Total Pageviews

Monday, August 19, 2013


प्यारे मामा श्री हरी कृष्ण जी की याद में 
                                         
                                          ये जीवन कुछ अजीब सा है। 


ये जीवन कुछ अजीब सा है।
 थोडा सा ज्ञान  सिखाता है और ढेर सारा रह जाता है ,
थोडा सा ही वक्त अपनों को दे पाते  हैं और ढेर सारा वक्त ये रोजी- रोटी ले जाती है ,
झगड़ों और क्लेश में पूरा जीवन हम गवां देते हैं और रोते तब हैं जब पूरा इंसान ही हमसे दूर चला जाता है ,
अंधी राह पर दौड़ते जाते हैं और पलट कर देखते हैं तो मुट्ठी में रेत भर  तक शेष  नहीं रह जाती है,
जिन चीज़ों के लिए दीवानों की तरह पागल रहते हैं एक झटके में वो हमसे दूर हो जाती हैं...  उनके होने न होने के कोई मायने तक नहीं रह जाते हैं !
एक ही पल में सब मंज़र बदल जाता है लेकिन उस पल की आहट  पूरी जिंदगी सुनाई नहीं देती !
हर बार वही गलतियाँ ,  हर बार वही अफ़सोस  पर कुछ नहीं बदलता कुछ् नहीं सुधरता !
हर अपने को गंवाने के साथ हम अपने शरीर  का एक - एक अंग गंवाते चलते हैं,,
आओ इसे कुछ् रोकें  कुछ सुधारें जो बचे हैं उनके साथ कुछ् यादगार पल बिता ले 
गुजर रहा हर पल लौट के न आएगा . जाने वाला वो "अपना " फिर बुलाने पर भी लौट के न आएगा !

**** PANKAJ K. SINGH

4 comments:

Anonymous said...

Great post in the memory of great and visionary human being...

Baba, whenever I meet you, you always encouraged me and taught me how to live a life for others with purpose..

Missing you...

Sachin singh

Pawan Kumar said...

Rightly said PANKAJ..... He will never turn from where he has settled. His thoughts and visions are with us. His memories will always cheris us. We r lucky enough that we passed our time in his guardianship. A golden chapter is closed......!!!!!

Anonymous said...

Really Baba i miss u very much....

Anonymous said...

loss of loved ones is always very painful....at such times we find words are not adequate enough to express the sorrow experienced....I am really sorry to learn about the great loss to the family.....kindly accept my condolences. May mamaji RIP....
take care