISHNA 30.00
- 7 SRI MAHESH CHANDRA 28.25
- 8 SRI VIMLESH KUMAR 28.25
- 9 SRI SUGHAR SINGH 27.28
10 SRI SANTOSH KUMAR 27.०२ - 11 SRI DINESH CHANDRA 26.95
- 12 SRI SUBHASH CHANDRA 24.03
- 13 SRI GYAN SINGH 21.76
CPTR 2011 RANKING (WOMEN)
- RANK PERSONALITY SCORE
- 1 JIYA 47.25
- 2 SMT. SHEELA DEVI 43.90
- 3 AMMA JI aka SMT. USHA KIRAN JI 43.04
- 4 SMT. KAMLA DEVI 31.50
* CPTR- २०११ में अब तक के प्रदर्शन के आधार पर सिंह सदन की महिलाओं की औसत जहां ४१.४२ रही है ...वहीँ सिंह सदन के पुरुषों का औसत उससे काफी कम २9.९६ रहा है !
*****PRESENTED BY PANKAJ K. SINGH(EDITOR,CPTR-2011)
Wednesday, December 21, 2011
COMPREHENSIVE PERSONALITY TEST REPORT CARD 2011
VOLUME --१९
SMT.KAMLA DEVI ( CHHOTI MAMI )
*आज तक मैंने उन्हें कभी खाली बैठे नहीं देखा कर्मठता और उद्यमशीलता की मानो वे साक्षात प्रतिक हैं !
...... पंकज के .सिंह ( एडिटर,CPTR-2011,क्रिकेटर एवं फिल्म क्रिटिक )
हर समय मुस्कराता चेहरा , हर काम के लिए तत्पर और आलस से कासों दूर जी हाँ ऐसी हैं हमारी छोटी मामी श्रीमती कमला देवी जी!
सिंह सदन की सभी कर्मठ परिश्रमी और गुणवान महिलाओं की तरह वे भी गुणों और मेधा से युक्त हैं ! उनका सम्पूर्ण जीवन घर परिवार के लिए समर्पण की जीती जागती मिसाल है !
तो लीजिये ..आज हमारे सामने पेश हो रही हैं ..हमारी छोटी मामी श्रीमती कमला देवी जी !
COMPREHENSIVE PERSONALITY TEST REPORT CARD OF MRS. KAMLA DEVI JI ....
SMT.KAMLA DEVI ( CHHOTI MAMI )
*आज तक मैंने उन्हें कभी खाली बैठे नहीं देखा कर्मठता और उद्यमशीलता की मानो वे साक्षात प्रतिक हैं !
...... पंकज के .सिंह ( एडिटर,CPTR-2011,क्रिकेटर एवं फिल्म क्रिटिक )
हर समय मुस्कराता चेहरा , हर काम के लिए तत्पर और आलस से कासों दूर जी हाँ ऐसी हैं हमारी छोटी मामी श्रीमती कमला देवी जी!
सिंह सदन की सभी कर्मठ परिश्रमी और गुणवान महिलाओं की तरह वे भी गुणों और मेधा से युक्त हैं ! उनका सम्पूर्ण जीवन घर परिवार के लिए समर्पण की जीती जागती मिसाल है !
तो लीजिये ..आज हमारे सामने पेश हो रही हैं ..हमारी छोटी मामी श्रीमती कमला देवी जी !
COMPREHENSIVE PERSONALITY TEST REPORT CARD OF MRS. KAMLA DEVI JI ....
- 1. व्यक्तित्व ** 1.75
- 2. रिश्तों में मर्यादा एवं उत्तरदायित्व की भावना * * 1.5
- ३. जीवन मूल्यों के प्रति आग्रह * * 1.5
- ४. भौतिक उपलब्धियां * ** 1.5
- ५. लोक जीवन एवं सार्वजनिक छवि * * 1.5
- ६. स्वास्थ्य एवं अनुशासन * * 2.25
- ७. जीवन में आध्यात्मिकता एवं चिंतन शीलता ***1.5
- ८ . सत्य का अनुश्रवण एवं सत्य का साथ देने की क्षमता * 1
- ९. जनहित एवं सेवा भावना * 2
- १०. आत्मविश्वास एवं प्रतिकूल परिस्थितियों से जूझने की क्षमता * * 1.5
- ११. निर्विकार एवं निर्दोषता * 1.25
- १२. जिज्ञासु एवं नित नया सीखने की ललक * * 2
- १३. रचनात्मकता * *2.25
- १४. वाक् निपुणता एवं भाषण शैली * * 1.5
- १५ .आत्म द्रष्टि एवं दूरद्रष्टि * 1.25
- १६. साहस एवं निर्भीकता * 1.25
- १७. सिंह सदन के गौरव को बढ़ाने में योगदान * 1.5
- १८. अन्य सदस्यों को प्रेरित करने की नेतृत्व क्षमता * 1.5
- १९. प्रगतिशील द्रष्टिकोण एवं निरंतर प्रगति की ललक * 1.75
- २०. निस्वार्थ एवं कपट रहित जीवन *1.25
- TOTAL SCORE IS ..... 31.50
STATUS REPORT--वे एक कर्मठ महिला हैं !वैसे भी सिंह सदन की सभी महिलाएं परिश्रमी और गुणवान हैं ...जिससे सभी पर कुछ बेहतर करने का दबाव बना रहता है ! एक महिला के रूप में उन्होंने अपने घर- परिवार का काफी बेहतर ढंग से संचालन किया है !निसंदेह वे एक कुशल गृहणी हैं !
CADRE --- कर्मयोगी
NEGATIVE FACTOR--- उनके सन्दर्भ में आत्मकेंद्रित होने और निजी हितों को अधिक वरीयता देने की शिकायतें हैं !बेहतर होता संतानों की उन्होंने कड़ाई से और अच्छी नैतिक शिक्षा देते हुए कठोर परवरिश की होती! वाचाल होना भी उनकी कमजोरी है !
MODEL --- MAADRI
*****PRESENTED BY PANKAJ K. SINGH(EDITOR,CPTR-2011) & PUSHPENDRA SINGH (ASSOCIATE EDITOR, CPTR- 2011)
Subscribe to:
Posts (Atom)