विश्व व्यापार संगठन में खाद्य सुरक्षा विधेयक
हाल ही में ६ दिस 2013 को इंडोनेसीया में विस्व व्यापार संगठन की मंत्री स्तरीय बैठक विकासशील तथा विकसित देशों के बीच कुछ अहम् फैसलों के बीच संपन्न हुई ,बैठक के कुछ पहलूओं से जाहिर होता है की हम एक बार फिर पूंजी राष्ट्रों की कूटनीतिक चालों के सामने झुक गए है इस मंत्री स्तरीय सम्मेल्लन में एक तरफ जहाँ भारत ने अपने हितों को ध्यान में रखते हुए कृषि सब्सिडी जारी रखने की बात की, वहीं विकसित राष्ट्रों ने इस सब्सिडी का पुरजोर विरोध किया,और साथ ही वे भारत पर यह समझौता करने के लिए दबाव बना रहे है,कारण है कि इसके पहले की विश्व व्यापार संगठन की मंत्री स्तरीय बैठकें बिना किसी समझौते के संपन्न होती रही है,यदि यह बैठक भी बिना किसी फैसले के संपन्न होती है तो, वैस्विक कारोबार में बर्चस्व रखने वाले इस मंच के अस्तित्व पर प्रस्नचिन्ह लगना संभव है
ज्ञातव्य हो कि 1995 में अमेरिका का व्यापार घाटा 16 अरव डॉलर था. वहीं 2013 में बढ़कर 730 अरब डॉलर हो गया है ,कारण है कि चीन एवं अन्य देशों ने वैश्विक व्यापार में अपनी भूमिका को सुनिश्चित किया हैं. अतः इससे साफ़ जाहिर है कि विकासशील देशों के बाजारों में पहुंच बनाकर अमेरिका अपने व्यापार घाटे को संतुलित करने का प्रयास कर रहा है ,
इसके अलावा एक तथ्य यह और है कि अमेरिकी जनता भारत की एक चौथाई है , और वह 45 खरब रूपए खर्च कर अतिरिक्त पोषण सहायता कार्यक्रम चलाकर 470 करोड़ लोगो पर प्रति 96,280 रूपए व्यय कर 240 किलो अनाज मुहैया कराता है, वहीं भारत 77 फीसदी लोगों को 30 रूपए प्रतिदिन खर्च करने वालों को सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत 47 करोड़ लोगो पर 1620 रूपए व्यय कर सालाना 58 किलो सस्ता अनाज मुहैया कराती हैं, जिससे विकसित देशो को दिक्कत होना स्वाभाविक है
,ध्यातव्य हो कि अमेरिका कृषि पर सब्सिडी 1995 में 34 अरब रूपए थी , वहीं अब बढ़कर 79 अरब रूपए हो गई है ,अतः सभी देश मिलकर 244 खरब रूपए की सब्सिडी दे रहे है ,अतः वे चाहते है कि विकासशील रास्ट्र अपने नागरिकों को सब्सिडी के माध्यम से मदद ना करें , ताकि विकसित देशों के उत्पादों को विकाशशील देशों में माकूल वातावरण मिलता रहे और उनके बाजारों पर कब्ज़ा बना रहे,
परिणामतः वार्ता के अंत में भारत का पक्ष था, कि हम कृषि उत्पादों में सब्सिडी ज़ारी रखेंगे, जबकि wto का कहना था, कि वर्तमान में आप सब्सिडी जारी रखेगे। अतः इससे साफ़ जाहिर है कि भविस्य में कृषि सब्सिडी ख़त्म होने कि सम्भावनाओं को नकारा नहीं जा सकता ,!
******* ***** DILIP KUMAR
4 comments:
aapne jo lekh lika hai wo pure world me sabse sundar hai meri to khub hansi udaai gayi thi par tera lekh to bilkul bekaar hai naaspeete .
mahrishi lambdeeng
kamaal ka likha .par nakal ka maara
sachin
is hisaab se upsc ka answer bhi kisi ka mara hua mana jaega, kyoki uske fact bi yojna, kurkshetra, darpan, any kitabon se liye gae hote hai, me to aage bhi aise hii marta rahunga,
haa lekin comment kam aae hai,
मौिलकता का आभाव है
Post a Comment