"........मैं ईंट गारे वाले घर का तलबगार नहीं,
तू मेरे नाम मुहब्बत का एक घर कर दे !.................."
कन्हैया लाल नंदन ने यह शेर जिस भी परिस्थिति में लिखा हो....मगर "सिंह सदन" के लिए यह मुकम्मल शेर है. रिश्ते सिर्फ संबोधन के लिए ही नहीं होते.....वे दरअसल जीने के लिए होते है......हर आदमी कभी किसी देहलीज़ पर भाई है तो किसी दर पर पति....हर औरत कहीं बहन है तो कहीं माँ......इन्ही रिश्तों में रची बसी कायनात को एक छत के अन्दर जिए जाने की कवायद ही है घर......."सिंह सदन" भी इसी कवायद का एक हिस्सा है........."सिंह सदन " से जुड़े हर एक शख्स और हर एक गतिविधि से परिचय करने के लिए ही ब्लॉग का सहारा लिया गया है ताकि जो भी लिखा जाए वो दिल से लिखा जाये.....और दिल से ही पढ़ा भी जाए.......!
हैदराबाद के NIRD में आयोजित एक सेमीनार में LWE Districts के जिला अधिकारियों के साथ एक कार्यशाला. इस कार्यशाला में इन जनपदों के विकास के बारे में गहन विचार विमर्शहुआ.
2 comments:
Wah bhaiya
ati sundar photo
aur usme bhi aap.... subhan allah
haidrabad seminar ki koti koti badhaiyan
pranam swikaren
it was a very imp meeting . v want to know what kind of debate & discussion taken place there ..
Post a Comment